Hearing in second appeal filed against A.C.P. Phoolpur will proceed on 25th Oct. 2024


Prayer- Public information officer provided misleading information after the first appeal made by the appellant which is mockery of the provisions of right to information act 2005.

Short submissions of the appellant are as follows.

Most respected sir following 6-point information have been sought by the appellant from the public information officer.

1- Public information officer must provide the information concerning circular, office memo government orders exchanged with the commissioner of police prayagraj regarding to curb the growing criminal activities in this class one district because of the dereliction of duty of the police personnel. 

2- Please provide the action taken by the commissioner of police Prayagraj in the case of steep hike in the cases of theft concerning bikes under the jurisdiction of police station Mauaima district Prayagraj which is quite obvious from the attached document to the online RTI application.

3-People say that In incidents of bike theft, the police do not register a case in the first place. If anyhow the case is registered on the instructions of senior rank authorities, then in the name of investigation, it is put into a cold bag.

Right to reason is an indispensable part of a sound administrative system, so provide the reason for the procrastination of the police in registering the first information report in cases of bike theft.

4- Please provide the case detail if any worked out by the Mauaima police concerning the theft of motorcycles/bikes in the last 6 months.

5- Please provide the punitive action taken by the commissioner of police on the rise of the theft of motorcycles/bikes against the police personnel to fix accountability.

6- Please provide the communications exchanged by the commissioner of police Prayagraj with the station house officer of police station Mauaima or circle officer Phoolpur concerning the steep hike in theft cases of bikes. 

Information sought by the appellant from the public information officer provided by public information officer through his subordinate as follows.

श्रीमान जन सूचना अधिकारी/ सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराजमहोदयसादर अवगत कराना है कि आवेदक योगी एम० पी० सिंह निवासी मोहल्ला सुरेकापुरम जबलपुर रोड संगमोहाल मिर्जापुर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र की जाँच की गई तो ज्ञात हुआ कि आवेदक योगी एम०पी० सिंह उपरोक्त द्वारा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज के क्षेत्र में पिछले कुछ माह से चोरी गई मोटर साइ‌किलों के बारे में जनसूचना अधिकार की धारा -6(3) के अन्तर्गत माँग की गई है जिसके सम्बंध में अवगत करता है। कि विगत कुछ माह से मोटरसाइकिल चोरी के कुछ मुकदमें थाना हाजा पर पंजीकृत हुए है। जिनके अनावरण हेतु पवारसी सुरागरसी की कार्यवाही चल रही है। जिनमें से कुछ मुकदमों का सफल अनावरण किया जा चुका है। शेष के अनावरण हेतु सम्भव प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमों का  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित है।

[पत्र-सं- SSPPY/R/2024/80004]

Sharad Singh  26-2-24 (शरद सिंह) थाना-मऊआइमा, कमिश्नरेट, प्रयागराज

Sir Submitted राघवेंद्र सिंह 27-2-24 मऊआइमा कमिश्नरेट, प्रयागराज    


Most respected sir, where is the 6-pint information of the appellant provided by the public information officer?

 उत्तर प्रदेश सूचना आयोग 7/7/ए, RTI भवन, विभूती खंड गोमती नगर लखनऊ

नोटिस संख्या: 202408S10N100081

नोटिस प्रारूप - १

दिनांक : 16/08/2024

केस संख्या: S10/A/0516/2024

पंजीकृत संख्या: A-20240401718

योगी एमपी सिंह

पिता/पति का नाम: राजेंद्र प्रताप सिंह पत्ता- सुरेकापुरम कॉलोनी जबलपुर रोड मिर्जापुर सिटी

जनपद-मिर्जापुर

पिनकोड-231001

मोबाइल नंबर 7379105911

इ.यू संख्या : EU488027885IN

विपक्षी

(1)-जन सूचना अधिकारी

नाम : ACP Phoolpur, पत्ता: Public Information Officer Office - POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ, पिन कोड :

बनाम 212402

मोबाइल नंबर-:9454401281

इ.यू संख्या : EU488027899IN

(2)-प्रथम अपीलिय अधिकारी

मोबाइल नंबर: 9454401015

इ.यू संख्या : EUIN

सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि: 25/10/2024

सेचा मे.

समय: 10:30:AM

जन सूचना अधिकारी/ प्रथम अपीलिय अधिकारी

कार्यालय: पुलिस आयुक्त प्रयागराज

चूँकि उपर्युक्त योगी एमपी सिंह द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के तहत द्वितीय अपील दिनांक 22/04/2024 को प्रस्तुत की गई है, और उसे इस आयोग में पंजीकृत कर लिया गया है तथा उस पर अयेतर

सुनवाई दिनांक 25/10/2024 को समय 10:30 बजे की जाएगी।

अतएव उपर्युक्त पंजीकरण संख्या: A-20240401718 की एक प्रति संलग्न करते हुए आपसे अपेक्षा की जाती है

कि आप अपना लिखित कथन (ईमेल-hearingcourts10.upic@up.gov.in अथवा विभागीय पोर्टल-

https://upsic.up.gov.in/) पर स्कैन करते हुए पी०डी०एफ० के फॉरमेट में मा० राज्य सूचना आयुक्त, सुनवाई

कक्ष संख्या एस-10 के समक्ष सुनवाई के लिये निर्धारित दिनांक से दो दिन पूर्व प्रेषित करें। आपसे अपेक्षा की जाती

है कि कोई भी पत्र आयोग के समक्ष मैतिक रूप से न प्रेषित करें। अयेतर आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप

उपयुक्त लिखित कथन की एक प्रति अपीलकर्ता को ईमेल के माध्यम से और यदि ईमेल सम्भव न हो तो

अपीलकर्ता को व्हाट्सप/भैतिक प्रतिलिपि के रूप में प्रेषित करते हुए आयोग के समक्ष नियत दिनांक में स्वयं या

प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।

कृते पीठासीन अधिकारी

डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित Sonu Kumar

Sen#7824A1A901

सुनवाई कक्ष. एस-10

उत्तर प्रदेश सूचना आयोग

संल्गन: (1)-अधिनियम के तहत अपील दिनांक 04/02/2024 की प्रति । (2)-अधिनियम की धारा (6) (1) के तहत प्रस्तुत मूल आवेदन दिनांक 02/01/2024 ।

प्रतिलिपि :-

अपीलकर्ता को इस आशय से प्रेषित कि वह उपर्युक्त नियत तिथि पर स्वंम अथवा अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होना चाहे। अपीलकर्ता से यह भी अपेक्षा है की यदि विपक्षी द्वारा उन्हें लिखित कथन उपलब्ध कराया गया है, यदि उस लिखित कथन पर यदि कोई आपत्ति हो तो नियत दिनांक तक आयोग को प्रस्तुत करे।

नोट : इस द्वितीय अपील अद्यावधिक स्थिति आयोग की वेबसाइट www.upsic.up.gov.in पर उपलबध है जिसे केस की पंजीकरण संख्या का प्रयोग करके देखा जा सकता है।

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post