कार्यालय
पुलिस
अधीक्षक
मीरजापुर।
पत्र संख्या-सीओएल-ज०सू0अ0-23/2024 सेवा में, ONLINE
दिनांक-मार्च, 15 2024
आवेदक साधना तिवारी पत्नी ओमकार नाथ निवासी सुरेखापुरम कालोनी रीवा रोड पो० संगमोहाल को० कटरा मीरजापुर उ०प्र० ।
पिन कोड-231001
मो0नं0 6387233091
कृपया अपने आवेदन का सन्दर्भ ग्रहण करें, जो जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आपके द्वारा मांगी गयी सूचना में अंकित बिन्दुओ पर सूचना उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आप द्वारा अपेक्षित वांछित सूचना थाना- ड्रमलगंज से प्राप्त कर संलग्न है।
तद्नुसार अवगत हो ।
क्षेत्राधिकारी लालगंज मीरजापुर
प्रतिलिपिः- पुलिस अधीक्षक/जनसूचना अधिकारी, मीरजापुर को पत्र संख्या ज०सू0अ0-23/2024 दिनांक-06.03.2024 के सन्दर्भ में सादर सूचनार्थ प्रेषित
रिपोर्ट थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर
सेवा में,
श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय
सर्किल लालगंज जनपद मीरजापुर
विषय- ज०सू० आनलाइन - 23/2024 दिनांक मार्च 06, 2024 आवेदिका साधना तिवारी पत्नी ओमकार नाथ निवासी सुरेखापुरम कालोनी रीवा रोड पो० संगमोहाल थाना को० कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रेषित आवेदन पत्र दिनाँकित 17.02.2024 पर आख्या के संबंध में :- महोदय,
सादर अवगत कराना है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदिका साधना तिवारी पत्नी ओमकार नाथ निवासी सुरेखापुरम कालोनी रीवा रोड पो० संगमोहाल थाना को० कटरा जनपद मीरजापुर के संबंध में सादर अवगत कराना है कि आवेदिका के पिता चार भाई थे जिनकी लगभग 60 बीघा जमीन थी। आवेदिका के दादा की मृत्यु के पश्चात आवेदिका के बड़े पिता व विपक्षीगण हरिप्रसाद मिश्र व दयाशंकर मिश्र के नाम लगभग 15-151 बीघा जमीन राजस्व अभिलेखो मे दर्ज थी। आवेदिका अभी नाबालिग थी तभी आवेदिका के पिता की मृत्यु हो गयी थी आवेदिका के पिता की मृत्यु के बाद आवेदिका के पिता का नाम राजस्व अभिलेखो से गायब हो गया। आवेदिका का आरोप था कि उसके बड़े पिता हरिप्रसाद मिश्र व दयाशंकर मिश्र द्वारा द्वारा आवेदिका के पिता का नाम राजस्व अभिलेखो से गायब कराकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया। चूंकि प्रकरण सिविल प्रकृति का है अतः आवेदिका को हिदायत किया गया कि प्रकरण के सम्बन्ध मे सक्षम न्यायालय मे वाद दायर कर अनुतोष प्राप्त करें। आवेदिका व विपक्षी के इसी जमीनी विवाद को लेकर शान्ति भंग की प्रबल सम्भावना पर आवेदिका व विपक्षीगण का धारा 107,116 द०प्र०सं० के तहत दिनाँक 19.10.2024 को उप जिलामजिस्ट्रेट को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी। आवेदिका इसी धारा 107,116 द०प्र०सं० की कार्यवाही से नाराज होकर पूर्व मे हल्का उ0नि0 के विरूद्ध आरोप अंकित कर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। प्रस्तुत प्रकरण मे आवेदिका को न तो अवैध रूप से निरूद्ध किया गया और न ही आवेदिका को प्रताङित किया गया बल्कि मात्र शान्ति भंग की सम्भावनाओ पर निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। आवेदिका द्वारा मांगी गयी विन्दुवार आख्या इस प्रकार है।
1- इस प्रस्तर के सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि आवेदिका के विरूद्ध मात्र शान्ति भंग की सम्भावनाओ पर निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है।
2- इस प्रस्तर के सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि आवेदिका व विपक्षी हरिप्रसाद मिश्र व दयाशंकर मिश्र के बीच पुस्तैनी जमीन के राजस्व अभिलेखो मे नामान्तरण का विवाद है जो सिविल प्रकृति का है। जिसमे किसी पुलिस कार्यवाही की आवश्यकता नही है।
3- इस प्रसतर के सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि अरविन्द कुमार सरोज थानाध्यक्ष ड्रमंण्डगंज, जनपद मीरजापुर मे 07 नवम्बर 2013 से अबतक नियुक्त है जो थाना ड्रमंण्डगंज पर दिनाँक 29.09.2023 से नियुक्त है।
4- इस प्रस्तर के सम्बन्ध मे यह कहना है कि आवेदिका व विपक्षी हरिप्रसाद मिश्र व दयाशंकर मिश्र के बीच पुस्तैनी जमीन के राजस्व अभिलेखो मे नामान्तरण का विवाद है जो सिविल प्रकृति का है इसी विवाद को लेकर शान्ति भंग की सम्भावना के मद्देनजर निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। यह कार्यवाही मात्र शान्ति भंग की सम्भावना पर की गयी है। इस कार्यवाही से आवेदिका के मौलिक अधिकारो का हनन नहीं किया गया है। रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित है।
ना-
ho 14/3/201
* थानाध्यक्ष थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर
जनपद-राजा
Registration Number SPMZR/A/2024/60029
Name Sadhana Tiwari
Date of Filing 27/07/2024
Status APPEAL DISPOSED OF as on 10/08/2024
Reply :- answer to sadhna
View Document
Nodal Officer Details
Name omprakash singh
Email-ID addlspopmzr@gmail.com
Online RTI Appeal Form Details
Public Authority Details :-
* Public Authority SUPERINTENDENT OF POLICE OFFICE MIRZAPUR
Personal Details:-
* Name Sadhana Tiwari
Gender Male
* Address W/O Omkar Nath Tiwari , Surekapuram Colony, Riva Road, Post Sangmohal , Kotwali Katra
Districts Mirzapur
Pincode 231001
State Uttar Pradesh
Educational Status Literate
Phone Number Details not provided
Mobile Number +91-6387233091
Email-ID sadhanamishramzp[at]gmail[dot]com
Citizenship Indian
* Is the Applicant Below Poverty Line ? No
First Appeal Details u/s 19(1) :-
Registration Number SPMZR/A/2024/60029
Date of Filing 27/07/2024
Concerned Appellate Authority ABHINANDAN
Phone No 05442252578
Email Id spmzr-up@nic.in
* Ground For Appeal Provided Incomplete,Misleading or False Information
((Description of Information sought (upto 500 characters) )
* Prayer or Relief Sought 1- PIO must provide the reason for summoning the applicant cum Information seeker to the police station.
1. आवेदिका द्वारा आनलाईन आईजीआरएस प्रार्थना पत्र डाला गया था जिसका आईजीआरएस नम्बर 60000240104036 है उक्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु आवेदिका उपरोक्त व विपक्षी दयाशंकर मिश्रा , हरिप्रसाद मिश्रा पुत्रगण शम्भूशरण मिश्रा निवासी भैसौड बलाय पहाड थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को बुलाया गया था।
Submission-misleading information. Need to summon is proper reason but need was not told. There was ulterior motive to harass the applicant.
2- PIO must provide minutes of proceedings concerning the matter of the applicant before summoning the applicant in the police station Drummond Ganj.
2. आवेदिका दिनांक 22.06.2024 थाना ड्रमण्डगंज उपस्थित आयी थी। आवेदिका को बताया गया कि आपका मामला revenue department से सम्बन्धित है। आप अपना कुटुम्ब रजिस्टर की नकल लेकर तहसीलदार न्यायालय मे वाद दायर अनुतोष प्राप्त करे।
Submission-misleading information. Police most tell the proceedings done before summoning information seeker.
3- Public information officer must provide the name designation and posting details of the police personnel who summoned the applicant in the police station Drummond Ganj.
3. उ0नि0 काशी सिंह थाना ड्रमण्डगंज मीरजापुर।
Submission -incomplete information. Where are posting details of sub inspector Kashi Singh?
4- Public information officer must provide the other persons detail who were summoned in the same matter and because of the absence of those persons in the police station, proceedings could not be carried out.
4. दयाशंकर मिश्रा, हरिप्रसाद मिश्रा पुत्रगण शम्भूशरण मिश्रा निवासी भैसौड बलाय पहाड थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को दिनांक 22.06.2024 को थाना मे बुलाया गया था जिनमे से हरिप्रसाद मिश्रा एवं अंजनी मिश्रा निवासी ग्राम भैसोड बलाय पहाड थाना ड्रमण्डगंज समय करीब 13.00 बजे समाधान मे दिवस मे उपस्थित आये थे। लेकिन उनके आने के पूर्व मे ही समय करीब 12.15 बजे आवेदिका वापस चली गयी थी।
Submission -baseless and false reply has been given.
5- Public information officer must provide the reason for the absence of the persons who were summoned by the police in the matter.
5. दयाशंकर मिश्रा, हरिप्रसाद मिश्रा पुत्रगण शम्भूशरण मिश्रा निवासी भैसौड बलाय पहाड थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को दिनांक 22.06.2024 को थाना मे बुलाया गया था जिनमे से हरिप्रसाद मिश्रा एवं अंजनी मिश्रा निवासी ग्राम भैसोड बलाय पहाड थाना ड्रमण्डगंज समय करीब 13.00 बजे समाधान मे दिवस मे उपस्थित आये थे। लेकिन उनके आने के पूर्व मे ही समय करीब 12.15 बजे आवेदिका वापस चली गयी थी। आवेदिका को रूकने हेतु कहा गया लेकिन आवेदिका अपनी इच्छा से ही समय 12.15 बजे के चली गयी थी। इस वजह से ही आवेदिका द्वारा बताया गया है कि विपक्षीगण उपस्थित नही आये थे।
Submission -baseless and false reply has been given. The location of the mobile of the information seeker will tell everything. One thing is noticeable that forgery is a criminal offence and it will be dealt under the provisions of criminal procedure code and Indian penal code. The police have no right to give the absurd suggestions to the applicant. They must foc
Supporting document ((only pdf upto 1 MB))
RTI Application Details u/s 6(1) :-
Registration Number SPMZR/R/2024/60079
Date of Filing 22/06/2024
PIO of Public Authority approached mahesh singh atri
Designation mirzapur
Phone No 9454401105
Email Id addlspopmzr@gmail.com
PIO Order/Decision Number Details not provided
* PIO Order/Decision Date
It is a mockery of the right to information act 2005 committed by the circle officer Lalganj police Mirzapur.
ReplyDelete