Research officer arbitrarily rejected second appeals but FAA only protecting PIO



Registration Number UPICM/A/2024/60053

Name Yogi M P Singh

Date of Filing 20/04/2024

Status APPEAL DISPOSED OF as on 08/07/2024

Reply :- Letter annexed.

View Document

  Nodal Officer Details  

Name TEJASKAR PANDEY

Email-ID

Prayer or Relief Sought 1 Yogi M P Singh/UPICR 20240000149 A-20240200151, 13/02/2024 Application rejected by Research officer and application forwarded to Registrar / Joint Registrar. Public information officer must provide the reason for rejecting the second appeal by the research officer of the Uttar Pradesh state information commission. सूचना- उ०प्र० सूचना का अधिकार नियमावली-2015 के नियम 4 (2) (ख) (चार) में मांगी गयी सूचना में प्रश्न "क्यों" जिसके माध्यम से किसी कार्य के किये जाने अथवा किये जाने के औचित्य की माँग की गयी हो, का उत्तर दिया जाना अन्तर्ग्रस्त नहीं होना चाहिए । 2 Yogi MP Singh / UPICR 20240000149 A-20240200173, 13/02/2024 Application rejected by Research officer and application forwarded to Registrar/Joint Registrar. Public information officer must provide the reason for rejecting the second appeal by the research officer of the Uttar Pradesh state information commission. सूचना- विंदू संख्या एक के अनुसार अनुसार । 3 Yogi MP Singh / UPICR 20240000149 A-20240200174, 13/02/2024 Application rejected by Research officer and application forwarded to Registrar/Joint Registrar. Public information officer must provide the reason for rejecting the second appeal by the research officer of the Uttar Pradesh state information commission. सूचना- विंदू संख्या एक के अनुसार अनुसार ।After appeal the modified information of the public information officer will be as-उक्त क्रम में अवगत कराना है कि संदर्भित द्वितीय अपील को शोध अधिकारी द्वारा अस्वीकृत नहीं किया गया है, अपितु शोध अधिकारी द्वारा उ०प्र० सूचना का अधिकार नियमावली-2015 के नियम-7(3) की विहित व्यवस्थानुसार उक्त अपील मेमो में पायी गयी कमियों को इंगित कर दूर करते हुए, कमियों को दूरुस्त करने हेतु अपीलार्थी को वापस करने की रजिस्ट्रार महोदय से अनुमोदन हेतु संस्तुति की गयी थी। तदनुसार रजिस्ट्रार महोदय के अनुमोदनोपरांत उक्त अपील आवेदन त्रुटि निवारण हेतु वापस की गयी है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के प्रावधानानुसार द्वितीय अपील स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का क्षेत्राधिकार मा० आयोग में निहित है।पत्रांक संख्या : RR/FM2024000019 पंजीकरण संख्या : A-20240100181 दिनांक : 15-04-2024Objection removal is as follows-1) राज्य लोक सूचना अधिकारी से उत्तर प्राप्त की प्रति संलग्न नहीं हैReply of the appellant -Public information officer did not provide any information to the appellant yet. The status of the RTI application of the appellant is attached as the document-1 of the second appeal. 2) आयोग के समक्ष अधिनियम की धारा 19(3) के तहत प्रस्तुत द्वितीय अपील के साथ, प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अधिनियम की धारा 19(1) के तहत दायर की गयी प्रथम अपील की प्रति संलग्न नहीं है Reply of the appellant- It is attached to the second appeal but that was not clicked by the research officer reflects the dereliction of duty of the research officer. 3) प्रथम अपीलीय अधिकारी से कोई प्राप्त आदेश की प्रति संलग्न नहीं है Reply of the appellant- When the first appellate authority did not entertain the appeal of the appellant how can the appellant provide the copy of the order of the first appellate authority?

अपीलीय प्राधिकारी, उ.प्र. सूचना आयोग

आर०टी०आई० भवन, टी0सी0जी0-7/7ए, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ-226010

दिनांकः ० जून, 2024

पत्रांकः 67 /रा.सू.आ./सचिव/2024-25

अपील संख्याः 19/2024

बनाम

आदेश तिथिः 06.06.2024

प्रथम अपीलकर्ता- श्री योगी एम.पी. सिंह, पता मोहल्ला सुरेखापुरम, जबलपुर रोड, संगमोहाल पोस्ट आफिस- 231001

प्रतिवादी जनसूचना अधिकारी, उ.प्र. सूचना आयोग, लखनऊ।

प्रथम अपील विनिश्चय

यह प्रथम अपील आनलाइन श्री योगी एम.पी. सिंह द्वारा दिनांक: 20.04.2024 को आनलाइन आयोग में प्रस्तुत की गई है, जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या UPICM/A/2024/60053 है। अपीलकर्ता ‌द्वारा अपील में यह अभिकथन किया गया है कि जनसूचना अधिकारी द्वारा, अपूर्ण, भ्रामक एवं गलत सूचना उपलब्ध करायी गयी है।

मेरे द्वारा जनसूचना कार्यालय की सम्बन्धित पत्रावली पर रक्षित अभिलेखों तथा अपीलकर्ता द्वारा अपील मेमो में उल्लिखित समस्त तथ्यों का सम्यक अनुशीलन किया गया। अ‌योहस्ताक्षरी बिन्दु संख्या-1 के क्रम में दिये गये प्रत्युत्तर से सहमत नहीं होने की दशा में जनसूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि वांछित सूचना आवेदन धारा-6 (1) दिनांकः 13.02.2024 के बिन्दु संख्या-01 की संशोधित सूचना तैयार करके प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। तत्क्रम में जनसूचना अधिकारी द्वारा बिन्दु संख्या-01 की संशोधित सूचना पत्रांकः 297, दिनांक: 05.06.2024 के माध्यम से प्रस्तुत की गयी है।

मेरे द्वारा उक्त आवेदन दिनांकः 13.02.2024 तथा जनसूचनाधिकारी ‌द्वारा उपलब्ध कराई गई संशोधित सूचना दिनांकः 05.06.2024 का अनुशीलन किया गया।

आवेदक अपीलकर्ता द्वारा वांछित सूचना तथा जनसूचनाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई संशोधित सूचना का विवरण निम्नवत् हैः-

मांगी गयी सूचना

संशोधित सूचना

According to subsection I d of section 4 of the right to information act 2005, it shall be obligatory duty of every public authority to provide the reasons for its decisions to parties concerned. Most respected Supreme Court of India quoted in its various judgments that right to reason is an indispensable part of a sound judicial system and it is not only applicable in the judiciary but for better administration it must be applicable in the administrative system. It is quite obvious that Uttar Pradesh state information commission is a quasi- judicial body. From the messages sent by the Uttar Pradesh state information commission It is quite obvious that the following second appeals submitted by the appellant were arbitrarily rejected by the research officer of the Uttar Pradesh state information commission.

1 Yogi MP Singh/UPICR 20240000149 A- 20240200151 13/02/2024 Application rejected by Research officer and application forwarded

उक्त क्रम में अवगत कराना है कि संदर्भित पंजीकरण संख्या A-20240200151 द्वितीय

to Registrar/Joint Registrar. Public information officer must provide the reason for rejecting the second appeal by the research officer of the Uttar Pradesh state information commission.

अपील को शोध अधिकारी द्वारा अस्वीकृत नहीं किया गया है, अपितु शोध अधिकारी ‌द्वारा उ.प्र. सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के नियम- 7(3) की विहित व्यवस्थानुसार उक्त अपील मेमो में पायी गयी कमियों को इंगित करते हुए, कमियों को दुरुस्त करने हेतु अपीलार्थी को वापस करने की रजिस्ट्रार महोदय से अनुमोदन हेतु संस्तुति की गयी थी। तद‌नुसार रजिस्ट्रार महोदय के अनुमोदनोपरान्त उक्त अपील आवेदन त्रुटि निवारण हेतु वापसी की गयी है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्राविधानानुसार ‌द्वितीय अपील स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का क्षेत्राधिकार मा० आयोग में निहित है।

बिन्दु संख्या 01 के अनुसार।

2 Yogi MP Singh/UPICR 20240000149 A- 20240200173 13/02/2024 Application rejected by Research officer and application forwarded to Registrar/Joint Registrar. Public information officer must provide the reason for rejecting the second appeal by the research officer of the Uttar Pradesh state information commission.

3 Yogi M P Singh/UPICR 20240000149 A-20240200174 13/02/2024 Application rejected by Research officer and application forwarded to Registrar/Joint Registrar. Public information officer must provide the reason for rejecting the second appeal by the research officer of the Uttar Pradesh state information commission.

बिन्दु संख्या 01 के अनुसार।

उपर्युक्तानुसार, अपीलकर्ता/आवेदक द्वारा वांछित सूचना तथा जनसूचनाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई संशोधित सूचना के सम्यक अवलोकन, अनुशीलन एवं परीक्षण के उपरान्त मेरा अभिमत है कि जनसूचनाधिकारी द्वारा आवेदक को उचित सही एवं पूर्ण संशोधित सूचना दी गई है। अयेत्तर कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है। तदनुसार प्रस्तुत अपील निस्तारित की जाती है।

उक्त आदेश की प्रति उभयपक्ष को प्रेषित की जाए। अपीलकर्ता को आदेश के साथ संशोधित सूचना की प्रति भी संलग्न करके प्रेषित की जाये। यदि अपीलकर्ता इस विनिश्चय से सन्तुष्ट नहीं है तो इस आदेश की प्राप्ति के 90 दिन के अन्दर सूचना अधिकार अधिनियम-2005 की धारा-19(3) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सूजना आयोग, लखनऊ के समक्ष ‌द्वितीय अपील संस्थित कर सकते हैं।

0.06.24 (जगदीश प्रसाद)

प्रथम अपीलीय अधिकारी/सचिव

प्रतिलिपि - निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

1. श्री मुमताज़ अहमद, जनसूचना अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी, उत्तर प्रदेश सूचना आयोग, लखनऊ। 2. श्री योगी एम.पी. सिंह, पता मोहल्ला सुरेखापुरम, जबलपुर रोड, संगमोहाल पोस्ट आफिस- 231001

(जगदीश प्रसाद) प्रथम अपीलीय अधिकारी/सचिव

Yogi

An anti-corruption crusader. Motive to build a strong society based on the principle of universal brotherhood. Human rights defender and RTI activist.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post