संदर्भ संख्या : 40019923007513 , दिनांक - 10 Apr 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019923007513
आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh
विषय-मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय यदि आपका अधिनस्थ 24 अप्रैल तक आएगा तो गौमाता मर जाएंगी और जब वे ऊपर चली जाएंगी तो आपका अधिनस्थ उनका इलाज कैसे करेगा जब वह आपके अधिनस्थ को दिखाई ही नहीं पड़ेगी नगर पालिका के कर्मचारी उनकी बॉडी को डिस्पोज कर देंगे आपका अधीनस्थ आ कर ही क्या करेगा जिस गौ माता के सहारे देश की बड़ी-बड़ी पार्टियां सत्ता में आ जाती हैं उस गौ माता को आप लोग इतनी लापरवाही से कैसे ले सकते हैं श्रीमान जी गौ माता को बचाइए आपको बहुत ही पुण्य मिलेगा श्रीमान जी मामला गौमाता से संबंधित है इसलिए अत्यंत संवेदनशील है क्योंकि यह लोगों के आस्था से संबंधित है हमारा देश धार्मिक मान्यताओं का देश है और गौ माता के प्रति लोगों की आस्था किसी से छिपी नहीं है श्रीमान जी प्रार्थी पुनः आपसे एक विनम्रता के साथ अनुरोध करता है कि आप अपने अधीनस्थ को शीघ्रता से भेजें जिससे गौमाता के जान को बचाया जा सके उनके जान की कीमत बहुत ही मूल्यवान है उनकी उपेक्षा आप लोग ना करें
आवेदनकर्ता का विवरण शिकायत संख्या -40019923007440 आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh विषय-महोदय कल से ही एक गौ माता हमारे घर के सामने पड़ी हुई हैं कभी खड़ी होती हैं तो कभी बैठ जाती हैं एक पग भी चल नहीं पा रही हैं लगता है उनके पैर में कोई बीमारी है आप तो हर चौराहे पर आपके स्टाफ पहुंच पहुंचकर गौ माता का इलाज करते हैं किंतु गौमाता की यह दुर्दशा बड़ी ही दयनीय है सरकार गौमाता की दुर्दशा को बर्दाश्त नहीं करती है इसीलिए तो गौ माता के लिए आश्रय स्थल का जगह-जगह पर निर्माण कराया जा रहा है भले ही उस गौ माता के आश्रय स्थल बनवाने में कमीशन खोरी हो लेकिन सरकार पैसा दे रही है और बहुत बड़ी स्केल पर पैसा दे रही है महोदय प्रार्थी आपसे अपेक्षा करता है कि आप द्वारा अपने अधीनस्थों को भेजकर गौ माता का इलाज कराया जाएगा और शीघ्रता करें क्योंकि देरी करेंगे तो मर जाएगी और मरेगी तो इसकी भी सूचना शासन को भेजी जाएगी जैसा कि हमारा अभियान है इसलिए आप अपने अधीनस्थ को शीघ्र भेजकर गौ माता का इलाज करवाएं श्रीमान जी जब हमारी सरकार गौ माता के प्रति संवेदनशील है उनकी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है ऐसे में गौमाता बिना इलाज के मर जाएंगे तो हम समझते हैं कि सरकार को यह बर्दाश्त नहीं होगा इसलिए आप अपने अधीनस्थ को शीघ्र भेजें जिसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है इसलिए महान बनिए गौ माता की सेवा करिए गौ माता की सेवा करके लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन जा रहे हैं गौ माता की बहुत बड़ी महिमा है मैं सूचना देने वाला एक संदेश वाहक हूं गौ माता का संदेशवाहक हूं जो आप तक सूचना प्रसारण बाकी रही देखभाल करने की इलाज करने की वह आपके स्तर से होगा धन्यवाद आपको क्योंकि आप आएंगे और गौ माता का इलाज करेंगे विभाग -पशुपालनशिकायत श्रेणी - नियोजित तारीख-24-04-2023शिकायत की स्थिति- श्रीमान जी मामले में उपेक्षा ना दिखाएं क्योंकि मामला बहुत ही गंभीर है
विभाग -पशुपालनशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-10-05-2023शिकायत की स्थिति-
स्तर -जनपद स्तरपद -मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अग्रसारित विवरण :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 10-04-2023 10-05-2023 मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी-मिर्ज़ापुर,पशुपालन अनमार्क
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us