आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019922009988
आवेदक का नाम-Sudarshan Mauryaविषय-सुदर्शन मौर्य ने पेश की पीआईओ महेश सिंह अत्री के खिलाफ अपील, पुलिस की अराजकता के खिलाफ दिनांक ०४ मार्च २०२२ को आयोग में सुनवाई हुई थी श्री मान जी प्रार्थी सुदर्शन मौर्या के तर्क और बहस से संतुष्ट हो कर उपरोक्त तिथि को पीआईओ महेश सिंह अत्री के प्रतिनिधि को फटकारते हुए माननीय सूचना आयुक्त महोदय ने बिंदु तीन में वांछित सूचना को प्रार्थी को उपलब्ध कराते हुए अगली तिथि २७ मई २०२२ को मंडी समिति चौकी प्रभारी के साथ उपस्थित हो प्रार्थी द्वारा विन्दु तीन में निम्न सूचना चाही गई है 3-कृपया मामले में प्रगति रिपोर्ट प्रदान करें की चौकी प्रभारी ने सिटी मजिस्ट्रेट से तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त करने का अनुरोध किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ठेकेदार की लापरवाही के कारण सूचना वांछी अर्थात प्रार्थी को को हुई हानि का पता लगाया जा सके माननीय सूचना आयुक्त महोदय ने तल्ख़ शब्दों में पुलिस को अपनी ढुलमुल रवैया सुधारने और मामले में जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही के उपरांत ही अगली तिथि २७ मई २०२२ को मंडी समिति चौकी प्रभारी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है किन्तु ऐसा प्रतीत होता है की पीआईओ महेश सिंह अत्री सूचना उपलब्ध कराने के बजाय २५ हजार रुपये पेनाल्टी को ही ज्यादा उपयुक्त समझते है इसलिए तो अपने प्रतिनिधि से जो की सूचना आयोग से वापस आये तो उनसे वहा के घटना क्रम की जानकारी नहीं ली सूचना आयुक्त महोदय ने २५ हजार रुपये पेनाल्टी लगाने से पहले नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या पर कार्यवाही कर पीआईओ महेश सिंह अत्री के प्रतिनिधि और मंडी समिति चौकी प्रभारी अगली तिथि २७ मई २०२२ को उपस्थित होजब आप सूचना उपलब्ध कराने और माननीय सूचना आयुक्त महोदय को नजर अंदाज को प्राथमिकता देते है आप से मुलाकात २७ मई २०२२ को माननीय सूचना आयुक्त महोदय के न्यायालय में होगी किन्तु प्रकरण की गंभीरता को समझने का प्रयास करे पुलिस हठधर्मिता त्याग कर न्याय पथ का अनुसरण करे और विवरण के लिए संलग्नको का अवलोकन करे
विभाग -पुलिसशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-07-06-2022शिकायत की स्थिति-
स्तर -क्षेत्राधिकारी स्तरपद -क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अग्रसारित विवरण :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी प्राप्त/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 08-05-2022 07-06-2022 क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्राधिकारी , नगर ,जनपद-मिर्ज़ापुर,पुलिस अनमार्क
जनसुनवाई
समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, उत्तर प्रदेश
सन्दर्भ संख्या:- 40019922009988
लाभार्थी का विवरण
नाम Sudarshan Maurya पिता/पति का नाम Brijlal Maurya
मोबइल नंबर(१) 9455024500 मोबइल नंबर(२)
आधार कार्ड न. ई-मेल myogimpsingh@gmail.com
पता Sohta Ka Adda Jungi Road Mirzapur city
आवेदन पत्र का ब्यौरा
आवेदन पत्र का संक्षिप्त ब्यौरा सुदर्शन मौर्य ने पेश की पीआईओ महेश सिंह अत्री के खिलाफ अपील, पुलिस की अराजकता के खिलाफ दिनांक ०४ मार्च २०२२ को आयोग में सुनवाई हुई थी श्री मान जी प्रार्थी सुदर्शन मौर्या के तर्क और बहस से संतुष्ट हो कर उपरोक्त तिथि को पीआईओ महेश सिंह अत्री के प्रतिनिधि को फटकारते हुए माननीय सूचना आयुक्त महोदय ने बिंदु तीन में वांछित सूचना को प्रार्थी को उपलब्ध कराते हुए अगली तिथि २७ मई २०२२ को मंडी समिति चौकी प्रभारी के साथ उपस्थित हो प्रार्थी द्वारा विन्दु तीन में निम्न सूचना चाही गई है 3-कृपया मामले में प्रगति रिपोर्ट प्रदान करें की चौकी प्रभारी ने सिटी मजिस्ट्रेट से तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त करने का अनुरोध किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ठेकेदार की लापरवाही के कारण सूचना वांछी अर्थात प्रार्थी को को हुई हानि का पता लगाया जा सके माननीय सूचना आयुक्त महोदय ने तल्ख़ शब्दों में पुलिस को अपनी ढुलमुल रवैया सुधारने और मामले में जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही के उपरांत ही अगली तिथि २७ मई २०२२ को मंडी समिति चौकी प्रभारी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है किन्तु ऐसा प्रतीत होता है की पीआईओ महेश सिंह अत्री सूचना उपलब्ध कराने के बजाय २५ हजार रुपये पेनाल्टी को ही ज्यादा उपयुक्त समझते है इसलिए तो अपने प्रतिनिधि से जो की सूचना आयोग से वापस आये तो उनसे वहा के घटना क्रम की जानकारी नहीं ली सूचना आयुक्त महोदय ने २५ हजार रुपये पेनाल्टी लगाने से पहले नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या पर कार्यवाही कर पीआईओ महेश सिंह अत्री के प्रतिनिधि और मंडी समिति चौकी प्रभारी अगली तिथि २७ मई २०२२ को उपस्थित होजब आप सूचना उपलब्ध कराने और माननीय सूचना आयुक्त महोदय को नजर अंदाज को प्राथमिकता देते है आप से मुलाकात २७ मई २०२२ को माननीय सूचना आयुक्त महोदय के न्यायालय में होगी किन्तु प्रकरण की गंभीरता को समझने का प्रयास करे पुलिस हठधर्मिता त्याग कर न्याय पथ का अनुसरण करे और विवरण के लिए संलग्नको का अवलोकन करे
संदर्भ दिनांक 08-05-2022 पूर्व सन्दर्भ(यदि कोई है तो) 0,0
विभाग गृह एवं गोपन शिकायत श्रेणी पुलिस के विरूद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र
लाभार्थी का विवरण/शिकायत क्षेत्र का
शिकायत क्षेत्र का पता जिला- मिर्ज़ापुर
सूचना आयुक्त महोदय ने २५ हजार रुपये पेनाल्टी लगाने से पहले नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या पर कार्यवाही कर पीआईओ महेश सिंह अत्री के प्रतिनिधि और मंडी समिति चौकी प्रभारी अगली तिथि २७ मई २०२२ को उपस्थित होजब आप सूचना उपलब्ध कराने और माननीय सूचना आयुक्त महोदय को नजर अंदाज को प्राथमिकता देते है आप से मुलाकात २७ मई २०२२ को माननीय सूचना आयुक्त महोदय के न्यायालय में होगी किन्तु प्रकरण की गंभीरता को समझने का प्रयास करे पुलिस हठधर्मिता त्याग कर न्याय पथ का अनुसरण करे
ReplyDelete