जनसुनवाई
समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, उत्तर प्रदेश
सन्दर्भ संख्या:- 40019922003182
लाभार्थी का विवरण
नाम Shiv Kumari पिता/पति का नाम Shiv Shankar
मोबइल नंबर(१) 8115605066 मोबइल नंबर(२)
आधार कार्ड न. ई-मेल myogimpsingh@gmail.com
पता Jangi Road, Kotwali Katra, District-Mirzapur
आवेदन पत्र का ब्यौरा
आवेदन पत्र का संक्षिप्त ब्यौरा श्री मान जी दो लाख पचास हजार रुपये यदि विपक्षी द्वारा दिया गया तो जैसा की पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है जैसा की आप द्वारा प्रार्थिनी को अवगत कराया गया किन्तु अब आप बटवारा की बात कर रहे है श्री मान आप दो लाख पचास हजार रुपये का ही प्रमाण दे दीजिए श्री मान जी एक बुजुर्ग को न्याय दिलाने में अवरोध के लिए इतना ताना बाना जो झूठ की बुनियाद पर स्थित है श्री मान जी पुलिस हमेशा अपराधियों के साथ ही क्यों खड़ी होती है उत्तर आप जानते है श्री मान जी पुलिस का कार्य ही आख्या के रूप में एक काल्पनिक कहानी बना देना और आप अपने जनवरी का रिपोर्ट देखे और फीडबैक के उपरांत फ़रवरी की आख्या देखे दोनों में कोई अंतर नहीं है जब फीडबैक के उपरांत वही रिपोर्ट लगानी है तो फीडबैक का दिखावा क्यों आप द्वारा प्रार्थिनी को कार्यालय में बुलाया गया और प्रार्थिनी द्वारा आप बीती बताया गया किन्तु कार्यवाही शून्य श्री मान जी बटवारा भाइयो के बीच होता है जब की शिकायत एक ७१ वर्ष की बृद्धा का है जिसके साथ धोखा धड़ी हुआ है जो की एक आपराधिक मामला है किन्तु पुलिस द्वारा भ्रस्टाचार के कारण गलत गलत परिभाषा दिया जा रहा है क्षेत्राधिकारी सहायक पुलिस आयुक्तक्षेत्राधिकारी , नगर ,जनपदमिर्ज़ापुर की आख्या पूर्ण रूप से चौकी इंचार्ज मंडी समिति के रिपोर्ट की नक़ल है और प्रार्थिनी लिखित रूप से पुलिस कप्तान को सम्बोधित पत्र में अनुरोध कर चुकी इस तरह की मनमानी आख्या पुलिस न लगाए महोदय क्षेत्राधिकारी सहायक पुलिस आयुक्तक्षेत्राधिकारी , नगर ,जनपदमिर्ज़ापुर की आख्या प्रस्तुत प्रतिवेदन के विषयवस्तु से मेल नहीं खाता अर्थात पूर्ण रूप से असंगत और झूठा है प्रार्थिनी किसी दबाव में कुछ नहीं की है पुलिस की कार्यशैली पक्षपातपूर्ण है जो शोषित और असहाय के विरुद्ध न्याय से वंचित करने वाली है पुलिस अधीक्षक महोदय क्षेत्राधिकारी सहायक पुलिस आयुक्तक्षेत्राधिकारी , नगर के समक्ष प्रार्थिनी से पूछ ताछ करे प्रार्थिनी पूरे होस में है पुलिस ही मनगढंत कहानी बना रही है प्रार्थिनी किसी के दबाव में प्रार्थना पत्र नहीं दी है श्री मान जी मुझ वृद्धा को न्याय दिलाये और मेरे धोखेबाज पुत्र व बहू को दण्डित कराये सक्षम न्यायालय द्वारा जिसके लिए ईश्वर आप को प्रेरित करे श्री मान जी दो लाख पचास हजार रुपये यदि विपक्षी द्वारा दिया गया तो जैसा की पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है तो प्रार्थिनी आज भी कूड़ा बीन कर पेट की छुधा शांत कर रही है ऐसा क्यों है ७१ वर्ष की वृद्धा कूड़ा बीने नौ जवान बच्चे मजा मारे यही न्याय है और पुलिस झूठी रिपोर्ट लगा कर मामले को दफना दे महोदय श्री मान जी प्रार्थिनी किस आधार पर एक लड़के को जमीन रजिस्ट्री कर सकती है जब की प्रार्थिनी के चार लड़के है जिसमे उन सब का हिस्सा है प्रार्थिनी से जमीन की रजिस्ट्री विनोद द्वारा धोखे से कराई गई है सम्बंधित पुलिस विनोद व उनकी पत्नी के विरुद्ध धोखा धड़ी का मुक़दमा पंजीकृत किया जाय और मुझ ७० वर्ष की वृद्धा को न्याय दिलाये सोचे आज भी प्रार्थिनी कूड़ा बीन कर पेट की छुधा शांत कर रही है सेवा में पुलिस अधीक्षक जिला - मिर्ज़ापुर , उत्तर प्रदेश , पिन कोड -२३१००१ विषय -सम्बंधित पुलिस द्वारा विषय वस्तु के अनुसार शिकायत का निस्तारण न करने और मनमाना रिपोर्ट लगाने के सम्बन्ध में महोदय श्री मान जी प्रार्थिनी के शिकायतों का निस्तारण गुण दोष के आधार पर किया जाय जिससे प्रार्थिनी को न्याय मिले यह कहा का न्याय है की एक लड़का सारी प्रॉपर्टी धोखे से लेकर बैठ जाय और अब पुलिस कह रही है दोषी पुत्र और बहू द्वारा ढाई लाख प्रार्थिनी को देने की बात पूर्ण रूप से असत्य भ्रमित और गुमराह करने वाला है पुलिस वरिष्ठ अधिकारिओं को गुमराह कर रही है सोचे आज भी प्रार्थिनी कूड़ा बीन कर पेट की छुधा शांत कर रही है श्री मान जी मुझ वृद्धा को न्याय दिलाये और मेरे धोखेबाज पुत्र व बहू को दण्डित कराये सक्षम न्यायालय द्वारा जिसके लिए ईश्वर आप को प्रेरित करे श्री मान जी दो लाख पचास हजार रुपये यदि विपक्षी द्वारा दिया गया तो जैसा की पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है तो प्रार्थिनी आज भी कूड़ा बीन कर पेट की छुधा शांत कर रही है ऐसा क्यों है ७१ वर्ष की व
संदर्भ दिनांक 12-02-2022 पूर्व सन्दर्भ(यदि कोई है तो) 0,0
विभाग गृह एवं गोपन शिकायत श्रेणी पुलिस के विरूद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र
लाभार्थी का विवरण/शिकायत क्षेत्र का
शिकायत क्षेत्र का पता जिला- मिर्ज़ापुर
संदर्भ संख्या : 40019922003182 , दिनांक - 12 Feb 2022 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019922003182
आवेदक का नाम-Shiv Kumariविषय-श्री मान जी दो लाख पचास हजार रुपये यदि विपक्षी द्वारा दिया गया तो जैसा की पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है जैसा की आप द्वारा प्रार्थिनी को अवगत कराया गया किन्तु अब आप बटवारा की बात कर रहे है श्री मान आप दो लाख पचास हजार रुपये का ही प्रमाण दे दीजिए श्री मान जी एक बुजुर्ग को न्याय दिलाने में अवरोध के लिए इतना ताना बाना जो झूठ की बुनियाद पर स्थित है श्री मान जी पुलिस हमेशा अपराधियों के साथ ही क्यों खड़ी होती है उत्तर आप जानते है श्री मान जी पुलिस का कार्य ही आख्या के रूप में एक काल्पनिक कहानी बना देना और आप अपने जनवरी का रिपोर्ट देखे और फीडबैक के उपरांत फ़रवरी की आख्या देखे दोनों में कोई अंतर नहीं है जब फीडबैक के उपरांत वही रिपोर्ट लगानी है तो फीडबैक का दिखावा क्यों आप द्वारा प्रार्थिनी को कार्यालय में बुलाया गया और प्रार्थिनी द्वारा आप बीती बताया गया किन्तु कार्यवाही शून्य श्री मान जी बटवारा भाइयो के बीच होता है जब की शिकायत एक ७१ वर्ष की बृद्धा का है जिसके साथ धोखा धड़ी हुआ है जो की एक आपराधिक मामला है किन्तु पुलिस द्वारा भ्रस्टाचार के कारण गलत गलत परिभाषा दिया जा रहा है क्षेत्राधिकारी सहायक पुलिस आयुक्तक्षेत्राधिकारी , नगर ,जनपदमिर्ज़ापुर की आख्या पूर्ण रूप से चौकी इंचार्ज मंडी समिति के रिपोर्ट की नक़ल है और प्रार्थिनी लिखित रूप से पुलिस कप्तान को सम्बोधित पत्र में अनुरोध कर चुकी इस तरह की मनमानी आख्या पुलिस न लगाए महोदय क्षेत्राधिकारी सहायक पुलिस आयुक्तक्षेत्राधिकारी , नगर ,जनपदमिर्ज़ापुर की आख्या प्रस्तुत प्रतिवेदन के विषयवस्तु से मेल नहीं खाता अर्थात पूर्ण रूप से असंगत और झूठा है प्रार्थिनी किसी दबाव में कुछ नहीं की है पुलिस की कार्यशैली पक्षपातपूर्ण है जो शोषित और असहाय के विरुद्ध न्याय से वंचित करने वाली है पुलिस अधीक्षक महोदय क्षेत्राधिकारी सहायक पुलिस आयुक्तक्षेत्राधिकारी , नगर के समक्ष प्रार्थिनी से पूछ ताछ करे प्रार्थिनी पूरे होस में है पुलिस ही मनगढंत कहानी बना रही है प्रार्थिनी किसी के दबाव में प्रार्थना पत्र नहीं दी है श्री मान जी मुझ वृद्धा को न्याय दिलाये और मेरे धोखेबाज पुत्र व बहू को दण्डित कराये सक्षम न्यायालय द्वारा जिसके लिए ईश्वर आप को प्रेरित करे श्री मान जी दो लाख पचास हजार रुपये यदि विपक्षी द्वारा दिया गया तो जैसा की पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है तो प्रार्थिनी आज भी कूड़ा बीन कर पेट की छुधा शांत कर रही है ऐसा क्यों है ७१ वर्ष की वृद्धा कूड़ा बीने नौ जवान बच्चे मजा मारे यही न्याय है और पुलिस झूठी रिपोर्ट लगा कर मामले को दफना दे महोदय श्री मान जी प्रार्थिनी किस आधार पर एक लड़के को जमीन रजिस्ट्री कर सकती है जब की प्रार्थिनी के चार लड़के है जिसमे उन सब का हिस्सा है प्रार्थिनी से जमीन की रजिस्ट्री विनोद द्वारा धोखे से कराई गई है सम्बंधित पुलिस विनोद व उनकी पत्नी के विरुद्ध धोखा धड़ी का मुक़दमा पंजीकृत किया जाय और मुझ ७० वर्ष की वृद्धा को न्याय दिलाये सोचे आज भी प्रार्थिनी कूड़ा बीन कर पेट की छुधा शांत कर रही है सेवा में पुलिस अधीक्षक जिला - मिर्ज़ापुर , उत्तर प्रदेश , पिन कोड -२३१००१ विषय -सम्बंधित पुलिस द्वारा विषय वस्तु के अनुसार शिकायत का निस्तारण न करने और मनमाना रिपोर्ट लगाने के सम्बन्ध में महोदय श्री मान जी प्रार्थिनी के शिकायतों का निस्तारण गुण दोष के आधार पर किया जाय जिससे प्रार्थिनी को न्याय मिले यह कहा का न्याय है की एक लड़का सारी प्रॉपर्टी धोखे से लेकर बैठ जाय और अब पुलिस कह रही है दोषी पुत्र और बहू द्वारा ढाई लाख प्रार्थिनी को देने की बात पूर्ण रूप से असत्य भ्रमित और गुमराह करने वाला है पुलिस वरिष्ठ अधिकारिओं को गुमराह कर रही है सोचे आज भी प्रार्थिनी कूड़ा बीन कर पेट की छुधा शांत कर रही है श्री मान जी मुझ वृद्धा को न्याय दिलाये और मेरे धोखेबाज पुत्र व बहू को दण्डित कराये सक्षम न्यायालय द्वारा जिसके लिए ईश्वर आप को प्रेरित करे श्री मान जी दो लाख पचास हजार रुपये यदि विपक्षी द्वारा दिया गया तो जैसा की पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है तो प्रार्थिनी आज भी कूड़ा बीन कर पेट की छुधा शांत कर रही है ऐसा क्यों है ७१ वर्ष की व
Department -पुलिसComplaint Category -
नियोजित तारीख-14-03-2022शिकायत की स्थिति-
Level -क्षेत्राधिकारी स्तरPost -क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अग्रसारित विवरण :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी प्राप्त/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 12-02-2022 14-03-2022 क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्राधिकारी , नगर ,जनपद-मिर्ज़ापुर,पुलिस अनमार्क
श्री मान जी दो लाख पचास हजार रुपये यदि विपक्षी द्वारा दिया गया तो जैसा की पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है जैसा की आप द्वारा प्रार्थिनी को अवगत कराया गया किन्तु अब आप बटवारा की बात कर रहे है श्री मान आप दो लाख पचास हजार रुपये का ही प्रमाण दे दीजिए श्री मान जी एक बुजुर्ग को न्याय दिलाने में अवरोध के लिए इतना ताना बाना जो झूठ की बुनियाद पर स्थित है श्री मान जी पुलिस हमेशा अपराधियों के साथ ही क्यों खड़ी होती है उत्तर आप जानते है श्री मान जी पुलिस का कार्य ही आख्या के रूप में एक काल्पनिक कहानी बना देना और आप अपने जनवरी का रिपोर्ट देखे
ReplyDelete71 years old lady is knocking the door of the government functionaries but they are not helping this old aged lady in the yogi adityanath government because of the rampant corruption.
ReplyDeleteWorking of the police is full of anarchy and lawlessness.
ReplyDelete