Three member committee gave clean chit to alleged corrupt public staff

प्रेषक,

प्रधानाचार्य,
माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर ।
सेवा में,
महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उ०प्र० लखनऊ ।
पत्रांक : मे०का०मी०/ आर०टी०आई०/2024-25/2015 दिनांक-30 अगस्त, 2024 विषय :- सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में महोदया,
उपर्युक्त विषयक के पत्र संख्या-एम०ई०/ आर०टी०आई०/2024/1570 दिनांक 16 अगस्त, 2024 के क्रम में आवेदक श्री योगी एम०पी० सिंह (yogimpsingh@gmail.com), मोहल्लां सुरेकापुरम, जबलपुर रोड, संगमोहाल, उत्तर प्रदेश के आनलाइन आर०टी०आई० पत्र संख्या-DRMET/R/ 2024/80231 दिनांक 12.08.2024 के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत माँगी गयी सूचना को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अतः उक्त के अनुपालन में सम्बन्धित प्रकरण की गठित जाँच कमेटी के द्वारा जाँच कर जाँच आख्या महोदया को सादर प्रेषित किया जा रहा है।
संलग्नक-उपरोक्तानुसार।
भवदीय B- प्रधानाचार्य
माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर।
दिनांक-16.08.2024
सेवा में,
प्रधानाचार्य, माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर।
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि आपके पत्र संख्या मे०ज०मी०/ जॉच /2024-25/1759 दिनांक 03.08.2024 के द्वारा गठित जाँच कमेटी डा० नन्दलाल प्रसाद (अध्यक्ष), डा० के०पी० श्रीवास्तव (सदस्य), डा० पंकज पाण्डेय (सदस्य) के द्वारा जाँच, की गयी। जिसमे मण्डलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर के प्लास्टर कक्ष में आउसोर्स के माध्यम से मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के पद पर कार्यरत कर्मी द्वारा अवैध रूप से 5000/ रू० प्लास्टर के नाम पर धन उगाही करने के आरोप लगया गया था।
शिकायतकर्ता को कमेटी के सदस्य डा० पंकज पाण्डेय के द्वारा उसके उपलब्ध मोबाईल न० पर तीन बार सम्पर्क कर चिकित्सालय में मय साक्ष्य उपस्थित होने हेतु बुलाया गया परन्तु पर्याप्त समय दिये जाने के बावजूद वह नही आया इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि उसने द्वेशवश शिकायत कर चिकित्सालय एवं महाविद्यालय को गुमराह कर छवी को धूमिल करने का प्रयास किया हैं।
सेवा में सादर सूचनार्थ प्रेषित।
पंकज पाण्डेय
(सदस्य) सहा० आ० टी०बी० चेस्ट, मण्डलीय जिला चिकित्सालय,
मीरजापुर।
 डा० के०पी श्रीवास्तद,
(सदस्य) वरि० परा० टी०बी० चेस्ट, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर।
डा० नन्दलाल प्रसाद, (अध्यक्ष) वरि० परा० नेत्र रोग, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर।
कार्या०-प्रधानाचार्य, माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर। पत्रांक-मे०का०मी० / जाँच / 2024-25/1759
दिनांक-03 अगस्त, 2024
जाँच कमेटी
दिनांक 02, अगस्त, 2024 को ई-मेल के माध्यम से एक शिकायतकर्ता द्वारा मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर के प्लास्टर कक्ष में आउटसोर्सिंग के माध्यम से मल्टीपर्पज हेल्थ के पद पर कार्यरत एक कर्मी द्वारा अवैध रूप से रू0-5000.00 प्लास्टर के नाम धन उगाही करने की शिकायत करते हुए जाँच किये जाने का अनुरोध किया गया है, के सम्बन्ध में उपरोक्त प्रकारण की जाँच हेतु एक जाँच कमेटी का गठन किया जाता है, जो निम्नवत है-
1. डा० नन्द लाल प्रसाद वरिष्ठ परामर्शदाता-नेत्र विभाग अध्यक्ष
2. डा० के०पी० श्रीवास्तव वरिष्ठ परामर्शदाता-टी०बी० चेस्ट सदस्य
3. डा० पंकज पाण्डेय सहायक आचार्य टी०बी० चेस्ट सदस्य
अतः उक्त जाँच कमेटी को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त प्रकरण की 03 दिवस के अन्दर जाँच कर जाँच आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, जिससे अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।
प्रधानाचार्य
 माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर।
तद्दिनांक।
पृष्ठांकन : मे०का०मी०/ जाँच/ 2024-25/1759 प्रतिलिपि-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / चिकित्सा अधीक्षक, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर। 2. डा० नन्दलाल प्रसाद, वरिष्ठ
परामर्शदाता-नेत्र विभाग, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर। 3. डा० के०पी० श्रीवास्तव, वरिष्ठ परामर्शदाता-टी०बी० चेस्ट, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर।
4. डा० पंकज पाण्डेय, सहायक आचार्य टी०बी० चेस्ट, माँ वि०स्व०रा०चि०महा०, मीरजापुर।
5. गार्ड फाईल।
प्रधानाचार्य
माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर।
प्रेषक,
महानिदेशक,
चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश।
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय,
मिर्जापुर ।
संख्या-एम०ई०/आर०टी०आई०/2024/1570
लखनऊः दिनांकः 16 अगस्त, 2024 विषयः- सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक आवेदक श्री योगी एम.पी. सिंह (yogimpsingh@gmail.com), मोहल्ला सुरेकापुरम, जबलपुर रोड, संगमोहाल, उत्तर प्रदेश के आनलाइन आर०टी०आई० पत्र संख्या DRMET/R/2024/80231 दिनांक 12.08.2024 का संन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें आवेदक द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत सूचना मांगी गयी है। मांगी गयी सूचना स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मिर्जापुर से सम्बन्धित है।
अतः सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 6 (3) के अन्तर्गत इस आशय से अंतरित किया जा रहा है कि सूचना अतिशीघ्र आवेदक को उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति इस कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करे।
संलग्नक-उपरोक्तानुसार।
भवदीय
जनसूचना अधिकारी चिकित्सा शिक्षा
संख्या-एम०ई०/आर०टी०आई०/2024/
तद्दिनांकः
प्रतिलिपि- श्री योगी एम.पी. सिंह (yogimpsingh@gmail.com), मोहल्ला सुरेकापुरम, जबलपुर रोड, संगमोहाल, उत्तर प्रदेश को सूचनार्थ प्रेषित ।
जनसूचना अधिकारी चिकित्सा शिक्षा
Medical College M.V.A.S. No 2292
Date 17/08/2
Time
Mirzapur
महत्वपूर्ण/ई-मेल

 Online RTI Status Form

Registration Number DRMET/A/2024/60120

Name Yogi M P Singh

Date of Filing 22/09/2024

Status APPEAL DISPOSED OF as on 01/10/2024

Reply :- प्रश्नगत प्रकरण में आप द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत सूचना मांगी गयी है। प्रकरण स्वसाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मिर्जापुर से संबंधित है। उक्त महाविद्यालय से प्राप्त सूचना सलग्न कर आपको प्रेषित है।

View Document

  FAA Details  

FAA NAME ADA Ram Bharat Tiwari

Designation Additional Director

Phone No. 9140823240

Email Id dgmededu@gmail.com

  Nodal Officer Details  

Name B N YADAV

Email-ID DgmedeDU@gmail.com

Online RTI Appeal Form Details

Public Authority Details :-  

* Public Authority Medical Education and Training Directorate 

Personal Details:-

* Name Yogi M P Singh

Gender Male

* Address Mohalla Surekapuram , Jabalpur Road, Sangmohal post office

Districts Mirzapur

Pincode 231001

State Uttar Pradesh

Educational Status Literate

Phone Number Details not provided

Mobile Number +91-7379105911

Email-ID yogimpsingh[at]gmail[dot]com

Citizenship Indian

* Is the Applicant Below Poverty Line ? No

First Appeal Details u/s 19(1) :-

Registration Number DRMET/A/2024/60120

Date of Filing 22/09/2024

Concerned Appellate Authority ADA Ram Bharat Tiwari

Phone No 9140823240

Email Id dgmededu@gmail.com

* Ground For Appeal No Response Within the Time Limit

((Description of Information sought (upto 500 characters) )

* Prayer or Relief Sought It is quite obvious that the appellant submitted the RTI application on 9th August 2024 which was forwarded to the other public authority on 12th August 2024 and the Public information officer finally forwarded the matter to the principal of autonomous State medical College Mirzapur, but the information has not been provided by the principal of state medical college yet. It is obligatory duty of the concerned Public information officer to collect the information from the concerned staff and upload it to the RTI portal of the Government of Uttar Pradesh, but it has not been done within a stipulated time as prescribed under sub section 1 of section 7 of The Right to information act 2005. Right information act 2005 was introduced by the government of India to promote transparency and accountability in the working of the public authorities so that growing corruption in the government machinery must be controlled. This matter also concerns the serious allegations of corruption in the working of the public authority but concerned Public information officer is procrastinating on the matter. The first appellate authority must take action against Public information officers for violating the provisions of The Right to information act 2005 and direct him to provide information to the information seeker at the earliest. Registration Number DRMET/R/2024/80231 Name Yogi M P Singh Date of Filing 12/08/2024 Status REQUEST DISPOSED OF as on 16/08/2024 Reply :- अंतरित View Document PIO Details PIO NAME B N YADAV Desinnation administrative consultant Phone No. 9140823240 Email Id dgmededu@gmail.com Sender, Important/E-mail Director General, Medical Education and Training, Uttar Pradesh. To, Principal, Autonomous State Medical College, Mirzapur. No.-ME/RTI/2024/Lucknow: Date: 16 August, 2024 Subject:- Regarding providing information under the Right to Information Act-2005. Sir, Please refer to the online RTI letter No. DRMET/R/2024/80231 dated 12.08.2024 of the applicant Shri Yogi M.P. Singh (yogimpsingh@gmail.com), Mohalla Surekapuram, Jabalpur Road, Sangmohal, Uttar Pradesh on the above subject, in which the applicant has sought information under the Right to Information Act-2005. The information sought is related to Autonomous State Medical College, Mirzapur. Therefore, this is being transferred under Section 6 (3) of the Right to Information Act-2005 with the intention that the information be made available to the applicant as soon as possible and a copy of it be provided to this office. Enclosure-As above. Yours sincerely, Public Information Officer, Medical Education Date:on the same date Number-ME/RTI/2024/1571 Copy sent to Shri Yogi M.P. Singh (yogimpsingh@gmail.com), Mohalla Surekapuram, Jabalpur Road, Sangmohal, Uttar Pradesh for information. Public Information Officer, Medical Education Registration Number DIRMH/R/2024/61497 Name Yogi M P Singh Date of Filing 09/08/2024 Status REQUEST TRANSFERRED TO OTHER PUBLIC AUTHORITY as on 12/08/2024

Supporting document ((only pdf upto 1 MB)) Supporting document not provided

RTI Application Details u/s 6(1) :-

Registration Number DRMET/R/2024/80231

Date of Filing 12/08/2024

PIO of Public Authority approached B N YADAV

Designation administrative consultant

Phone No 9140823240

Email Id dgmededu@gmail.com

PIO Order/Decision Number Details not provided

* PIO Order/Decision Date



Comments

  1. इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि उसने द्वेशवश शिकायत कर चिकित्सालय एवं महाविद्यालय को गुमराह कर छवी को धूमिल करने का प्रयास किया हैं।
    This remark of the enquiry committee is showing the biased approach of the committee which can never be justified. How can they reach on this conclusion without investigation/enquiry into the alleged matter? Mere absence of the complainant cannot give them clean chit. They had to summon the complainant through the registered post.

    ReplyDelete
  2. There are numerous such precedents which proved the such cryptic behaviour of the public staff belonging to medical and health specially in Mirzapur district.

    ReplyDelete
  3. There are several allegations of irregularities and corruption which are overlooked by the staff of the Government medical College this is known as maa vindhyawasini medical College. Think about the gravity of situation complainant was not summoned by the committee by adopting standard set of norms. Why not registered later was sent by the team members to the complainant.

    ReplyDelete

Post a Comment

Your view points inspire us