कार्यालय पुलिस आई-20-2024
अधीक्षक
41- A-20240701863
S09/A/1295/2024 Yogi M P Singh नाम :Sri OMPRAKASH SINGH,पता : Public Information Officer Office - Suprintendent Of Police MIRAZAPUR,पिन कोड : 231001 24/07/2024 S-9
28/10/2024
--- Case number generated and case alloted to a Hearing Room.
Sought information-1-Nodal Officer Details Name AJAY KUMAR SINGH, Telephone Number 9454401105, Email-ID addlspopmzr@gmail.com
Public information officer must provide the posting details and other descriptions about the nodal officer because this police personnel is not available in the list of police personnel of ADGP personnel currently posted in the district Mirzapur.
Sought information-2-PIO- Mahesh Singh Atri, Designation mirzapur, Phone No 9454401105, Email Id addlspopmzr@gmail.com
Public information officer must provide the posting details and other descriptions about the PIO because this police personnel is not available in the list of police personnel of ADGP personnel currently posted in the district Mirzapur.
Sought information-3- Public information officer must provide the posting details and description of the first appellate authority in the office of public authority superintendent of police district Mirzapur.
मा० राज्यसूचना आयोग प्रकरण/समयबद्ध जनपद
मीरजापुर
दिनांक अक्टूबर 2024
सेवा में,
पीठासीन अधिकारी सुनवाई कक्ष सं.09 मा० राज्य सूचना आयोग एआर टी आई भवन, विभूतिखण्ड गोमती ऋण लखनऊ-226010
महोदय,
कृपया माननीय आयोग के अपील संख्या एस-09/A/1295/2024 (पंजीकरण संख्या:ए-20240701163) अपीलार्थी श्री योगी एमपी सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह पता सुरेकापुरम कालोनी जबलपुर रोड मीरजापुर सीटी जनपद-मीरजापुर पिन 231001 का आद का सन्दर्भ ग्रहण करने का कृपा करें, जो सुनवाई में माननीय राज्य सूचना आयोग उ०प्र० लखनऊ के समक्ष दिनांक 29/10/2024 को मा० राज्य सूचना आयुक्त महोदय के समक्ष उपस्थित होकर जनसूचना अधिकारी के लिखित कथन (दो प्रतियो में प्रस्तुत करने विषयक है।
उक्त अपील के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि आवेदक द्वारा 03 विन्दुओ पर सूचना मांगी गयी है एवं आनलाईन पोर्टल में दो पीआईओ नेम महेश सिंह अत्रि एवं ओ०पी० सिंह दिखने पर आपत्ति किया गया है। वर्तमान में जो पीआईओ है आनलाइन उन्ही का नाम दिखना चाहिए से सम्बन्धित जनसूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है। उक्त से सम्बन्धित समस्त सूचना आवेदक को इस कार्याल के पत्र संख्याः ज०सू०आनलाईन-26/2024 दिनांकः 04/03 2024 की सूचना को संकलित कर प्रेषित की जा रही है। वांछित सूचनाए निम्न है-
। जनसूचना के नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन) दिनांक 23/10/2017 से 26/06/2020 तक रहे तब तक आनलाइन पोर्टल पर जनसूचना नोडल अधिकारी का नाम अजय कुमार सिंह प्रदर्शित होता था।
2. नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन) का दिनांक 26/06/2020 के स्थानान्तरण के बाद महेश मिह अत्रि (अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन) जनसूचना नोडल अधिकारी के रूप में 01/07/2020 से 22/02/2023 तक रहे तव तक आनलाइन पोर्टल पर नोडल अधिकारी का नाम महेश सिंह अत्रि प्रदर्शित होता था।
3. नोडल अधिकारी महेश सिंह अत्रि (अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन) का दिनांक 22/02/2023 के स्थानान्तरण के बाद ओम प्रकाश सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन) जनसूचना नोडल अधिकारी के रूप में 22/03/2023 से अब तब तक है जो आनलाइन पोर्टल पर नोडल अधिकारी का नाम ओम प्रकाश सिंह प्रदर्शित हो रहा है। आनलाइन आरटीआई को ट्रांसफर करने पर वहा पर पीआईओ नेम महेश सिंह अत्रि एवं ओम प्रकाश सिंह प्रदर्शित हो रहा था जो अब अपडेट करने पर पीआईओ नेम ओम प्रकाश सिंह प्रदर्शीत हो रहा है। वर्तमान में प्रथम अपीलिय जनसूचना अधिकारी श्री अभिनन्दन (पुलिस अधीक्षक) मीरजापुर है। जी मेल-Spmzr-upva.nic.in, मो0 न0-9454400299 1
अतः माननीय आयोग से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण का अवलोकन कर अपील को निक्षेपित करने की कृपा करें।
जनसूचना अधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर।
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us