Cyber fraud of Rs 572220, second appeal listed for hearing on 4th December 2024


नोटिस
सुनवाई कक्ष संख्याः एस-9
पक्षकारो को सूचित किया जाता है कि दिनांक-29.10.2024 को ऑनलाइन (ई० फाइलिंग) व फलाइन समस्त सूचीबद्ध अपीलों / शिकायतों की अपरिहार्य कारणों से अग्रिम सुनवाई तिथि निम्नवत यत की जाती है:-
क्रम संख्या
सुनवाई तिथि
29.10.2024
आनॅलाइन/ऑफलाइन
ऑनलाइन (ई० फाइलिंग) अपीलों/शिकायतों व ऑफलाइन अपीलों/शिकायतों की सुनवाई
अग्रिम नियत सुनवाई तिथि
दिनांक 04.12.2024 नियत
आज्ञा से
key207 70124 (सर्वेश कुमार गुप्ता) पेशकार पीठासीन अधिकारी सु०क०सं०-एस9


 Cyber fraud of Rs 5,72,220 from bank account of Bindra Prasad Bind

No information Provided in cyber fraud of Rs.572220 from account of Bindra Prasad under SHO Jigna

Cyber fraud of Rs 5,72,220 from bank account of Bindra Prasad Bind under S.H.O. Jigna is the second cyber-crime in a short interval is not reflecting the failure of law and order in the state of Uttar Pradesh because such incidences are quite common in the state, Our chief minister says that criminal activities in the state of Uttar Pradesh is under full control but numerous incidences of cyber crime created precarious situation in the state and it is most dangerous than robbery and other criminal incidences. It is most unfortunate that not a single cyber crime has been worked out by the police in the district Mirzapur and the record of police in other districts is no more different.

Public information officer in the office of Superintendent of Police Mirzapur must provide the following information in view of aforementioned reference point wise as follows.

1- Public information officer must provide the total number of cases registered by the Jagna police station concerning cyber fraud under appropriate IT act and criminal procedure code.

2- Please provide feedback if the first information report has been registered by the police and if not registered provide its reason.

3- Please provide the section of the criminal procedure code in which investigation is carried out by the investigation officer if a first information report is not registered by the police in the matter of cyber fraud.

4- Please provide the provision of the criminal procedure code under which an investigation officer investigates a case that encroaches the fundamental duty /civil rights of the citizens of this country.

5- Please provide the provisions of law which mandates consent of an individual to make inquiry under article 51 A of the Constitution of India concerning the working of the police. Whether police in the state are not accountable to the citizens in the state and people cannot make inquiries regarding the working of the police.

Yogi M P Singh नाम :Sri OMPRAKASH SINGH,पता : Public Information Officer Office - Suprintendent Of Police MIRAZAPUR,पिन कोड : 231001 202410S09AO0958 24/10/2024

UTTAR PRADESH INFORMATION COMMISSION

Second Appeal under section 19(3) of the Right to Information Act, 2005

Appeal Registration Number - A-20240701960

File Number - S09/A/1321/2024

Registration Number SPMZR/R/2024/60023

Name Yogi M P Singh

Date of Filing 23/03/2024

Status REQUEST FORWARDED TO PIO as on 18/04/2024

Details of PIO :- Telephone Number:- 9125608556, Email Id:- aspopmzp@gmail.com

Note :- You are advised to contact the above mentioned officer for further details.

  PIO Details  

PIO NAME OM PRAKASH SINGH

Desinnation ASP OPERATION

Phone No. 9125608556

Email Id aspopmzp@gmail.com

  Nodal Officer Details  

Name omprakash singh

Email-ID addlspopmzr@gmail.com

उत्तर प्रदेश सूचना आयोग 7/7/ए, RTI भवन, विभूती खंड गोमती नगर लखनऊ

नोटिस संख्या : 202410509N100207

नोटिस प्रारूप - १

दिनांक: 22/10/2024

केस संख्या 509/A/1321/2024

पंजीकृत संख्या: A-20240701960

बनाम

वादी योगी एमपी सिंह

पिता/पति का नाम: राजेंद्र प्रताप सिंह पता- सुरेकापुरम कॉलोनी जबलपुर रोड मिर्जापुर सिटी

जनपद-मिर्जापुर

पिनकोड-231001

मोबाइल नंबर : 7379105911 इ.यु संख्या : EU537043060IN

विपक्षी

(1)-जन सूचना अधिकारी

पता : Public Information Officer Office - Suprintendent Of Police MIRAZAPUR, पिन कोड: 231001

मोबाइल नंबर-:9454401105

ड.यू संख्या : EU537043073IN

(2)-प्रथम अपीलिय अधिकारी

नाम : Abhinandan Singh SP MZP, पत्ता: First Appellate Authority Office - Suprintendent Of Police MIRAZAPUR, पिन कोड: 231001 मोबाइल नंबर: 9454400299

इ.यू संख्या : EUIN

सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि: 29/10/2024

समय: 10:30:AM

सेवा मे.

जन सूचना अधिकारी / प्रथम अपीलिय अधिकारी कार्यालय: पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर

चूँकि उपर्युक्त योगी एमपी सिंह द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के तहत द्वित्तीय अपी दिनांक 25/07/2024 को प्रस्तुत की गई है, और उसे इस आयोग में पंजीकृत कर लिया गया है तथा उस पर अग्रेनर

सुनवाई दिनांक 29/10/2024 को समय 10:30 बजे की जाएगी।

अतएव उपर्युक्त पंजीकरण संख्या : A-20240701960 की एक प्रति संलग्न करते हुए आपसे अपेक्षा की जाती है

कि आप अपना लिखित कथन (ईमेल-hearingcourts9.upic@up.gov.in अथवा विभागीय पोर्टल-

https://upsic.up.gov.in/) पर स्कैन करते हुए पी०डी०एफ० के फॉरमेट में मा) राज्य सूचना आयुक्त, सुनवाई

कक्ष संख्या एस-9 के समक्ष सुनवाई के लिये निर्धारित दिनांक से दो दिन पूर्व प्रेषित करें। आपसे अपेक्षा की जाती है

कि कोई भी पंत्र आयोग के समक्ष मैतिक रूप से न प्रेषित करें। अग्रेतर आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप उपर्युक्त

लिखित कथन की एक प्रति अपीलकर्ता को ईमेल के माध्यम से और यदि ईमेल सम्भव न हो तो अपीलकतों को

व्हाट्सप/भैतिक प्रतिलिपि के रूप में प्रेषित करते हुए आयोग के समक्ष नियत दिनांक में स्वयं या प्राधिकृत प्रतिनिधि

के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।

22/10/2024page-

कृते पीठासीन अधिकारी डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित Shivam Rawat#6A5EFFFFD सुनवाई कक्ष. एस- उत्तर प्रदेश सूचना आयोग

संल्गन : (1)-अधिनियम के तहत अपील दिनांक 08/05/2024 की प्रति । (2)-अधिनियम की धारा (6) (1) के तहत प्रस्तुत मूल आवेदन दिनांक 23/03/2024 ।

प्रतिलिपि :-

अपीलकर्ता को इस आशय से प्रेषित कि वह उपर्युक्त नियत तिथि पर स्वंम अथवा अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होना चाहे। अपीलकर्ता से यह भी अपेक्षा है की यदि विपक्षी द्वारा उन्हें लिखित कथन उपलब्ध कराया गया है, यदि उस लिखित कथन पर यदि कोई आपत्ति हो तो नियत दिनांक तक आयोग को प्रस्तुत करे।

नोट : इस द्वितीय अपील अद्यावधिक स्थिति आयोग की वेबसाइट www.upsic.up.gov.in पर उपलबध है जिसे केस की पंजीकरण संख्या क प्रयोग करके देखा जा सकता है।

Comments