1- The Mirzapur police reported the matter as follows.
Settled at the level of subordinate officer, Sir, the investigation report is enclosed, the case was investigated in depth and the report was obtained from the inspector in-charge, Kotwali Katra, then it was found that the applicant is a resident of the above address, from the investigation, it was found that the place of incident of the said case is
of Patehara police station Santnagar district Mirzapur, so it seems expedient to get the said case investigated from police station Santnagar Circle-Lalganj.
Please provide the reason to close the grievance without forwarding it to the station house officer, police station-Sant Nagar, Circle-Lalganj.
2- When the victim of cyber fraud visited the Santanagar police station, whether the first information report of the victim was registered by the police? Please provide the reason for not registering the first information report in the matter.
3- Whether the criminal incidents are not reported in the regime of our chief minister Yogi Adityanath in the nearby police stations? If yes, please provide the circular in support of it.
4- Right to reason is an indispensable part of the sound administrative system so please provide the reason for not registering the first information report in the matter of cyber fraud by the station house officer of police station sant Nagar.
5- Whether the police are competent to curb the serious activities of cyber fraud by the criminal elements by adopting such a lackadaisical approach in the matter. Please provide the section of the criminal procedure code under which cyber frauds are dealt by the police without registering the first information report.
6- On one side of the screen, incidents of cyber frauds are increasing rapidly in the society. Unfortunately, on the other side of the screen police have failed to work out any case of cyber fraud which is showing incompetence of police personnel.
Please provide the number of cases registered by the police of cyber fraud in the last financial year and out of them, how many cases, worked out by the police.
कार्यालय पुलिस अधीक्षकं जनपद मीरजापुर
दिनांकः अक्टूबर 2024
पत्रसंख्याः ज०सू० अ0-132/2024
सेवा में,
श्री योगी एमपी सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह पता सुरेकापुरम कालोनी जबलपुर रोड मीरजापुर सीटी जनपद मीरजापुर पिन 231001
कृपया आप अपने आवेदन पत्र दिनांकित 22/01/2024 का सन्दर्भ ग्रहण करे जिसके माध्यम से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अपेक्षित सूचना उपलब्ध कराये जाने विषयक है। आप द्वारा आपेक्षित सूचना के क्रम मे जनपद मीरजापुर से सूचना संकलित की गयी है।
उक्त के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि उक्त प्रकरण से सम्बन्धित समस्त सूचना उक्त पता पर इस कार्यालय के पत्र संख्या:ज०सू०अ0-132/2024 दिनांक: 25/09/2024 की सूचना 08/10/2024 को संकलित कर प्रेषित की जा रही है। वांछित सूचनाए निम्न है -
1. शिकायत कर्ता श्री योगी एमपी सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह पता सुरेकापुरम कालोनी जबलपुर रोड मीरजापुर सीटी जनपद मीरजापुर द्वारा 25/12/2023 को आनलाइन सन्दर्भ सं0-60000230256177 आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गयी कि विनय कुमार पुत्र हीरामनी निवासी खण्डवर मंझारी थाना संतनगर जनपद मीरजापुर के साथ बैंक में गार्ड के नौकरी के नाम पर आनलाईन लेन-देन में साइबर फ्राड हुआ है जिसमें प्रथम दृष्ट्या थाना को०- कटरा से जाँच हुआ तो पाया गया कि उक्त प्रकरण थाना- संतनगर का है, तदुपरान्त क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा जाँच के क्रम में विनय कुमार पुत्र हीरामनी से वार्ता किया तो आवेदक द्वारा दिनांक
13/01/2024 को इस आशय का तहरीर प्रस्तुत किया गया कि मैं उपरोक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही नही चाहता हू।
2. थाना स्थानीय के अभिलेखों के अवलोकन से साइबर ठगी के सम्बन्ध में कोई अभियोग/शिकायत पंजीकृत होना नही पाया गया।
3. थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना होने या किसी प्रकार की घटना की सूचना पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जाती है।
4. साइबर ठगी अपराध होने पर उचित एवं प्रभावी कार्यवाही थाना स्थानीय से की जाती है।
5. आवेदक द्वारा मांगी गयी सूचना शून्य है।
6. दिनांक 01.04.2023 से दिनांक 31.03.2024 तक जिले में 54 साइबर क्राईम हुए है जिसमें 27 प्रकरण अनावरित हुये हैं।
संलग्नकः यथोपरी
W0/10/2004 जनसूचना अधिकारी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन जनपद मीरजापुर।
रिपोर्ट थाना- सन्तनगर, जनपद- मीरजापुर
सेवा में,
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय/ जनसूचना अधिकारी जनपद- मीरजापुर
महोदय,
कृपया पत्र सं०- ज०सू०अ०- 132/2024 दिनांक- 25.09.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे जिसके माध्यम से आवेदक योगी एमपी सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सुरेकापुरम कालोनी जबलपुर रोड मीरजापुर पिन नं0- 231001 द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत माँगी गयी सूचना निम्नवत् है-
1. आवेदक द्वारा दिये उल्लेखित सूचना के अनुसार प्रथम बिन्दु का सम्बन्ध थाना कोतवाली कटरा से है।
2. प्रार्थना पत्र आवेदक विनय कुमार पुत्र हीरामनी ग्राम खनण्डवर मझारी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर से पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि प्रार्थना पत्र आवेदक विनय कुमार उपरोक्त दिनांक- 15.12.2023 को थाना स्थानीय पर साइबर ठगी होने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया । साइबर ठगी सम्बन्धित अपराध हेने के कारण प्रार्थना पत्र आवेदक से उपरोक्त सम्बन्ध मे
तत्कालीन थाना प्रभारी थाना सन्तनगर मीरजापुर द्वारा जानकारी प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु साइबर थाना मीरजापुर भेजा गया था।
3. थाना क्षेत्र मे अपराधिक घटना होने या अन्य किसी प्रकार की घटना की सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाती है।
4. साइबर ठगी अपराध होने के कारण उचित एवं प्रभावी कार्यावाही हेतु आवेदक विनय कुमार
उपरोक्त को तत्कालीन थाना प्रभारी थाना सन्तनगर मीरजापुर द्वारा साइबर थाना मीरजापुर
भेजा गया था।
5. आवेदक द्वारा माँगी गयी सूचना शून्य है।
6. थाना स्थानीय पर वर्ष 2023 व वर्ष 2024 पर साइबर अपराध से सम्बन्धित कोई अभियोग पंजीकृत नही है।
रिपोर्ट सादर सेवा मे प्रेषित है।
800 1-10.251 प्रभारी निरीक्षक
थाना सन्तनगर जनपद-मीरजापुर
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us