Lucknow development authority is not providing information after notice of UPSIC

 


उत्तर प्रदेश शासन
आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-8
संख्या-RTI-262/ आठ-8-2024-02 सूचना / 2024
लखनऊ : दिनांकः २८ जुलाई, 2024
जन सूचना अधिकारी / उपाध्यक्ष,
लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ।
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी, सुनवाई कक्ष,
एस-05, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग 7/7/ए, आर.टी.आई.भवन, विभूति खण्ड,
गोमती नगर, लखनऊ के पत्र दिनांक 18.07.2024 (प्रति संलग्न) द्वारा श्री योगी एमपी सिंह
पिता राजेन्द्र प्रताप सिंह, पता-सुरेकापुरम कॉलोनी जबलपुर रोड मिर्जापुर सिटी
जनपद-मिर्जापुर द्वारा कतिपय बिन्दुओं पर मांगी गयी सूचना लखनऊ, विकास प्राधिकरण
के स्तर पर धारित है।
2.
अतएव मा० आयोग के पत्र दिनांक की प्रति संलग्न कर (मूलरूप में) सूचना का
अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा-6 (3) के अन्तर्गत अंतरित करते हुए अनुरोध है कि
आवेदक को सूचना के अधिकार अधिनियम में निहित प्राविधानों के अनुसार नियमानुसार
वांछित सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही प्रश्नगत केस संख्याः एस-05/ए/0266/2024
दिनांक 18.07.2024 में निर्धारित सुनवाई दिनांक 02.08.2024 को प्रकरण से संबंधित समस्त
वांछित सूचना/अभिलेखों सहित पीठासीन अधिकारी, सुनवाई कक्ष, एस-05, उत्तर प्रदेश
राज्य सूचना आयोग के समक्ष उपस्थित होकर प्रभावी पैरवी करने का कष्ट करें।
संलग्नक-यथोक्त ।
संख्या एवं दिनांक तदैव ।
(दुर्गा प्रसाद पाठक)
अनुभाग अधिकारी एवं जनसूचना अधिकारी
प्रतिलिपि श्री योगी एमपी सिंह पिता राजेन्द्र प्रताप सिंह, पता-सुरेकापुरम कॉलोनी
जबलपुर रोड मिर्जापुर सिटी जनपद-मिर्जापुर-231001 को इस आशय से प्रेषित है कि
वांछित सूचना जन सूचना अधिकारी / उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ से
प्राप्त करने का कष्ट करें। (पंजीकृत डाक)
Iyo
(दुर्गा प्रसाद पाठक)
अनुभाग अधिकारी एवं जनसूचना अधिकारी
6
उत्तर प्रदेश शासन
आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-8
संख्या-RTI- 263/ आठ-8-2024-02 सूचना / 2024
लखनऊ : दिनांकः 26 जुलाई, 2024
जन सूचना अधिकारी / उपाध्यक्ष,
लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ।
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी, सुनवाई कक्ष,
एस-05, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग 7/7/ए, आर.टी.आई.भवन, विभूति खण्ड,
गोमती नगर, लखनऊ के पत्र दिनांक 16.07.2024 (प्रति संलग्न) द्वारा श्री योगी एमपी सिंह
पिता राजेन्द्र प्रताप सिंह, पता-सुरेकापुरम कॉलोनी जबलपुर रोड मिर्जापुर सिटी
जनपद-मिर्जापुर द्वारा कतिपय बिन्दुओं पर मांगी गयी सूचना लखनऊ, विकास प्राधिकरण
के स्तर पर धारित है।
2.
अतएव मा० आयोग के पत्र दिनांक की प्रति संलग्न कर (मूलरूप में) सूचना का
अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा-6 (3) के अन्तर्गत अंतरित करते हुए अनुरोध है कि
आवेदक को सूचना के अधिकार अधिनियम में निहित प्राविधानों के अनुसार नियमानुसार
वांछित सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही प्रश्नगत केस संख्याः एस-05/ए/0252/2024
दिनांक 16.07.2024 में निर्धारित सुनवाई दिनांक 01.08.2024 को प्रकरण से संबंधित समस्त
वांछित सूचना/अभिलेखों सहित पीठासीन अधिकारी, सुनवाई कक्ष, एस-05, उत्तर प्रदेश
राज्य सूचना आयोग के समक्ष उपस्थित होकर प्रभावी पैरवी करने का कष्ट करें।
संलग्नक-यथोक्त ।
संख्या एवं दिनांक तदैव ।
(दुर्गा प्रसाद पाठक)
अनुभाग अधिकारी एवं जनसूचना अधिकारी
- प्रतिलिपि श्री योगी एमपी सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, पता-सुरेकापुरम कॉलोनी
जबलपुर रोड मिर्जापुर सिटी जनपद-मिर्जापुर-231001 को इस आशय से प्रेषित है कि
वांछित सूचना जन सूचना अधिकारी/उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ से
प्राप्त करने का कष्ट करें। (पंजीकृत डाक)
(दुर्गा प्रसाद पाठक)
अनुभाग अधिकारी एवं जनसूचना अधिकारी

Comments