Public information officer, local body directorate did not provide any information
Research officer, UPSIC arbitrarily rejected second appeal so rectified second appeal submitted
पंजीकृत /ई-मेल
नगर निकाय निदेशालय, उ०प्र० गोमती नगर विस्तार-7, लखनऊ।
संख्या-एक/176-नो०/ प्र०नि०सं०न०/2024
लखनऊः दिनांक 23 जुलाई, 2024
अधिशासी अधिकारी / जन सूचना अधिकारी, नगर पालिका परिषद,
मीरजापुर।
कृपया सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंगतर्गत श्री योगी एम०पी० सिंह के ऑनलाईन आवेदन पंजीकरण
संख्या-DIRLB/R/2023/60107 दिनांक 16.10.2023 (छायाप्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा आवेदक
द्वारा 05 बिंदुओं की सूचना चाही गयी है जिसके संबंध आपके कार्यालय से है। उक्त के संबंध में मा० राज्य सूचना आयोग के समक्ष
दिनांक 30.07.2027 को सुनवाई हेतु तिथि निर्धारित है। (मा० आयोग की नोटिस संलग्न है)
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि वांछित सूचना आवेदक को पंजीकृत / ईमेल (yogimpsingh@gmail.com) के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए उपलब्ध करायी गयी सूचना की एक प्रति उपलब्ध कराये जाने के साक्ष्य सहित मा० आयोग के ई-मेल- hearingcourts6.upic@up.gov.in पर 30.07.2024 से 02 दिन पूर्व प्रेषित करते हुए निर्धारित तिथि को मा० आयोग के समक्ष उपस्थित होकर प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करें। संलग्नक-उपरोक्तानुसार।
(आलोक गोयल)
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी / जनसूचना अधिकारी।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः- 1- पीठासीन अधिकारी, मा० राज्य सूचना आयोग, सुनवाई कक्ष संख्या-एस-06, विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ। 2- श्री योगी एम०पी० सिंह, पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेकामपुर कालोनी, जबलपुर रोड, मिर्जापुर सिटी, मिर्जापुर।
(आलोक गोयल) वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी / जनसूचना अधिकारी।
नगर निकाय निदेशाल गोमती नगर विस्तार-7, लखनऊ।
Sc
Se
संख्या-एक/176-नो०/प्र०नि०सं०न०/2024 अधिशासी अधिकारी / जन सूचना अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर।
लखनऊः दिनांक 23 जुलाई, 2024
कृपया सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंगतर्गत श्री योगी एम०पी० सिंह के ऑनलाईन आवेदन पंजीकरण संख्या-DIRLB/R/2023/60107 दिनांक 16.10.2023 (छायाप्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा आवेदक द्वारा 05 बिंदुओं की सूचना चाही गयी है जिसके संबंध आपके कार्यालय से है। उक्त के संबंध में मा० राज्य सूचना आयोग के समक्ष दिनांक 30.07.2027 को सुनवाई हेतु तिथि निर्धारित है। (मा० आयोग की नोटिस संलग्न है)
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि वांछित सूचना आवेदक को पंजीकृत / ईमेल (yogimpsingh@gmail.com) के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए उपलब्ध करायी गयी सूचना की एक प्रति उपलब्ध कराये जाने के साक्ष्य सहित मा० आयोग के ई-मेल- hearingcourts6.upic@up.gov.in पर 30.07.2024 से 02 दिन पूर्व प्रेषित करते हुए निर्धारित तिथि को मा० आयोग के समक्ष उपस्थित होकर प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करें।
संलग्नक-उपरोक्तानुसार।
(आलोक गोयल)
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी / जनसूचना अधिकारी।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1- पीठासीन अधिकारी, मा० राज्य सूचना आयोग, सुनवाई कक्ष संख्या-एस-06, विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ। 2- श्री योगी एम०पी० सिंह, पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेकामपुर कालोनी, जबलपुर रोड, मिर्जापुर सिटी, मिर्जापुर।
(आलोक गोयल) वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी / जनसूचना अधिकारी।
एक/176-to 120ło 124 23/07/24
उत्तर प्रदेश सूचना आयोग
7/7/ए, RTI भवन, विभूती खंड गोमती नगर लखनऊ
नोटिस संख्या: 202407506N100249
नोटिस प्रारूप - १
दिनांक : 14/07/2024
केस संख्या: 506/A/0025/2024
पंजीकृत संख्या: A-20240200178
वादी
योगी एमपी सिंह
पिता/पति का नाम: राजेंद्र प्रताप सिंह पता- सुरेकापुरम कॉलोनी जबलपुर रोड मिर्जापुर सिटी
जनपद-मिर्जापुर
पिनकोड-231001
मोबाइल नंबर 7379105911 इ.यू. संख्या : EU402316397IN
विपक्षी
(1)-जन सूचना अधिकारी कार्यालय-स्थानीय
निकाय
नाम : NA, पता : Public Information Officer Office Local Bodies, Lucknow, पिन कोड: 231001
मोवाइल नंबर-:NA
इ.यू संख्या : EU402316406IN
(2)-प्रथम अपीलिय अधिकारी
नाम : NA, पता : First Appellate Authority Office - Local Bodies, Lucknow, पिन कोड: 231001 मोवाइल नंबर NA
इ.यू. संख्या : EUIN
सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि: 30/07/2024
समय: 11:00:AM
बनाम
सेवा मे,
जन सूचना अधिकारी/ प्रथम अपीलियं अधिकारी कार्यालय स्थानीय निकाय चूंकि उपर्युक्त योगी एमपी सिंह द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के तहत द्वितीय अपील
दिनांक 11/02/2024 को प्रस्तुत की गई है, और उसे इस आयोग में पंजीकृत कर लिया गया है, तथा उस पर अग्रेतर
सुनवाई दिनांक 30/07/2024 को समय 11:00 बजे की जाएगी।
अतएव उपर्युक्त पंजीकरण संख्या: A-20240200178 की एक प्रति संलग्न करते हुए आपसे अपेक्षा की जाती है
कि आप अपना लिखित कथन (ईमेल-hearingcourts6.upic@up.gov.in अथवा विभागीय पोर्टल-
https://upsic.up.gov.in/) पर स्कैन करते हुए पी०डी०एफ० के फॉरमेट में मा० राज्य सूचना आयुक्त, सुनवाई
कक्ष संख्या एस-6 के समक्ष सुनवाई के लिये निर्धारित दिनांक से दो दिन पूर्व प्रेषित करें। आपसे अपेक्षा की जाती है
कि कोई भी पत्र आयोग के समक्ष भैतिक रूप से न प्रेषित करें। अग्रेतर आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप उपर्युक्त
लिखित कथन की एक प्रति अपीलकर्ता को ईमेल के माध्यम से और यदि ईमेल सम्भव न हो तो अपीलकर्ता को
व्हाट्सप/भैतिक प्रतिलिपि के रूप में प्रेषित करते हुए आयोग के समक्ष नियत दिनांक में स्वयं या प्राधिकृत प्रतिनिधि
के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।
P 29/4/24
14/07/2024 page-
कृते पीठासीन अधिकारी डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित
Brijesh Kumar#5E40B595DE सुनवाई कक्ष. एस-6 उत्तर प्रदेश सूचना आयोग
संल्गन : (1)-अधिनियम के तहत अपील दिनांक 11/01/2024 की प्रति । (2)-अधिनियम की धारा (6) (1) के तहत प्रस्तुत मूल आवेदन दिनांक 16/10/2023 ।
प्रतिलिपि :-
अपीलकर्ता को इस आशय से प्रेषित कि वह उपर्युक्त नियत तिथि पर स्वंम अथवा अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होना चाहे। अपीलकर्ता से यह भी अपेक्षा है की यदि विपक्षी द्वारा उन्हें लिखित कथन उपलब्ध कराया गया है, यदि उस लिखित कथन पर यदि कोई आपत्ति हो तो नियत दिनांक तक आयोग को प्रस्तुत करे ।
नोट : इस द्वितीय अपील अद्यावधिक स्थिति आयोग की वेबसाइट www.upsic.up.gov.in पर उपलबध है जिसे केस की पंजीकरण संख्या का प्रयोग करके देखा जा सकता है।
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us