Drainage water is overflowing because it is choked and no staff are serious.


 Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2024/0048293

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Yogi M. P. Singh

Date of Receipt

27/07/2024

Received By Ministry/Department

Uttar Pradesh

Grievance Description

प्रकरण बहुत गंभीर है और उसका संबंध अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिर्जापुर से हैं अधिशासी अधिकारी महोदय मिर्जापुर में जाम नालियों की सफाई कब होगी लोगों के घरों में पानी घुस रहा है और आपको कोई फर्क नहीं है

नगर पालिका परिषद मिर्जापुर अपने अधिशासी अधिकारी के मैनेजमेंट स्किल्स के अभाव के कारण इस तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है की पूरी व्यवस्था टूट चुकी है समय से कोई कार्य नहीं होता है नगर पालिका परिषद मिर्जापुर सिटी किसी रणनीति के तहत कोई कार्य नहीं करते यही कारण है चारों तरफ को प्रबंधन के कारण दुर्व्यवस्था फैली हुई है जिसका समाधान अब उनके हाथ से भी बाहर हो गया है

सोचिए बरसात शुरू होने से पहले नालियों की सफाई होनी चाहिए थी किंतु उनके द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराया गया जिसके कारण नालियों से पानी नहीं बह रहा है बल्कि नालियों के ऊपर से पानी बह रहा है और बरसात के समय लोगों के घरों में पानी घुस रहा है अब इससे बड़ा कुप्रबंधन क्या हो सकता है लेकिन उनके ऊपर इस कुप्रबंधन का कोई प्रभाव नहीं है क्योंकि वे तो अपने एयर कंडीशनर कमरे में दुनिया से दूर आनंद ले रहे हैं उन्हें सामान्य लोगों की परेशानी से क्या मतलब है

यह तो आप सभी को मालूम हो चुका है कि मोदी और योगी का स्वच्छता अभियान सिर्फ झाड़ू लगाते हुए फोटो खिंचवाना है और उसी में हमारे नेता गण और वरिष्ठ अधिकारी व्यस्त रहते हैं जुगाड़ खोजते हैं और उस पर क्रियान्वन करते हैं

सोचिए जो सफाई कर्मी पल्सर और बड़ी-बड़ी गाड़ियों से चलते हैं कान में टेलीफोन लगाए रहते हैं यह सफाई करेंगे उनके मन में कर्तव्य बोथ रहेगा दायित्व का संपादन करना अलग बात और दायित्व की जिम्मेदारी लेना अलग चीज यही तो हमारे व्यवस्था का दोष है की दायित्व तो हम किसी को भी सौप देते हैं किंतु उसका क्रियान्वयन हुआ कि नहीं उस पर नहीं जाते

Grievance Document

Current Status

Grievance received   

Date of Action

27/07/2024

Officer Concerns To

Forwarded to

Uttar Pradesh

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

Online Register Your Grievance

Samadhan, Government of Uttar Pradesh

Name 

Yogi M P Singh

Mobile No 1 

7379105911

Mobile No 2

Email

yogimpsingh@gmail.com

Complaint Detail

Department 

नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन

Grievance Category 

नगर पालिका नगर पंचायत में सीवर लाईन की सफाई सीवर चोक अथवा सीवर ओवर फ्लो

Application Details*0  

प्रकरण बहुत गंभीर है और उसका संबंध अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिर्जापुर से हैं अधिशासी अधिकारी महोदय मिर्जापुर में जाम नालियों की सफाई कब होगी लोगों के घरों में पानी घुस रहा है और आपको कोई फर्क नहीं है

नगर पालिका परिषद मिर्जापुर अपने अधिशासी अधिकारी के मैनेजमेंट स्किल्स के अभाव के कारण इस तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है की पूरी व्यवस्था टूट चुकी है समय से कोई कार्य नहीं होता है नगर पालिका परिषद मिर्जापुर सिटी किसी रणनीति के तहत कोई कार्य नहीं करते यही कारण है चारों तरफ को प्रबंधन के कारण दुर्व्यवस्था फैली हुई है जिसका समाधान अब उनके हाथ से भी बाहर हो गया है

सोचिए बरसात शुरू होने से पहले नालियों की सफाई होनी चाहिए थी किंतु उनके द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराया गया जिसके कारण नालियों से पानी नहीं बह रहा है बल्कि नालियों के ऊपर से पानी बह रहा है और बरसात के समय लोगों के घरों में पानी घुस रहा है अब इससे बड़ा कुप्रबंधन क्या हो सकता है लेकिन उनके ऊपर इस कुप्रबंधन का कोई प्रभाव नहीं है क्योंकि वे तो अपने एयर कंडीशनर कमरे में दुनिया से दूर आनंद ले रहे हैं उन्हें सामान्य लोगों की परेशानी से क्या मतलब है

यह तो आप सभी को मालूम हो चुका है कि मोदी और योगी का स्वच्छता अभियान सिर्फ झाड़ू लगाते हुए फोटो खिंचवाना है और उसी में हमारे नेता गण और वरिष्ठ अधिकारी व्यस्त रहते हैं जुगाड़ खोजते हैं और उस पर क्रियान्वन करते हैं

सोचिए जो सफाई कर्मी पल्सर और बड़ी-बड़ी गाड़ियों से चलते हैं कान में टेलीफोन लगाए रहते हैं यह सफाई करेंगे उनके मन में कर्तव्य बोथ रहेगा दायित्व का संपादन करना अलग बात और दायित्व की जिम्मेदारी लेना अलग चीज यही तो हमारे व्यवस्था का दोष है की दायित्व तो हम किसी को भी सौप देते हैं किंतु उसका क्रियान्वयन हुआ कि नहीं उस पर नहीं जाते

Thana 

Kotwali Katra

Municipality* 

Select Municipality

Residential Address

Mohalla Surekha Puram colony Jabalpur road Shri Lakshmi Narayan vaikunth Mahadev Mandir Mirzapur City pin code 231001

Reference document and details of old references

  Old reference no.(if any)  

Reference No 1

Reference No 2

Delete

संदेश :आपकी शिकायत पंजीकृत हो चुका है और आपकी शिकायत संख्या (40019924016158) है

नाम

: Yogi M P Singh

पिता/पति का नाम

लिंग

मोबाइल नंबर

: 7379105911 ,

ईमेल

: yogimpsingh@gmail.com

आधार संख्या

पता

: Mohalla Surekha Puram colony Jabalpur road Shri Lakshmi Narayan vaikunth Mahadev Mandir Mirzapur City pin code 231001

Comments