कार्यालय अधिशासी अभियन्ता
विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मीरजापुर eddimirzapur@gmail.com
पत्रांक 621 / वि०वि०ख०-प्र० (मी०) /
दिनांक 14-6- 2024
विषय :- ऑन लाईन शिकायत संख्याः 60000240084231 के निस्तारण के सम्बन्ध में।
श्री योगी एम०पी० सिंह पता सुरेखा पुरम कॉलोनी श्री लक्ष्मी नारायण बैंकुठ महादेव मंदिर रीवा रोड, मीरजापुर।
उपरोक्त शिकायत के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि विद्युत शार्ट सर्किट से जली हुई फसल एवं आकलन धनराशि का विवरण तहसीलदार मड़िहान, मीरजापुर द्वारा इस कार्यालय को प्राप्त होने के बाद ही नियमानुसार राहत राशि का भुगतान किया जाना सम्भव हो पायेगा।
आख्या निस्तारण हेतु प्रेषित।
(योगे कुमार) अधिशासी अभियन्ता
Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2024/0026585
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Mahesh Pratap Singh alias Yogi M. P. Singh
Date of Receipt
24/04/2024
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
The matter concerns the working of the chief engineer, department of electricity, local office of Uttar Pradesh Power corporation limited,division Mirzapur Uttar Pradesh.
This is a humble request of the applicant to the concerned public staff of the Government of Uttar Pradesh to provide the current status of the following grievance as it is quite obvious that one year passed in the matter and it is expected that entire formalities to provide the compensation to the aggrieved people have been performed.
Complaint number- 40019923007785 - शिकायत
Complaint Date-12-04-2023, Complaint Status- निक्षेपित
महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा सक्तेशगढ़। राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवा गांव में मंगलवार को दोपहर में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। इससे लगभग आठ बीघा गेहूं की फसल व पांच बीघा का पुआल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू किया। सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इससे किसानों में आक्रोश देखा गया।. मंगलवार को दोपहर में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी खेत में गिरने से राजगढ़ के कोन भहवा गांव के खेत में लगी आग कोन भरूहवा गांव निवासी रिंकी दुबे की गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फसल से आग की लपटें उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हरे पेड़ की टहनी व फसल की कटाई कर आग बुझाने में लग गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू कर लिया था। किसान प्रसेनजीत दुबे की ब्रेन हेमरेज होने से बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद गेहूं की फसल जलने से पत्नी रिंकी दुबे व सात वर्षीय पुत्र पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिंकी दुबे सात वर्षीय पुत्री को गोद में लेकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं। मौके पर राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव व नदिहार ग्राम प्रधान
This is a humble request of the applicant to the concerned public staff of the Government of Uttar Pradesh to provide the current status of the following grievance as it is quite obvious that one year passed in the matter and it is expected that entire formalities to provide the compensation to the aggrieved people have been performed.
Complaint number- 40019923007787 - शिकायत
Complaint Date-13-04-2023, Complaint Status-निक्षेपित
श्रीमान जी यह आग लगने की घटना पटेहरा थाना संत नगर का है कृपया मामले का संज्ञान ले और किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाएं महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा अबूझ हाल में लगी आग, चार बीघा फसल राख पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के अंतरी दक्षिण में मंगलवार को दोपहर में किसान के खेत में अबूझ हाल में आग लग गई। खेत से धुंआ उठते देख किसान ने पंप सेट चालू करने के बाबत विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन कर आपूर्ति शुरू करने के लिए कहा, परंतु आपूर्ति शुरू नहीं हुई. दमकल के लिए थानाध्यक्ष संतनगर को सूचना दी। काफी देर बाद भी मौके पर दमकल नहीं पहुंचा तो किसानों ने ट्रैक्टर से आगे खेत की जोताई कर दी। जिससे आग वहीं पर जाकर रुक। इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल कमल भान सिंह, वैभव पांडेय, थानाध्यक्ष कमल टावरी पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि आग 25 से 30 बीघे क्षेत्र तक फैल गयी थी। जिसमें कल्लू व बालनाथ की तीन बीघा गेहूं की फसल, इन्दल मौर्य की एक बीघा खेत में पड़ा गेहूं का बोझ जल गया। बाकी क्षेत्र में आग से नुकसान नहीं हुआ। संवाद
For more details, please take a glance of the attached PDF documents to the grievance.
Grievance Document
Current Status
Case closed
Date of Action
14/06/2024
Remarks
अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित आख्या संलग्न है कृपया प्रकरण को निक्षेपित करने की कृपा करे On line complaint no 60000240084231 has been closed
Reply Document
Rating
1
Poor
Rating Remarks
The burning of crops due to short circuit took place last year which means one year passed but it is most unfortunate that not a single step has been taken in order to provide the compensation to the farmers whose crops were burnt due to the short circuit. Only to say that government of Modi at the centre and the Yogi in the state of Uttar Pradesh is sympathizer to the farmers but the factual position is that there is outer show that government is sympathetic to the farmers but the factual position is that not a single step taken by the government to provide public assistance to the farmers. Here innocent and gullible people are only cheated in the name of providing public assistance because no assistance is reaching to the needy because of the rampant corruption in the government machinery. On the one side of screen our public masters are claiming to provide corruption free government but corruption is rampant throughout the government machinery which is quite obvious from working.
Officer Concerns To
Officer Name
Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)
Organisation name
Government of Uttar Pradesh
Contact Address
Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow
Email Address
bhaskar.12214@gov.in
Contact Number
05222226350
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us