Chief minister office forwarded matter concerning wall painting on Panchayat Bhavan to S.P. Mirzapur



कार्यालय

पुलिस

अधीक्षक

मीरजापुर।

पत्रांकः आईजीआरएस-05/2024

दिनांकः मई,2024

सेवा में,

लोक शिकायत अनुभाग-3 (मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय) उ0प्र0, लखनऊ।

महोदय,

कृपया आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त पी0जी0 पोर्टल (भारत सरकार) सन्दर्भ संख्याः 60000240072053 दिनांक 09-05-2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जो आवेदक श्री महेश प्रताप सिंह उर्फ योगी एम0पी0 सिंह निवासी सुरेखापुरम कालोनी, श्री लक्ष्मी नारायण बैकुण्ठ महादेव मंदिर जनपद मीरजापुर के शिकायती प्रा०पत्र पर जाँच/कार्यवाही कराते हुए आख्या उपलब्ध कराये जाने विषयक है।

उक्त के सन्दर्भ में सादर अवगत कराना है कि आवेदक श्री महेश प्रताप सिंह उर्फ योगी एम०पी० सिंह निवासी उपरोक्त के प्रार्थना पत्र की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद मीरजापुर द्वारा करायी गयी। जाँच अधिकारी की आख्या की छायाप्रति संलग्न कर रिपोर्ट सादर अवलोकनार्थ प्रेषित है।

संलग्नक- उपरोक्तानुसार।

18.054 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर।

सन्दर्भ संख्या 60000240072053 की आख्या-

1-आवेदक/शिकायतकर्ता का नाम / पिता का नाम पता व मोबाइल नम्बर- श्री महेश प्रताप सिंह उर्फ योगी एम०पी० सिंह निवासी सुरेकापुरम् कालोनी, श्री लक्ष्मी नरायण वैकुण्ठ महादेव मंदिर मीरजापुर। मो0नं0-9336252631

2-विपक्षी का नाम, पता व मोबाइल नम्बर- बी०डी०ओ० विकास खण्ड छानबे मीरजापुर।

3-शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत का विवरण- विपक्षी द्वारा शासनादेश की अनदेखी करने विषयक ।

4-जॉच करने वाले अधिकारी का नाम व पद- नितेश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, मीरजापुर।

5-जांच का सारांशः- सन्दर्भित शिकायती प्रकरण की जांच के कम में प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपों / तथ्यों का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि आवेदक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित पंचायत भवनों पर विकासपरक योजनाओं के कार्य कलापों को वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में पंचायती राज विभाग उ०प्र० द्वारा जारी शासनादेश के अनुरूप विकास खण्ड छानबे मीरजापुर के बी०डी०ओ० द्वारा कार्यवाही नही करने विषयक तथ्य अंकित किये गये हैं। प्रश्नगत प्रकरण में पुलिस विभाग से कार्यवाही अपेक्षित नही है। प्रकरण की जांच जिलाधिकारी मीरजापुर से कराया जाना समीचीन होगा।

6-जॉच से आवेदक/शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गये आरोप सिद्ध हो रहे है या नहीं– शून्य।

7-पुलिस अधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही / प्रस्तावित कार्यवाही का विवरण- 8-अन्य कोई आवश्यक तथ्य हो तो उसका विवरण- शून्य।

आख्या सादर सेवा में प्रेषित है।

संख्या-एसटी-अ०पु०अ०-IGRS-शि०/2024 दिनांकः मई 2024

Nut (नितेश सिंह) पुलिस अधीक्षक, नगर, मीरजापुर।

 Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2024/0022328

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Mahesh Pratap Singh alias Yogi M. P. Singh

Date of Receipt

31/03/2024

Received By Ministry/Department

Uttar Pradesh

Grievance Description

The matter concerns the working of the Block Development Officer Chhanbey district Mirzapur who is overlooking the wall painting in the village panchayat as directed by the government of Uttar Pradesh through the government order संख्या-722016261133-3-2016-142016

सुशील कुमार मौर्या, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन on 7th October 2016.

Provide the reason for not following the government order issued to ensure transparency and accountability in the developmental work carried out by the village panchayat under the monitoring of the secretary of the village panchayat.

An application under Article 51 A of the constitution of India before block development officer Chhanbey, district-Mirzapur, Uttar Pradesh to make enquiry regarding the development in the direction of wall painting in the compliance of the government order as follows.

Block development officer Chhanbey may provide the current status of the wall painting of the development activities carried out in the village panchayat-Nibi Gaharwar, Post-Nibi Gaharwar, Development block-Chhanbey, Tehsil-Sadar, Police Station-Vindhyachal, district-Mirzapur, Uttar Pradesh, PIN Code-231303 belonging to the development block Chhanbey.

प्रेषक, संख्या-722016261133-3-2016-142016

सुशील कुमार मौर्या, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ।

सेवा में, 1- समस्त मण्डलायुक्त, 2- समस्त जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ,पंचायती राज अनुभाग-3 लखनऊ

दिनांक 07 अक्टूबर, 2016

विषय - ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित पंचायत भवनों पर विकासपरक योजनाओं के कार्यकलापों को वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किए जाने के संबंध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषय की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए मुझे यह कहनें का निदेश हुआ है कि वाल पेंटिंग योजना का स्वरूप निर्धारण एवं योजना का क्रियान्वयन किए जाने के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में दिनांक 8-9- 2016 को बैठक आहूत की गयी, जिसमें योजना का क्रियान्वयन किए जाने हेतु दिशा- निर्देश तथा कार्य योजना के स्वरूप निर्धारण पर निर्णय लिया गया। जनपद स्तर पर एक समन्वय समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निम्नवत किया जाता है - 1- जिलाधिकारी, अध्यक्ष, सदस्य, 2- मुख्य विकास अधिकारी 3- जिला सूचना अधिकारी, सदस्य, 4- जिला पंचायतराज अधिकारी, सदस्य सचिव 2- वाल पेंटिंग योजना का ब्लाक स्तर पर समन्वय खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। ब्लाक स्तर से ग्राम पंचायत तक वाल पेंटिंग सहित वेन्डर के कर्मियों को ले जाने और उस कार्य में सहायता पहुचाने का कार्य ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी करेंगे

Undoubtedly our motive is good governance, but it seems that our accountable public functionaries are not interested in providing us good governance which is the root cause they are not interested to curb the corruption from the government machinery even when repeated requests are being made by the public-spirited persons.

Sir where is the good governance if the inconsistent and arbitrary reports are being submitted on the public grievance portal of the Government of India and Jansunwai portal of the government of Uttar Pradesh.

Everyone knows that this circular has been passed by the government of Uttar Pradesh that whatever developmental activities will be carried out in any village panchayat that will be painted on the walls of the building of a primary school, middle school and panchayat Bhawan but it seems that Block Development officer is no more interested in such things because he is more interested in siphoning in government fund which is the root cause he is running away from the wall paintings and making a various pretext.

Respected sir what kind of development is being carried out by the district administration Mirzapur when the wall painting is not being carried out by the concerned administrative officers which means that they are only siphoning the public fund means to the poor people instead of carrying out the developmental works in the village panchayat which is quite obvious from the tyrannical approaches of the concerned public functionaries to the representations of public-spirited persons.

Grievance Document

Current Status

Case closed   

Date of Action

19/05/2024

Remarks

महोदय जांच आख्या संलग्न है

Reply Document

Rating

1

Poor

Rating Remarks

Most respected sir how can it be justified that the matter concerning the working of the Block development Officer Chhanbey district Mirzapur can be redressed by the superintendent of police district Mirzapur which is quite obvious from the report submitted by the superintendent of police City district Mirzapur? It is quite obvious that the matter concerning the working after district magistrate Mirzapur was forwarded by the superintendent of police district Mirzapur which is not only surprising but also reflects the dereliction of duty of the office of chief minister of Uttar Pradesh quite obvious from the attached report in the matter. Our political masters claim to provide good governance to the citizens in the state. Whether it is good governance where grievances concerning the working of the department of panchayati Raj is forwarded to the department of police and on the report of police grievances of the aggrieved people are closed arbitrarily which reflects anarchy in working.

Officer Concerns To

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Government of Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

Comments