General Diary Details सामान्य दैनिकी विवरण
State (राज्य): उत्तर प्रदेश
P.S. (याना): जिगना
District (जिला): मिर्जापुर
1. G.D. No. (रोजनामचा सं.): 039
2. G.D. Date (रोजनामचा दिनांक): 08/06/2024 15:41 बजे
3. G.D. Type (रोजनामचा प्रकार): निवारक कार्रवाई
4. Entry for (officer) (प्रविष्टि (अधिकारी के लिए)): अवर निरीक्षक
5. Case Type (प्रकरण के प्रकार): प्रौढ़
6. Subject (विषय):
वापसी उ0नि0 व दाखिला 02 किता चालानी अन्तर्गत धारा 107/116 ५०प्र०सं०
7. G.D. Brief
वापसी उ0नि० व दाखिला 02 किता चालानी अन्तर्गत धारा 107/116 ८०प्र०सं० मै उ0नि0 दिवाकर मिश्र रवानाशुदा रो० आम तारीखी इमरोजा से देखभाल क्षेत्र जाँच प्रा०पत्र, पेंडिंग विवेचन, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन से 02 किता चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 107/116 ८०प्र०सं० दाखिल किया। कार्य विवरण इस प्रकार है कि मैं उ0नि0 थाना हाजा से प्रस्थान कर ग्राम कोठरा कंतित थाना जिगना मीरजापुर पहुंचा तो जात हुआ कि प्रथम पक्ष के 1. कमलेश सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह उम्र करीब 57 वर्ष निवासीगण ग्राम कोठरा कंतित थाना जिगना मीरजापुर व द्वितीय पक्ष के 1. जयधीर सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह उम्र करीब 55 वर्ष, 2. दिलीप सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासीगण ग्राम कोठरा कंतित थाना जिगना मीरजापुर के मध्य जमीनी विवाद को लेकर आपस में तनाव व कसीदगी व्याप्त है किसी भी समय आपस में लड़ झगड़कर संज्ञेय अपराध की घटना कारित कर सकते है शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उभय पक्षो का चालान अन्तर्गत धारा 107/116 ८०प्र०सं० किया गया विस्तृत विवरण मुन्दर्जा चालानी रिपोर्ट है। हे० मु०/का० मु० को हिदायत किया गया कि चालानी रिपोर्ट को समय से मा० न्यायालय प्रेषित करें। विस्तृत विवरण विवेचना जरिये रो० खास प्रेषित है। शेष कुशलता रही। पुनः मैं उ०नि० थाना क्षेत्र में रवाना हुआ।
8. Acts & Sections (अधिनियम और धारा (एँ)):
S.No. (क्र.सं.) Acts (अधिनियम)
Sections (धारा (एँ))
Report Printed on (रिपोर्ट मुद्रण की दिनांक): 08/06/2024
Report Printed by (जिस के द्वारा रिपोर्ट मुदित): Name (नाम): SHAILESH KUMAR RAI Rank (पद): । (Inspector)
Signature (हस्ताक्षर):
Name (नाम): SHAILESH KUMAR RAI
Rank (पद): । (Inspector)
No. (सं.): 012610134
Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2024/0030856
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Kamlesh Singh
Date of Receipt
18/05/2024
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
Sir, the case is related to the police station in-charge of Jigna police station, Mirzapur district, police circle Lalganj, Mirzapur district.
महोदय प्रकरण का संबंध थाना अध्यक्ष पुलिस स्टेशन जिगना जनपद मिर्जापुर पुलिस सर्किल लालगंज जनपद मिर्जापुर से संबंधित है
श्रीमान जी दिलीप सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह ने प्रार्थी के जीवन को नर्क बना दिया है
Sir, Dilip Singh son of Raghuvar Dayal Singh has made the life of applicant hell.
श्रीमान जी प्रार्थी द्वारा 10 विश्वा गन्ने की खेती की गई है और जब भी प्रार्थी गन्ने के खेत में गुड़ाई करने जाता है तो दिलीप सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह प्रार्थी को गालियां देते हैं और मारने की धमकी देते हैं प्रार्थी चुपचाप सह लेता है जिससे की बात आगे ना बढ़े
Sir, the applicant has cultivated 10 Vishwa sugarcane and whenever the applicant goes to the field to weed the sugarcane, Dilip Singh, son of Raghuvar Dayal Singh, abuses the applicant and threatens to kill him. The applicant tolerates it silently so that the matter does not escalate further.
श्रीमान जी प्रार्थी अकेला है और वे लोग संख्या में काफी ज्यादा है जिसके कारण दिलीप सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह प्रार्थी का जीना नर्क बना दिया है कृपया प्रकरण में उचित कार्यवाही करें जिससे कि दिलीप सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह के अराजकता पूर्ण कार्यशैली ली पर अंकुश लगे
Sir, the applicant is alone and those people are very large in number due to which Dilip Singh son of Raghuvar Dayal Singh has made the applicant's life hell. Please take appropriate action in the case so that the anarchic working style of Dilip Singh son of Raghuvar Dayal Singh could be curbed.
श्रीमान जी दिलीप सिंह पुत्र रघुवर दयाल सिंह एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर अपराधिक विधि संहिता और भारतीय दंड विधान की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है तथा हरे पेड़ काटने का भी मुकदमा है वह लाखों रुपए की सरकार की स्टांप चोरी भी किए हुए हैं उनका उनके ऊपर बिजली चोरी का भी मुकदमा चल रहा है इसलिए श्रीमान जी ऐसे सातिर अपराधी से प्रार्थी की रक्षा करें
Sir Dilip Singh son of Raghuvar Dayal Singh is a person of criminal tendency. Cases have been registered against him under several sections of Criminal Procedure Code and Indian Penal Code and there is also a case of cutting green trees. He has also stolen government stamps worth lakhs of rupees. A case of electricity theft is also going on against him, so Sir please protect the applicant from such a cunning criminal.
Complaint No- 60000230077406 In the complaint number 60000230077406 received on the Jansunwai Portal, a complaint of stamp theft has been lodged by the complainant Shri Kamlesh Singh. Regarding the complaint made by the complainant, it is to be informed that in the order of the complaint in question, the Deputy Registrar Sadar has issued account sheet numbers 13783/2021 and 13784/ 2021. The site inspection was done on 21.04.2023 in the presence of complainant Shri Kamlesh Singh. In account number 13783/2021, the reduction stamp duty is Rs. 1.90.750/- and the reduction registration fee is Rs. 38,890/- Total reduction is Rs. 229,640/- and Accounts No. 13784/- 2021, the reduction stamp duty has been sent to the undersigned office for recovery indicating the reduction stamp duty of Rs. 36,050/- and reduction settlement fee of Rs. 7.950/- to the undersigned office for recovery indicating the total reduction of Rs. 44,000/-, which has been recorded on the website of the Revenue Council, whose stamp case number is D202316530000370 and D2023165000370 respectively. The case is disposed of as it is not related to this office. 25-04-2022 (Krishna Kumar Yadav) Assistant Inspector General Of Registration, Mirzapur.
For the more details, please take the perusal of the attached PDF document to the grievance.
Grievance Document
Current Status
Case closed
Date of Action
18/06/2024
Remarks
महोदय, जाँच आख्या संलग्न है श्रीमान जी आख्या सादर सेवा में प्रेषित है जाँच आख्या सादर सेवा में प्रेषित है
Reply Document
Rating
1
Poor
Rating Remarks
श्रीमान जी क्या आप पुलिस में यह क्षमता भी नहीं रही कि वह कुछ निर्णय ले सके श्रीमान जी सभी जानते हैं कि अपराध दंड संहिता की धारा 151 ,107 और 116 का प्रयोग अपराध रोकने के लिए किया जाता है यह किसी तरह से भी न्याय नहीं दिला सकता किंतु जिगना पुलिस पूर्ण रूप से इसका दुरुपयोग कर रही है कोई भी प्रार्थना पत्र इन्हीं धाराओं को लगाकर निपटा दिया जाता है और यह धाराएं जिगना पुलिस स्टेशन में बैठकर लगाई जाती है यह पूर्ण रूप से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मार्गदर्शन और सरकार के परिपत्र जो उसके पालन के लिए जारी किया गया उसके विरुद्ध हैं महोदय संलग्न रिपोर्ट से स्पष्ट है कि संबंधित थाना अध्यक्ष प्रार्थी के प्रार्थना पत्र को जो की हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में था दोनों भाषाओं को समझने में पूर्ण रूप से सक्षम नहीं रहे वे यही नहीं समझ पाए की प्रार्थना पत्र में उनसे अनुरोध क्या किया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे उन्होंने कोई अध्ययन किया ही नहीं है उनका शैक्षिक योग्यता पूर्ण रूप से नगण्य है महोदय उस केस का क्या मतलब है जिसका निर्णय आने से पूर्व ही सभी प्रतिपक्ष अपनी अपनी जमीनों पर कब्जा हो गए हैं
Officer Concerns To
Officer Name
Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)
Organisation name
Government of Uttar Pradesh
Contact Address
Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow
Email Address
bhaskar.12214@gov.in
Contact Number
05222226350
Reminder(s) / Clarification(s)
Reminder Date
Remarks
21/05/2024
Undoubtedly the matter has reached to the Jigna police station but it is most unfortunate no one make efforts to resolve the issue. Such ruthless approach of the police only causing multiple applications in the same matter.
It is quite obvious that jigna police and its station house officer is not serious to the growing criminal activities in the jurisdiction of this police station. Sometimes we feel that there is no rule of law in the state of Uttar Pradesh because of the arbitrariness and tyranny in the working of the police working under the supervision of the superintendent of police district Mirzapur.
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us