Programme wise, position wise and category wise cut off of shortlisted candidates of NHM U.P.

 Registration Number NHMIS/R/2024/60017

Name Yogi M P Singh

Date of Filing 14/02/2024

Status REQUEST DISPOSED OF as on 04/03/2024

Reply :- Please find information under RTI Act 2005

View Document

  Nodal Officer Details  

Name MRS PINKY JOWEL

Email-ID mdupnrhm@gmail.com

HEALTH M AL S

राष्ट्रीय स्वायम मिझान

राज्य कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० 16. ए.पी. सेन रोड, मण्डी भवन लखनऊ फोन न० 0522-2635942

दिनांक 23-4-2024

पत्र संख्या-एस.पी.एम.यू./ जन.सू.अ./3089/2024-25/384

प्रेषक,

एस०वी०पी० पंकज उपमहाप्रबन्धक / जन सूचना अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र०, 16, ए.पी. सेन रोड. मण्डी भवन लखनऊ

सेवा में,

श्री योगी एम०पी० सिंह, महल्ला-सुरेखापूरम, जबलपुर रोड, पोस्ट-संगमोहल मिर्जापुर, उ0प्र0, 231001

, महोदय

कृपया सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अधीन सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में कमांक 3089 पर पंजीकृत RTI Request & Appeal Management Information System (RTI- MIS), के माध्यम प्रेषित अपने प्रथम अपीलीय आवेदन पत्र दिनांक 14.03.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके माध्यम से आप द्वारा पूर्व में प्रेषित आवेदन पत्र दिनांक 14.02. 2024 के सापेक्ष कार्यालय-मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्रेषित सूचना से असंतोष व्यक्त कर, संशोधित सूचना उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई थी।

उक्त के कम में महाप्रबन्धक मानव संसाधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र०, द्वारा संशोधित सूचना उपलब्ध करा दी गई है, जिसे इस पत्र के साथ संलग्न कर आपको प्रेषित की जा रही है।

संलग्नक-यथोक्त ।

उपर्युक्त निस्तारण से संतुष्ट न होने की स्थिति में राज्य सूचना आयोग, 7/7 ए. आर०टी०आई० भवन, विभूति खण्ड, लखनऊ में 90 दिनों के अन्दर द्वितीय अपील योजित की जा सकती है।

SVPPanisa

पत्र संख्या-एस.पी.एम.यू. / जन.सू.अ./3089/2024-25/ उपमहाप्रबन्धक / जन सूचना अधिकारी तदिनांक. प्रतिलिपि-महाप्रबन्धक / प्रथम अपीलीय अधिकारी, राज्य कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० को सादर सूचनार्थ।

(एस०वी०पी० पंकज)

(एस०वी०पी० पंकज) उपमहाप्रबन्धक / जन सूचना अधिकारी

प्रेषक,

महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), एस०पी०एम०यू०, एन०एच०एम० उ०प्र०, लखनऊ।

सेवा में,

प्रथम अपीलीय अधिकारी-जनसूचना अधिकारी, एस०पी०एम०यू०, एन०एच०एम०

उ०प्र०, लखनऊ।

पत्रांकः 151/एसपीएमयू / एच०आर० / जनसुनवाई/2024-25/267

दिनांक : 16.04- 2024

महोदय / महोदया,

कृपया सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत प्रथम अपीलीय अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० द्वारा पत्र संख्याः एस.पी.एम.यू. / जन.सू.अ./3089/2023-24/9762 दिनांक 15. 03.2024 का अवलोकन करना चाहें, जिसके माध्यम से श्री योगी एम०पी० सिंह, जनपद-मिर्जापुर, उ०प्र० के पत्र दिनांक 14.02.2024 के द्वारा सूचनाएं उपलब्ध कराने हेतु अपेक्षा की गई है।

कृपया अवगत होना चाहें कि सन्दर्भित प्रकरण में पत्रांकः 151/एसपीएमयू / डैप एचआर / आरटीआई/2023-24/9317 दिनांक 23.02.2024 के माध्यम से सम्बन्धित सूचना प्रदान की जा चुकी है।

आपके द्वारा वांछित दोनों बिन्दुओं पर सूचना निम्नवत् हैः-

दिनांक 29.11.2023 को प्रेषित पत्र के कम में अवगत होना चाहें किः-

बिन्दु संख्याः-01 टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है।

बिन्दु संख्याः-02 दिनांक 26.11.2022 को 17000+ संविदा रिक्त पदों हेतु शार्टलिस्टेट अभ्यर्थियों के लिये जनपद स्तर पर 03 सदस्यीय सत्यापन कमेटी का गठन करते हुये ए०सी०एम०ओ० (आर०सी०एच०), जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला लेखा प्रबंधक को दस्तावेज सत्यापन हेतु नामित किया गया है। उपरोक्त सत्यापन कमेटी द्वारा शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत वांछित दस्तावेजों का सफलतापूर्वक सत्यापन उपरान्त ही योगदान आख्या स्वीकार किये जाने एवं तदोपरान्त नियुक्ति एवं तैनाती आदेश निर्गत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

बिन्दु संख्याः-03 टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है।

बिन्दु संख्याः-04 उक्त सूचना संलग्न है।

बिन्दु संख्याः-05 दिनांक 26.11.2022 को 17000+ संविदा रिक्त पदों हेतु प्रतीक्षारत सूची सक्षम स्तर से अनुमोदनोंपरान्त निर्गत की जा सकती है।

Enclosure:- 5 (Five) Pyas

भवदीया,

Sudhe

महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० । तदिनांक ।

पत्रांकः 151/एसपीएमयू / एच०आर०/ जनसुनवाई/2024-25/ प्रतिलिपिः- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

1. जन सूचना अधिकारी, एस०पी०एम०यू०, एन०एच०एम०, लखनऊ।

महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० ।











Comments

  1. I think that this information must reach to every candidate who appeared in the exam so that they must evaluate their position.

    ReplyDelete
  2. It is quite obvious that after numerous grievances and number of RTI applications they have provided this information so it must reach most of the aspirant. Undoubtedly, they are not interested in Transparency and accountability which is quite obvious from their working style and procrastination on the grievances and RTI applications.

    ReplyDelete
  3. They had to provide the cut off merit list publicly so that it may reach to all the candidates who appeared in the compatitive exam.

    ReplyDelete

Post a Comment

Your view points inspire us