Pritesh Kumar belonging to oppressed section made complaint against anonymous caller made call on his mobile and hurling on him unparliamentary words.

संदर्भ संख्या : 40019923017779 , दिनांक - 10 Aug 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923017779

आवेदक का नाम-pritesh kumar

विषय-, श्रीमान जी प्रार्थी को मोबाइल नंबर 8115883004 से प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर जो कि मोबाइल नंबर 6393878790 बात करके और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया प्रार्थी को ऐसी भाषाओं का प्रयोग किया गया जैसे जाहिल तुम डॉक्टर हो तुम कितने पढ़े लिखे हो मुझे बताओ डॉक्टर इलाज करेगा कि तुम्हें जानकारी होगा इस ढंग से और भी निम्न स्तर की बातचीत की गई उनके द्वारा महोदय प्रार्थी कुछ दस्तावेज चाहता है यदि जांच में लगा पॉटी नहीं हुई है तो दस्तावेज दे देना चाहिए जैसे डिस्चार्ज रिपोर्ट किसने इलाज किया अब इसे पूछने के लिए हमें डॉक्टर होना जरूरी नहीं है सबसे बड़ी चीज प्रार्थी को यह शक है कि यह स्टाइल   जो बातचीत करने का है किसी भी इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर से ऊपर के रैंक के अधिकारी का नहीं हो सकता है इसलिए प्रार्थी यह जानना चाहता है कि उपरोक्त मोबाइल नंबर पुलिस कप्तान कार्यालय के किसी कर्मचारी का है प्रार्थी दलित व्यक्ति है दलित वर्ग से ताल्लुक रखता है इस ढंग की अपशिष्ट भाषा का प्रयोग करना धमकी देना अपराध की कोर्ट में आता है कृपया उसे मोबाइल नंबर के धारक  के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और कृत कार्यवाही से प्राथी  को भी अवगत कराया जाए महोदय मैं उनसे कहा कि यदि आपको हमें पुलिस कार्यालय बुलाना है तो हमें बाकायदा सम्मन भेजिए सम्मन मिलने पर मैं दौड़ा चला आऊंगा लेकिन तब उन्होंने कहा कि हमें कानून पढ़ा रहे हो अब हमें कानून ही पढ़ना रह गया है तुम्हारे जैसे जाहिल व्यक्ति से हमें कानून पढ़ाएगा अब तू जबकि प्रार्थी के लिए इन सभी शब्दों का प्रयोग करना अपराध की कोर्ट में आता है शेड्यूल्ड कास्ट शेड्यूल्ड ट्राइब्स एक्ट के तहत ऐसे व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए प्रार्थी के मोबाइल पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा शाम को 5:35 पर फोन किया गया भाषा पूर्ण रूप से असऺसदीय थी

विभाग -पुलिसशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-09-09-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -क्षेत्राधिकारी स्तरपद -क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 10-08-2023 09-09-2023 क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्राधिकारी , नगर ,जनपद-मिर्ज़ापुर,पुलिस अनमार्क

Comments