संदर्भ संख्या : 60000230143607 , दिनांक - 07 Aug 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-60000230143607
आवेदक का नाम-Kiran Singhविषय-Here police have submitted arbitrary and inconsistent reports in the matter quite obvious from the report. महोदय यह सच है कि पुलिस की तरह हमारे परिवार में कोई अमर्यादित और असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करता किंतु यह भी सच है कि प्रार्थीनी के परिवार मै कोई ऐसा परिवार का सदस्य नहीं है जो उप निरीक्षक महोदय से कम पढ़ा लिखा हो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि प्रार्थीनी के पति खुद शिक्षा विभाग में अधिकारी के पद पर थे और वहां से रिटायर हुए हैं ऐसे में क्या प्रार्थीनी यह नहीं समझती की उप निरीक्षक द्वारा जो आख्या लगाई जा रही है वह कितना गुणवत्तापूर्ण है इसका आकलन तो प्रार्थी के पति द्वारा आसानी से कर लिया जाता है ऐसे में यदि उप निरीक्षक महोदय सिर्फ पुलिसिया धमकी और अपनी अमर्यादित कार्यशैली का दबाव बनाकर प्रार्थिनी के सज्जनता का लाभ उठा लेंगे तो ऐसा संभव नहीं है क्योंकि यहां कोई भी इस परिवार में ऐसा नहीं है जो शिक्षा के दृष्टि से उप निरीक्षक महोदय से कम पढ़ा लिखा हो और परिस्थितियों को न समझता हो धमकी वहां पर दी जाती है जहां पर लोग धमकी से डर जाते हैं हम लोगों को तो यही बुरा लग रहा है कि हमारे निजी रास्ते को पुलिसिया जबरदस्ती से कब्जा करवा दिया गया और हम लोगों को कृष्णा नगर थाने में बंधक बनाकर रखा गया था उस समय जिस समय वह रास्ता कब्जा किया जा रहा था महोदय बहुत ही आश्चर्य है कि पुलिस उप निरीक्षक अर्जुन सिंह को प्रार्थिनी की बात समझ में नहीं आ रहा है प्रार्थिनी का यह कहना है कि विपक्षी गणों द्वारा जो प्रार्थिनी के निजी रास्ते पर कब्जा किया गया है वह पुलिस के सहयोग से किया गया है प्रार्थिनी मामले में जांच की मांग कर रही है ना कि इस ढंग से कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थिनी तो शुरू से ही कह रही है कि विपक्षी गणों द्वारा संबंधित राजस्व विभाग से आदेश प्राप्त कर कब्जा किया जाए किंतु कृष्णा नगर के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी गण संबंधित चौकी के अधिकारी पुलिस अधिकारी मनमाना करने से कहां बाज आते हैं अब जब कब्जा करा दिए हैं तो हमें सलाह दे रहे हैं कि हम राजस्व विभाग के शरण में जाय अरे यही सलाह विपक्षियों को देना चाहिए था इन्हें प्रार्थना पत्र तो समझ में आती नहीं है अब कह रहे हैं प्रार्थिनी कह रही है कि प्रार्थिनी प्रार्थना पत्र न्याय वास्ते देती रहेगी जी हां हम प्रार्थना पत्र देते रहेंगे जब तक प्रार्थना पत्र का गुण दोष के आधार पर निस्तारण नहीं किया जाता और उप निरीक्षक अर्जुन सिंह मनमानी आंख्या लगाकर प्रार्थना पत्र का निस्तारण करेंगे तो प्रार्थना पत्र का निस्तारण कैसे होगा अरे एक भी इनकी आख्या प्रश्न गत प्रकरण से संबंधित हो तो बताएं मैं भी यही कह रहा हूं कि पुलिस को मामले में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि पुलिस कोई अधिकार ही नहीं है लेकिन पुलिस क्या बात थी कौन सी ऐसी विपक्षियों ने उनकी मांगे पूरी कर दी कि उन्होंने जबरदस्ती प्रार्थिनी के रोड को कब्जा करवा दिया यहां प्रार्थिनी के रोड को कब्ज़ा पुलिस द्वारा करवाया गया है इसलिए उपनिरीक्षक के बजाय सक्षम अधिकारी से पुलिस के भ्र्ष्ट रोले की जांच होनी चाहिए यही प्रार्थी की मांग है इस पर निर्णय होना चाहिए जो उपनिरीक्षक का अधिकार क्षेत्र नहीं है Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0043258 Grievance Concerns To Name Of Complainant Kiran Singh Date of Receipt 06/07/2023 Received By Ministry/Department Uttar Pradesh Grievance Description Prayer-Police must investigate the role of Krishna Nagar police in the following matter concerning grabbing of private road of the applicant as the opposition has grabbed the private road of the applicant by the grace of the police concerned and report submitted in the following grievance is arbitrary and inconsistent. Vide attached document to the grievance. Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0037386 Grievance Concerns To Name Of Complainant Kiran Singh Date of Receipt 09/06/2023 The matter concerns the private road of the applicant which is not only being used by the opposition but also they grabbed some part of it by taking help of the concerned police. Police must maintain the earlier status quo which was before the grabbing of the land. The grabbing of land took place with the support of police. Police support opposition to grab the land and if aggrieved submitted complaint against illegal stand of the police then police is alleging harassment. Why did police interfere in the revenue matter is a matter of
विभाग -पुलिसशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-10-08-2023शिकायत की स्थिति-
स्तर -पुलिस आयुक्तपद -पुलिस आयुक्त
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक
1 अंतरित लोक शिकायत अनुभाग -3( मुख्यमंत्री कार्यालय ) 26-07-2023 कृपया शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई है। पुलिस आयुक्त-लखनऊ 05-08-2023 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित
2 अंतरित लोक शिकायत अनुभाग -3( मुख्यमंत्री कार्यालय ) 26-07-2023 कृपया शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई है। पुलिस आयुक्त-लखनऊ 05-08-2023 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित
3 अंतरित लोक शिकायत अनुभाग -3( मुख्यमंत्री कार्यालय ) 26-07-2023 कृपया शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई है। पुलिस आयुक्त-लखनऊ 05-08-2023 श्रीमान अधीनस्थ से प्राप्त आख्या अवलोकनार्थ सादर सेवा में प्रेषित है, अनुमोदित निस्तारित
4 अंतरित लोक शिकायत अनुभाग -3( मुख्यमंत्री कार्यालय ) 26-07-2023 कृपया शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई है। पुलिस आयुक्त-लखनऊ 05-08-2023 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित
5 आख्या पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 26-07-2023 नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करें क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्राधिकारी कृष्णा नगर ,जनपद-लखनऊ 05-08-2023 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित
6 आख्या पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 26-07-2023 आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं आख्या प्रेषित करें अपर पुलिस उपायुक्त-दक्षिणी जोन लखनऊ 05-08-2023 aakhya saadar avloknarth preshit hai निस्तारित
7 आख्या पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 26-07-2023 आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं आख्या प्रेषित करें अपर पुलिस उपायुक्त-दक्षिणी जोन लखनऊ 05-08-2023 aakhya saadar avloknarth preshit hai निस्तारित
8 आख्या पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 26-07-2023 आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं आख्या प्रेषित करें अपर पुलिस उपायुक्त-दक्षिणी जोन लखनऊ 05-08-2023 aakhya saadar avloknarth preshit hai निस्तारित
9 आख्या अपर पुलिस उपायुक्त (पुलिस ) 26-07-2023 आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं आख्या प्रेषित करें क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्राधिकारी कृष्णा नगर ,जनपद-लखनऊ 05-08-2023 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित
10 आख्या अपर पुलिस उपायुक्त (पुलिस ) 26-07-2023 आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं आख्या प्रेषित करें क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्राधिकारी कृष्णा नगर ,जनपद-लखनऊ 05-08-2023 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित
11 आख्या अपर पुलिस उपायुक्त (पुलिस ) 26-07-2023 आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं आख्या प्रेषित करें क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्राधिकारी कृष्णा नगर ,जनपद-लखनऊ 05-08-2023 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित
12 आख्या क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 27-07-2023 जांच कर आख्या प्रेषित करें थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक-कृष्णानगर,जनपद-लखनऊ,पुलिस 29-07-2023 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित
13 आख्या क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 27-07-2023 जांच कर आख्या प्रेषित करें थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक-कृष्णानगर,जनपद-लखनऊ,पुलिस 29-07-2023 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित
14 आख्या क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 27-07-2023 जांच कर आख्या प्रेषित करें थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक-कृष्णानगर,जनपद-लखनऊ,पुलिस 29-07-2023 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित
15 आख्या क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 27-07-2023 जांच कर आख्या प्रेषित करें थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक-कृष्णानगर,जनपद-लखनऊ,पुलिस 29-07-2023 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित
Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0047005
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Kiran Singh
Date of Receipt
20/07/2023
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
Here police have submitted arbitrary and inconsistent reports in the matter quite obvious from the report.
महोदय यह सच है कि पुलिस की तरह हमारे परिवार में कोई अमर्यादित और असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करता किंतु यह भी सच है कि प्रार्थीनी के परिवार मै कोई ऐसा परिवार का सदस्य नहीं है जो उप निरीक्षक महोदय से कम पढ़ा लिखा हो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि प्रार्थीनी के पति खुद शिक्षा विभाग में अधिकारी के पद पर थे और वहां से रिटायर हुए हैं ऐसे में क्या प्रार्थीनी यह नहीं समझती की उप निरीक्षक द्वारा जो आख्या लगाई जा रही है वह कितना गुणवत्तापूर्ण है इसका आकलन तो प्रार्थी के पति द्वारा आसानी से कर लिया जाता है ऐसे में यदि उप निरीक्षक महोदय सिर्फ पुलिसिया धमकी और अपनी अमर्यादित कार्यशैली का दबाव बनाकर प्रार्थिनी के सज्जनता का लाभ उठा लेंगे तो ऐसा संभव नहीं है क्योंकि यहां कोई भी इस परिवार में ऐसा नहीं है जो शिक्षा के दृष्टि से उप निरीक्षक महोदय से कम पढ़ा लिखा हो और परिस्थितियों को न समझता हो धमकी वहां पर दी जाती है जहां पर लोग धमकी से डर जाते हैं हम लोगों को तो यही बुरा लग रहा है कि हमारे निजी रास्ते को पुलिसिया जबरदस्ती से कब्जा करवा दिया गया और हम लोगों को कृष्णा नगर थाने में बंधक बनाकर रखा गया था उस समय जिस समय वह रास्ता कब्जा किया जा रहा था
महोदय बहुत ही आश्चर्य है कि पुलिस उप निरीक्षक अर्जुन सिंह को प्रार्थिनी की बात समझ में नहीं आ रहा है प्रार्थिनी का यह कहना है कि विपक्षी गणों द्वारा जो प्रार्थिनी के निजी रास्ते पर कब्जा किया गया है वह पुलिस के सहयोग से किया गया है प्रार्थिनी मामले में जांच की मांग कर रही है ना कि इस ढंग से कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थिनी तो शुरू से ही कह रही है कि विपक्षी गणों द्वारा संबंधित राजस्व विभाग से आदेश प्राप्त कर कब्जा किया जाए किंतु कृष्णा नगर के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी गण संबंधित चौकी के अधिकारी पुलिस अधिकारी मनमाना करने से कहां बाज आते हैं अब जब कब्जा करा दिए हैं तो हमें सलाह दे रहे हैं कि हम राजस्व विभाग के शरण में जाय अरे यही सलाह विपक्षियों को देना चाहिए था इन्हें प्रार्थना पत्र तो समझ में आती नहीं है अब कह रहे हैं प्रार्थिनी कह रही है कि प्रार्थिनी प्रार्थना पत्र न्याय वास्ते देती रहेगी जी हां हम प्रार्थना पत्र देते रहेंगे जब तक प्रार्थना पत्र का गुण दोष के आधार पर निस्तारण नहीं किया जाता और उप निरीक्षक अर्जुन सिंह मनमानी आंख्या लगाकर प्रार्थना पत्र का निस्तारण करेंगे तो प्रार्थना पत्र का निस्तारण कैसे होगा अरे एक भी इनकी आख्या प्रश्न गत प्रकरण से संबंधित हो तो बताएं मैं भी यही कह रहा हूं कि पुलिस को मामले में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि पुलिस कोई अधिकार ही नहीं है लेकिन पुलिस क्या बात थी कौन सी ऐसी विपक्षियों ने उनकी मांगे पूरी कर दी कि उन्होंने जबरदस्ती प्रार्थिनी के रोड को कब्जा करवा दिया
यहां प्रार्थिनी के रोड को कब्ज़ा पुलिस द्वारा करवाया गया है इसलिए उपनिरीक्षक के बजाय सक्षम अधिकारी से पुलिस के भ्र्ष्ट रोले की जांच होनी चाहिए यही प्रार्थी की मांग है इस पर निर्णय होना चाहिए जो उपनिरीक्षक का अधिकार क्षेत्र नहीं है Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0043258
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Kiran Singh
Date of Receipt
06/07/2023
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
Prayer-Police must investigate the role of Krishna Nagar police in the following matter concerning grabbing of private road of the applicant as the opposition has grabbed the private road of the applicant by the grace of the police concerned and report submitted in the following grievance is arbitrary and inconsistent. Vide attached document to the grievance. Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0037386
Grievance Concerns To Name Of Complainant Kiran Singh
Date of Receipt 09/06/2023
The matter concerns the private road of the applicant which is not only being used by the opposition but also they grabbed some part of it by taking help of the concerned police. Police must maintain the earlier status quo which was before the grabbing of the land. The grabbing of land took place with the support of police. Police support opposition to grab the land and if aggrieved submitted complaint against illegal stand of the police then police is alleging harassment. Why did police interfere in the revenue matter is a matter of
Grievance Document
Current Status
Case closed
Date of Action
05/08/2023
Remarks
अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित श्रीमान अधीनस्थ से प्राप्त आख्या अवलोकनार्थ सादर सेवा में प्रेषित है, अनुमोदित अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें aakhya saadar avloknarth preshit hai aakhya saadar avloknarth preshit hai aakhya saadar avloknarth preshit hai श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें
Reply Document
Rating
1
Poor
Rating Remarks
Summary of the investigation-पत्र में जिन आरोपों / शिकायतों का उल्लेख किया गया है, उन पर बिन्दुवार आख्या - महोदय निवेदन है शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच मुझ उ0नि0 द्वारा की गयी श्रीमान जी आवेदिका द्वारा पूर्व में आईजीआरएस दिया गया था जिसमें उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह द्वारा जांच की गयी तो वाक्यात इस प्रकार पाये गये करीब 10-12 सालो से आवेदिका विपक्षी के मकान में किराये की दुकान लेकर ब्यूटीपार्लर की दुकान करती हैं। विपक्षी कमलेश कुमार अम्र करीब 65 वर्ष द्वारा काफी दिनो से अपनी दुकान खाली करने के लिए आवेदिका से कहा जा रहा था परन्तु आवेदिका द्वारा दुकान खाली नहीं की जा रही थी जिसपर विपक्षी द्वारा शटर लॉक कर दिया गया तब आवेदिका ने डायल 112 किया तथा ट्वीट किया गया। सूचना मिलने पर तत्कालीन चौकी प्रभारी 30नि0 शैलेन्द्र सिंह सेंगर मय पुलिस बल के मौके पर गये थे तथा दोनो पक्षो को समझाने बुझाने का प्रयास किये परन्तु आवेदिका दुकान खाली करने को तैयार नहीं है तथा विपक्षी द्वारा कहा जा रहा है कि जब तक आवेदिका दुकान खाली करने के लिए लिखकर नही देगीं मै शटर नही खोलूंगा। आवेदिका को बताया गया कि किसी मकान दुकान का ताला लगवाने अथवा खुलवाने का अधिकार बिना किसी सक्षम अधिकारी/मजिस्ट्रेट की आज्ञा के नहीं है इस सम्बन्ध में डीजी परिपत्र 10/2023 मौजूद हैं अतः आवेदिका को इस सम्बन्ध में सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर अनुतोष प्राप्त करने हेतु बताया गया था परन्तु आवेदिका उक्त जांच से सन्तुष्ट नही है तथा एक सिविल प्रकृति के प्रकरण में पुलिस पर दबाव बनाकर जबरदस्ती बन्द शटर खुलवाना चाहती हैं जो की कानूनी रूप से सही नहीं इस सम्बन्ध में आवेदिका को बार बार समझाया गया परन्तु आवेदिका मानने को तैयार नही है।
Appeal Details
Appeal Number
Date of Receipt
Appeal Text
Current Status
Officer Concerns To
Officer Name
Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)
Organisation name
Government of Uttar Pradesh
Contact Address
Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow
Email Address
bhaskar.12214@gov.in
Contact Number
05222226350
To see attached document to the grievance, click on the link