संदर्भ संख्या : 60000230135618 , दिनांक - 09 Aug 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-60000230135618
आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh
विषय-Executive engineer EDD II Rajesh Kumar is running from providing reason for retrospection of office memo 2828 dated 25th September 2021. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 अ के तहत यह प्रश्नोत्तरी यदि प्रदेश में कानून का शासन है तो कृपया जवाब दें अन्यथा यह जवाब दें कि प्रदेश में कानून का शासन कुछ समय के लिए स्थगित है महोदय यदि अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव या सचिव अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय राजेश कुमार की अराजकता का अनुमोदन करते हैं तो उपरोक्त अधिकारीगण खुद भी अराजक हुए बताइए बिना किसी स्पष्ट गाइडलाइन के कार्यालय मेमो का सिंहावलोकन क्यों किया गया उसके पीछे जो भ्रष्टाचार है उसको क्यों चेक नहीं किया जा रहा है. आवेदक दयानंद सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह की फसल 18 अप्रैल 2021 को शॉर्ट सर्किट के कारण जल गई थी। संबंधित लेखपाल द्वारा 15 जून 2021 को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसे कानूनगो द्वारा 19 जून 2021 को आवेदक को मुआवजा प्रदान करने हेतु अधिशाषी अभियंता ईडीडी द्वितीय मीरजापुर को भेज दिया गया। माननीय महोदय तहसील सदर की संलग्न रिपोर्ट पर दृष्टि डालने की कृपा करें। श्रीमान जी क्या समस्त विद्युत विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय सिंहावलोकन का मतलब नहीं समझ रहा है सिंहावलोकन का मतलब होता है पाश्चात्य दर्शन अर्थात जब कार्यालय मेमो दिनांक 25 सितंबर 2021 को जारी हुआ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा और फसल जली है 18 अप्रैल 2021 को तो अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय श्री राजेश कुमार जी किस आधार पर उपरोक्त कार्यालय मेंमौ को आधार बनाकर दयानंद सिंह पुत्र श्री स्वर्गीय सोमनाथ सिंह की क्षतिपूर्ति को रोक सकते हैं यहां पर सिंहावलोकन गलत ढंग से किया गया है उसी पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का टिप्पणी मांगी गई है किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारी तंत्र के अराजकता का लाभ उठाते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय अपना कमेंट देने से भाग रहे हैं जो किसी तरह से देश कानून के अनुसार नहीं है महोदय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय श्री राजेश कुमार जी से जो कुछ भी पूछा जा रहा है उससे वे पलायन कर रहे हैं और एक मनमाना और असंगत आख्या जो प्रश्न का प्रकरण से कोई संबंध नहीं रखता है लगा देते हैं जबकि उनके कार्य शैली अवैध है उसी अवैध कार्यशैली पर प्रार्थी द्वारा प्रश्नचिन्ह पैदा किया गया है किंतु जनसुनवाई पोर्टल पर मनमाना आख्या लगाने का जो चलन है उसका वह फायदा उठा रहे हैं महोदय इससे जनसुनवाई पोर्टल की गरिमा गिर रही है क्योंकि जब लोगों का शिकायत का निस्तारण नियम बदध तरीके से नहीं किया जाएगा और मनमाना आख्या लगाकर शिकायतों को बंद कर दिया जाएगा तो जनसुनवाई पोर्टल का कोई मतलब ही नहीं है मतलब तो तब होता है जब शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान दिया जाता और पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित किया जाता है यहां तो जवाब देही कुछ है ही नहीं पूछा जा रहा है आम बता रहे हैं इमली उटपटांग जवाब दे रहे हैं शिकायतों पर शिकायतें भेजी जा रही हैं मनमाना आख्या लगाकर शिकायतों को बंद कर दिया जा रहा है तो इस तरह से मजलूम जनता की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सकता है सिर्फ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष आकर बड़ी-बड़ी बातें करने से अराजकता सुशासन में नहीं बदल सकती सुशासन के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होना चाहिए सोचिए सिंहावलोकन क्यों किया गया यह जानने के लिए दो दर्जन शिकायतें की गई किंतु उन्हें उन सभी दो दर्जन शिकायतों को मनमाना आख्या लगाकर बंद कर दिया गया कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, पूर्वाँचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, फतहों, मीरजापुर पत्रांक 3994 वि०वि०ख०-द्वि० (मी०) / विषय:---पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ सनो 80000230119116 के संबंध में। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल, मीरजापुर। श्री योगी एम0पी0 सिंह निवासी मुहल्ला-सुरेकापुरम कालोनी, श्री लक्ष्मी नारायण बैकुंठ महादेव मन्दिर, जिला--मीरजापुर 1. शिकायतकर्ता द्वारा श्री दयानन्द की फसल जलने से सम्बन्धित प्रपत्र कार्यालय में प्रेषित किया गया था जो अधूरा होने के कारण प्रार्थी को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया गया, परन्तु शिकायतकर्ता द्वारा फसल जलने से सम्बन्धित प्रपत्र पूर्ण कराकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके उपरान्त इस कार्यालय के पत्रांक 5902/वि०वि०ख०-द्वि० (मी०) / दिनांक 07.11.2022 के माध्यम से पूर्व में आपको अवगत कराया जा चुका है। 2. पत्रांक 2828 औसं/ 2021-19(125)- ए0एस0/01 दिनांक 25 सितम्बर 2021 के माध्यम से आदेश की प्रति आपको पूर्व में उपलब्ध कराया जा चुका (राजेश कुमार ) अधिशासी अभियन्
विभाग -ऊर्जा विभागशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-27-07-2023शिकायत की स्थिति-
स्तर -शासन स्तरपद -अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक
1 अंतरित लोक शिकायत अनुभाग - 1(, मुख्यमंत्री कार्यालय ) 24-07-2023 कृपया शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई है।कार्यवाही की आख्या अपलोड करें। कार्यवाही की आख्या अपलोड करें। प्रगति आख्या अपलोड करने का कष्ट करें। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव -ऊर्जा विभाग 02-08-2023 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित
2 अंतरित अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव (ऊर्जा विभाग ) 25-07-2023 नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करें प्रबन्ध निदेशकजोन -पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम 02-08-2023 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित
3 अंतरित प्रबन्ध निदेशक (उ.प्र.पावर कारपोरेशन लि. ) 26-07-2023 नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करें मुख्य अभियन्तामण्डल -मिर्ज़ापुर,विद्युत 02-08-2023 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित
4 अंतरित मुख्य अभियन्ता (विद्युत ) 27-07-2023 नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करें अधीक्षण अभियन्ता -मिर्ज़ापुर,विद्युत 02-08-2023 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित
5 अंतरित अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत ) 27-07-2023 नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करें अधिशासी अभियंता , खंड - 2-मिर्ज़ापुर,विद्युत 02-08-2023 complaint no 60000230135618 is closed निस्तारित
6 अंतरित अधिशासी अभियंता , खंड - 2 (विद्युत ) 02-08-2023 आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं आख्या प्रेषित करें उप खण्ड अधिकारी-सदर,जनपद-मिर्ज़ापुर,विद्युत 02-08-2023 आख्या श्रेणी - प्रकरण मांग श्रेणी का है
complaint no 60000230135618 is closed स्पेशल क्लोज निस्तारित
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us