Panchu Pasi works in financial institution at 300 km from F.P.S. corrupt says he operates the shop


Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0038337

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Mahesh Pratap Singh alias Yogi M. P. Singh

Date of Receipt

14/06/2023

Received By Ministry/Department

Uttar Pradesh

Grievance Description

लिसेंस वैधता से-28/12/2004 लिसेंस वैधता तक-31/03/2023 अर्थात लाइसेंस बैधता दिनांक 31/03/2023 को समाप्त हो गयी अर्थात फिर से दुकान आबंटन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए यदि दूकान का रिन्यूअल करने में कोई तकनिकी त्रुटि आ रही है तो 

श्रीमान जी भ्रष्टाचार से बढ़कर कोई वेश्या नहीं है सोचिए कितना झूठ बुलवा रही है सस्ते गल्ले की दुकान का लाइसेंस धारक 300 किलोमीटर दूर एक निजी क्षेत्र की वित्तीय कंपनी में कार्य करता है मासिक पगार पर यहां पर उसका बड़ा भाई गल्ले की दुकान चलाता है जो अनियमित है अनियमितता को आपने स्वीकार कर लिया सस्ते गल्ले की दुकान सामान्य कोटे की थी किंतु आप द्वारा एक शेड्यूल्ड कास्ट के व्यक्ति को सामान्य बनाकर पेश किया गया सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन समय समाप्त हो चुका है उसका कार्यकाल खत्म हो चुका है किंतु अब आप द्वारा कहा जा रहा है कि यह तो असीमित समय के लिए लाइसेंस दिया गया है सोचिए सरकार सीमित समय के लिए लाइसेंस जारी कर रही है हर लाइसेंस में रिन्यूअल का प्रोसेस होता है किंतु भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है कि जो अधिकारी बोल दे वही नियम है नियम का कोई महत्व ही नहीं है यहां पर

शिकायत संख्या:-40019923009516, आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh  

विषय-Adampur Fair Price Shop License validity from 28122004 up to License validity 31032023 and no provisions of renewal as made available. महोदय यदि रिमूवल का कोई प्रावधान नहीं है तो बैधता खत्म होने के कारण पुनः दुकान को आवंटित कराई जाए जिसके लिए बोली लगाना अनिवार्य है कृपया नियमानुसार कार्यवाही करें Grievance Status for registration number GOVUPE202026655 Grievance Concerns To-Name Of Complainant-Yogi M P Singh Date of Receipt-28082020 Received By MinistryDepartment-Uttar Pradesh मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश शासन की रिपोर्ट निम्न वत है प्रकरण की जांच पूर्ति निरीक्षक द्वारा कराई गई पूर्ति निरीक्षक की जांच आख्या के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा पंचू पासी के स्थान पर विजय बहादुर के द्वारा वितरण किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई है इस संदर्भ में अवगत कराना है कि विक्रेता पंचू पासी द्वारा खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जाता है तथा सहायक के रूप में उनकी पत्नी का नाम दर्ज है आख्या सेवा में सादर प्रेषित ग्राम पंचायत-आदमपुर दुकान आई०डी०-20690314 100100100229 दुकान संख्या मिर्च-036 दुकानदार का नाम हिंदी पंचू पासी दुकानदार का नाम अंग्रेजी Panchu Pasi दुकानदार का पता अंग्रेजी- Adampur कोटेदार का प्रकार एफपीएस दुकान का प्रकार दुकान स्थिति स्थायी, सक्रिय लिसेंस संख्याअथोरिटी संख्या-मिर्च-036, लिसेंस वैधता से-28/12/2004 लिसेंस वैधता तक-31/03/2023 आरक्षण आम जाति आम संचालन निजी मोबाइल नंबर 9936453194 आप हमें सिर्फ फोन पर यह बता दीजिए कि संलग्नक उपलब्ध नहीं है तो महोदय उपरोक्त सूचनाएं खुद जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है जिसके अनुसार पंचू पासी सामान्य जाति के हैं और सस्ते गल्ले की दुकान सामान्य वर्ग के लिए है किंतु वास्तविकता यह है कि पंचू पासी दलित वर्ग के हैं अर्थात शेड्यूल्ड कास्ट में आते हैं इसलिए इनके द्वारा अपने आप को सामान्य वर्ग का बताया जाना झूठी और भ्रामक सूचना सरकार को उपलब्ध कराया गया है महोदय उपर्युक्त से स्पष्ट है कि लाइसेंस की वैधता 28 अप्रैल 2004 से लेकर 31 मार्च 2023 तक है और यदि उससे पूर्व आप यह देख रहे हैं कि लाइसेंस की वैधता असीमित समय के लिए है तो उसके बाद यह स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया है कि लाइसेंस की वैधता क्या होगी यदि लाइसेंस की वैधता स्पष्ट है तो उसमें विवाद क्यों आप मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार को पोषित करने के लिए मनमाना निर्णय ले रहे हैं आपके परिशीलन के लिए आप द्वारा उपलब्ध कराया गया दस्तावेज कवरिंग लेटर के साथ अटैच है पंचू पासी के ऊपर ₹1000 का अर्थदंड लगाया जा चुका है क्योंकि वह दुकान पर उपस्थित नहीं मिले उनकी दुकान उनके बड़े भाई विजय बहादुर और उनका लड़का चलाता है इसलिए एक तरह से यह भी अनियमितता है उपरोक्त दुकान सामान्य वर्ग के लिए आवंटित होने थी किंतु भ्रष्टाचार के कारण ऐसा नहीं हुआ चोरी छुपे गड़बड़ी की गई है महोदय आप तो कहते हैं कि दुकान पर पंचू पासी बैठते हैं किंतु पंचू पासी तो बैठ नहीं सकते क्योंकि वह 300 किलोमीटर दूर सर्विस करते हैं लेकिन उनकी पत्नी भी नहीं बैठती जो कि घर पर ही रहती है बैठते हैं विजय बहादुर और उनका लड़का श्रीमान जी नए सिरे से दुकान आवंटित करके दुकान को शेड्यूल कास्ट कोटे में लाकर विजय बहादुर पासी को ही दे दीजिए तब प्रार्थी को कोई आपत्ति नहीं होगी श्रीमान

Grievance Document

Current Status

Case closed   

Date of Action

30/06/2023

Remarks

प्रकरण में सम्बंधित से आख्या प्राप्त कर निस्तारण हेतु प्रेषित है आख्या संलग्न है उक्त प्रकरण की जांच पूर्ति निरीक्षक द्वारा की गयी पूर्ति निरीक्षक की जांच आख्या अनुसार आवेदक श्री योगी एम0 पी0 सिंह द्वारा दुकान के अनुबन्ध पत्र की वैधता आदि के संबंध में शिकायत किया गया है उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि खण्ड विकास अधिकारी वि0ख0 छानबे द्वारा ग्राम सभा आदमपुर में उचित दर विक्रेता के चयन हेतु उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के क्रम में श्री पंचू पासी पुत्र स्व0 फूलचन्द को गा्रमसभा आदमपुर के उचित दर विक्रेता के रूप में नियुक्ति किया गया जिसके क्रम मेंं दिनांक 28.12.2004 को उचित दर दुकान संचालन से संबंधित विभिन्न प्राविधानों के संबंध में अनुबन्ध पत्र निर्गत किया गया इस प्रकार उचित दर दुकान के संचालन से संबंधित प्राविधानों से स्पष्ट है कि ग्रामसभा आदमपुर के उचित दर विक्रेता के अनुबन्ध पत्र समाप्त हो जाने तथा दुकान आवंटित किये जाने के संबंध में जो शिकायत की गयी वह निराधार व तथ्यों के विपरीत है छायाप्रति संलग्न है आख्या सेवा में सादर प्रेषित

Reply Document

Rating

1

Poor

Rating Remarks

Fair price shop is being operated by Bijay Bahadur who is elder brother of Panchu Pasi which is a mockery of the law and being done for 20 years when the license was issued. Panchu pasi belongs to scheduled caste but he had given in the license form general which means false information. Panchu pasi is working in a private finance company at distance 300 km from control rate shop.

Appeal Details

Appeal Number

Date of Receipt

Appeal Text

Current Status

Officer Concerns To

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Government of Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

To see attached report of supply inspector, click on the link

Comments