Deputy director of agriculture at least read the grievance when forwarded by director otherwise whatever forwarded by D.M., he did not read


 

संदर्भ संख्या : 60000230125880 , दिनांक - 06 Jul 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-60000230125880

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-Entire documents are attached to the grievance as sought by the office of the deputy director of agriculture district Mirzapur. An application under Article 51A of the constitution of India to seek enquiry in the Central Government sponsored schemes in the state of Uttar Pradesh. The local office of the department of agriculture in the Government of Uttar Pradesh are adopting various tricks to deprive the genuine farmers from the PM Kisan Samman Nidhi and promote corruption in the central government scheme called pm Kisan Samman Nidhi. Please curb the cryptic and mysterious dealings at the local office by staff which are instrumental in promoting corruption in the scheme. कार्यालय उप कृषि निदेशक, मीरजापुर पत्रांक 821 /आई0जी0आर0एस0 परिवाद / 2023-24 /दिनांक: 15/06/2023 श्री योगी एम०पी० सिंह, मो०- सुरेकापुरम् कालोनी, बथुआ,जनपद- मीरजापुर। मो0: 7379105911 आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर पी०जी० पोर्टल संदर्भ संख्या- 60000230113940 द्वारा शिकायत की गयी है कि पी०एम० किसान योजनान्तर्गत धनराशि खाते में नही आ रही है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शिकायत में उपलब्ध कराये गये आधार संख्या से जांच करने पर यह ज्ञात हुआ कि आपका पी०एम० किसान पोर्टल डाटा अप्रूवल हेतु लम्बित है। अतः अपना आधार, बैंक पासबुक व खतौनी व संलग्न पी०एम० किसान घोषणा पत्र भरकर अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जमा करें, जिससे इस स्तर से अग्रिम कार्यवाही की जा सके। सलंग्नल-यथोपरि उप कृषि निदेशक मीरजापुर पत्रांकः / आई०जी०आर०एस० शिकायत / 2023-24 / दिनांकित प्रतिलिप - निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित । 1. जिलाधिकारी महोदया, मीरजापुर की सेवा में सादर अवलोकनार्थ प्रेषित । उप कृषि निदेशक मीरजापुर जन सूचना अधिकारी उप कृषि निदेशक जनपद मिर्जापुर प्रार्थी को निम्न सूचनाएं बिंदुवार उपलब्ध कराएं 1-उप कृषि निदेशक जनपद मिर्जापुर का पोस्टिंग डिटेल और वह तिथि उपलब्ध कराएं जब उन्होंने जनपद मिर्जापुर में ज्वाइन किया है 2-उप कृषि निदेशक प्रार्थी से खतौनी व आधार कार्ड एवं पासबुक की कॉपी क्यों मांग रहे हैं खतौनी और आधार ऑनलाइन आवेदन में खुद ही जमा है 3-उप कृषि निदेशक मिर्जापुर प्रार्थी को यह उपलब्ध कराएं की किस राजाज्ञा, परिपत्र, कार्यालय मेंमो के आधार पर उप कृषि निदेशक प्रार्थी से उपरोक्त दस्तावेजों की मांग कर रहे हैं उपरोक्त दस्तावेजों की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं 4-महोदय जब प्रार्थी का ऑनलाइन आवेदन सब डिस्ट्रिक्ट लेवल या ब्लाक लेबल से अप्रूव हो चुका है तो फिर उपरोक्त दस्तावेजों की मांग डिस्ट्रिक्ट लेवल से ब्लॉक लेवल पर पहुंचाने के लिए क्यों कहा जा रहा है 5-श्रीमान जी उस नियम परिपत्र की कॉपी उपलब्ध कराएं जिसके आधार पर ब्लॉक लेवल का पत्राचार डिस्ट्रिक्ट लेवल के स्तर पर किया जाता है 6-उप कृषि निदेशक मिर्जापुर अपने उस अधीनस्थ का पोस्टिंग डिटेल मिर्जापुर में ज्वाइन करने की तिथि और प्रथम पोस्टिंग डिटेल उपलब्ध कराएं जो प्रार्थी के ऑनलाइन आवेदन को प्रोसेस कर रहा है 7-महोदय जब इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट आधार से जुड़ा है और हर सरकारी पेमेंट आधार बेस्ड है तो ऐसे में बैंक अकाउंट मांगने का कोई कारण ही नहीं है इसलिए वह परिपत्र उपलब्ध कराया जाए जिसके आधार पर प्रार्थी का बैंक डिटेल मांगा जा रहा है उपरोक्त सूचनाएं जन सूचना अधिकार 2005 की धारा 7 उप धारा 1 के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रार्थी को उपलब्ध कराई जाए जिसके लिए प्रार्थी सदैव श्रीमान जी का आभारी रहेगा

विभाग -कृषि विभागशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-13-07-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -शासन स्तरपद -अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित लोक शिकायत अनुभाग - 1(, मुख्यमंत्री कार्यालय ) 28-06-2023 कृपया शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई है। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव -कृषि विभाग 03-07-2023 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित

2 अंतरित अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव (कृषि विभाग ) 28-06-2023 कृपया प्रकरण में शीध्र यथोचित कार्यवाही करने का कष्ट करें निदेशक -कृषि 03-07-2023 प्रकरण में सम्बंधित से आख्या प्राप्त कर निस्तारण हेतु प्रेषित है आख्या संलग्न है निस्तारित

3 अंतरित निदेशक (कृषि ) 28-06-2023 कृपया प्रकरण में शीध्र यथोचित कार्यवाही करने का कष्ट करें उप निदेशक,कृषि विभाग -मिर्ज़ापुर,कृषि विभाग 01-07-2023 आख्या श्रेणी - प्रकरण मांग श्रेणी का है

akhya sanlatn hai kripya prastar nistarit karne ki kripa kare निस्तारित

Comments