Additional superintendent of police says that news published in leading daily Amar Ujala is false and baseless quite obvious from police report
पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर।
संदर्भ संख्या 60000230113936 की जाँच आख्या
1- आवेदक / शिकायतकर्ता का नाम / पिता का नाम व मो0नंबर- आवेदक श्री योगी एम०पी० सिंह निवासी सुरेखापुरम कालोनी बथुआ थाना कोoकटरा जनपद मीरजापुर। मो0नं0 7379105911 2- विपक्षी का नाम, पता व मो0नं0- अज्ञात
3- शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत का संक्षिप्त विवरण प्रार्थना पत्र में मुख्यतः कृषि अधिकारी बनकर किसानों को ठगने वाला पकड़ा गया आदि कतिपय तथ्य / आरोप अंकित है। 4- जॉच करने वाले अधिकारी का नाम व पदः ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, आपरेशन,
मीरजापुर।
5- जॉच का सारांश: आवेदक श्री योगी एम०पी० सिंह निवासी सुरेखापुरम कालोनी बथुआ थाना कोoकटरा जनपद मीरजापुर के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज / बीट उ०नि० रामदुलार यादव थाना संतनगर से आख्या प्राप्त की गयी। प्राप्त आख्या के अवलोकन से पाया गया कि उपरोक्त आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जॉच के कम में बीट उ0नि० द्वारा प्रार्थना पत्र में अंकित ग्राम पटेहरा कला, मलुआ, पड़रिया कला. अमोई आदि गाँव में जाकर वहाँ के ग्रामीण कुछ व्यक्तियों से पूछताछ व गोपनीय रूप से जानकारी की गयी तो प्रार्थना पत्र में अंकित कृषि अधिकारी बनकर ठगी करने वाला युवक के पकड़े जाने का आरोप प्रमाणित नहीं हुआ। गाँव के किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसे किसी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं बतायी गयी न ही ऐसे किसी युवक का नाम पता आदि बताया गया। प्रार्थना पत्र में बीज गोदाम प्रभारी विमल कुमार पटेल द्वारा युवक को चेतावनी देकर छोड़े जाने आदि आरोप के सम्बन्ध में श्री विमल कुमार पटेल से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा थानाध्यक्ष संतनगर को सम्बोधित लिखित पत्र दिया गया जिसमे अंकित है कि मैं विमल कुमार प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार पटेहरा कला में तैनात हूँ। मेरे द्वारा बीज वितरण का कार्य किया जाता है, दिनांक 27.05.2023 को अज्ञात युवक द्वारा क्षेत्र के पटेहरा कला, मलुआ, पड़रिया कला में कृषि अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे युवक के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है और न ही मैं वहाँ गया था और न ही ग्रामीणों द्वारा किसी व्यक्ति को पकड़कर सुपुर्द किया गया था। उक्त सम्बन्ध में मेरे द्वारा न तो तहरीर दी गयी है और न ही इस प्रकरण में कोई कार्यवाही चाहता हूँ (सुलभ संदर्भ हेतु छायाप्रति संलग्न है) प्रार्थना पत्र में अंकित आरोप के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति द्वारा थाने पर कोई लिखित तहरीर नहीं दी गयी है। अब तक की जॉच / पूछताछ से प्रथम दृष्टया प्रार्थना पत्र में अंकित अन्य आरोपों के सम्बन्ध में पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं पाये जा सके हैं। थानाध्यक्ष संतनगर को निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर प्रकरण की गम्भीरता से जॉच करते हुये तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। गवाहः हंसराज मो0नं0 9026289155, नन्हकू मो0नं0 9793924189
6- आरोप सिद्ध हो रहे है या नही-उपरोक्तानुसार।
7- पुलिस अधिकारी द्वारा की कार्यवाही / प्रस्तावित का विवरण- उपरोक्तानुसार। 8- अन्य कोई आवश्यक तथ्य हो तो उसका विवरण- निल।
संख्या: एसटी- अ०पु०अ०आप० - आईजीआरएस / 2023 दिनांक: जून भ 2023
@29161 2916123. अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,
मीरजापुर ।
Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0036876
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Mahesh Pratap Singh alias Yogi M. P. Singh
Date of Receipt
07/06/2023
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
Status Verified By Sub- District/ Block and Pending for Approval at District Level which implies that agriculture officer, district-Mirzapur is procrastinating on the online application submitted for PM Kisan Samman Nidhi submitted by the applicant itself.
आवेदनकर्ता का विवरण : शिकायत संख्या:-40019923010982 आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh
विषय-An application under Article 51 A of the constitution of India to make an enquiry regarding the procedure adopted by the office of the agriculture officer district Mirzapur in the matter of the application received from the portal of Central Government prime minister Kisan Samman Nidhi. Following is the current status of the application submitted to the prime minister Kisan Samman Nidhi portal of the Government of India. FARMER APPLICATION STATUS Farmer Name-Mahesh Pratap Singh State-UTTAR PRADESH Father Name- Rajendra Pratap Singh Aadhaar No. 548614669009, Account No. 059610182514 of Indian Post payment Bank District-MIRZAPUR Registration Date - 21-03-2023 Status Verified By Sub- District/ Block and Pending for Approval at District Level Whether there is no time bound action plan in regard to processing of the applications received from the prime minister Kisan Samman Nidhi portal of the farmers submitted online. If really you have adopted a transparent mechanism in dealing with the online applications received from the prime minister Kisan Samman Nidhi portal then you must disclose it to the applicant as the need of the hour. Please provide the name and designations of the entire staff of the department of agriculture district Mirzapur who processed the aforementioned application of the applicant submitted online on the prime minister Kisan Samman Nidhi portal of the Government by the applicant itself. Public aid to farmers under P.M. Kisan Samman nidhi are not reaching to the needy because of intermediaries and agents working in the field. कृषि अधिकारी बन किसानों को ठगने वाला पकड़ा गया पटेहरा।
मड़िहान क्षेत्र में कृषि अधिकारी बनकर लोगों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पैसा दिलवाने के नाम पर किसानों से ठगी कर रहे युवक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया। युवक क्षेत्र के पटेहराकला, मलुआ, पडरिया कला, अमोई समेत कई गांवों में छह माह से किसानों से रुपये वसूल रहा था। कृषि अधिकारी बनकर वसूली कर रहे युवक की जानकारी ग्रामीणों ने शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सोनू सिंह को दी। मौके पर पहुंचे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने युवक को पकड़कर पटेहरा राजकीय बीज गोदाम प्रभारी को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। पटेहरा राजकीय बीज गोदाम प्रभारी विमल कुमार कार्रवाई की बात कर युवक को अपने साथ ले गए
Because of corruption the government assistance to the farmers under the prime minister office sponsored scheme are not reaching the needy.तरित ऑनलाइन सन्दर्भ 27-05-2023 उप निदेशक,कृषि विभाग -मिर्ज़ापुर,कृषि विभाग 27-05-2023 अवगत कराना कि बीज गोदाम प्रभारी विमल कुमार पटेल जी से वार्ता करने पर बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा उस युवक को चेतावनी देकर छोउ़ दिया गया और कहा गया कि अगर भविष्य में ऐसी कोई गलती करता है तो उसके खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराया जायेगा। निस्तारित
प्राप्त फीडबैक -दिनांक28-05-2023 को फीडबैक:-महोदय भ्रष्टाचार के प्रकरण में झूठी रिपोर्ट लगाने से ही भ्रष्टाचार बढ़ता है महोदय अमर उजाला दैनिक हिंदी की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि ग्रामीणों द्वारा उस व्यक्ति को पकड़कर बीज गोदाम प्रभारी को सौंपा गया है किंतु बीज गोदाम प्रभारी द्वारा उसे छोड़ा गया है ना कि ग्रामीणों द्वारा नहीं तो न्यूज़ दूसरा होता यदि न्यूज़ को आधार माना जाए तो बीज गोदाम प्रभारी को उस व्यक्ति को सौंपा गया है क्योंकि वह व्यक्ति वास्तव में विभाग से जुड़ा था इसलिए बीज गोदाम प्रभारी द्वारा छोड़ दिया गया उसको ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा था अगर ग्रामीणों को छोड़ना होता तो गोदाम प्रभारी को क्यों सौंपते उस व्यक्ति को किंतु यही स्पष्ट हो गया कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत ही गहरी हैं यही कारण है कि ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों का अभी उन्हीं शिकायतों का निस्तारण किया जाता है जिसमें घुस मिला रहता है और जिन शिकायतों में घुस नहीं मिलता उनका निस्तारण नहीं करते लोग यही कारण है की जिला स्तर पर किसानों का पेंशन लंबित रहता है अप्रूवल के लिए
Grievance Document
Current Status
Case closed
Date of Action
30/06/2023
Remarks
महोदय, जाँच आख्या संलग्न कर सादर अवलोकनार्थ प्रेषित है महोदय, जाँच आख्या संलग्न है
Reply Document
Rating
1
Poor
Rating Remarks
शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत का संक्षिप्त विवरण प्रार्थना पत्र में मुख्यतः कृषि अधिकारी बनकर किसानों को ठगने वाला पकड़ा गया आदि कतिपय तथ्य / आरोप अंकित है। 4- जॉच करने वाले अधिकारी का नाम व पदः ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, आपरेशन, उ०नि० रामदुलार यादव थाना संतनगर से आख्या प्राप्त की गयी। प्राप्त आख्या के अवलोकन से पाया गया कि उपरोक्त आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जॉच के कम में बीट उ0नि० द्वारा प्रार्थना पत्र में अंकित ग्राम पटेहरा कला, मलुआ, पड़रिया कला. अमोई आदि गाँव में जाकर वहाँ के ग्रामीण कुछ व्यक्तियों से पूछताछ व गोपनीय रूप से जानकारी की गयी तो प्रार्थना पत्र में अंकित कृषि अधिकारी बनकर ठगी करने वाला युवक के पकड़े जाने का आरोप प्रमाणित नहीं हुआ। गाँव के किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसे किसी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं बतायी गयी न ही ऐसे किसी युवक का नाम पता आदि बताया गया। प्रार्थना पत्र में बीज गोदाम प्रभारी विमल कुमार पटेल द्वारा युवक को चेतावनी देकर छोड़े जाने आदि आरोप के सम्बन्ध में श्री विमल कुमार पटेल से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा थानाध्यक्ष संतनगर को सम्बोधित लिखित
Appeal Details
Appeal Number
Date of Receipt
Appeal Text
Current Status
Officer Concerns To
Officer Name
Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)
Organisation name
Government of Uttar Pradesh
Contact Address
Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow
Email Address
bhaskar.12214@gov.in
Contact Number
05222226350
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us