Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Pritesh Kumar
Date of Receipt
28/06/2023
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
महोदय प्रकरण का संबंध प्रधानाचार्य मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर से संबंधित है और अधीक्षक एमसीएच विंग और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल मिर्जापुर से संबंधित है एमसीएच विंग के करतूतों को जानने के लिए व्यथा के साथ संलग्नको का अवलोकन करें जो अपने आप में एमसीएच विंग की विश्वसनीयता को खत्म करते हैं
महोदय जांच आख्या में कहा गया है कि प्रार्थी की पत्नी रूबी को एमसीएच विंग के लिए रिफर किया गया यह सच है कि प्रार्थी मरीज पत्नी को लेकर एमसीएच विंग गया जहां प्रार्थी से फार्म भरवाया गया किंतु प्रार्थी की पत्नी को एडमिट नहीं किया गया जांच आख्या की रिपोर्ट झूठी है प्रार्थी किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में नहीं गया जो टाइम अंतराल है उसमें प्रार्थी का किसी दूसरे अस्पताल में संभव ही नहीं है जाना क्योंकि किसी भी अस्पताल में जाने में इससे ज्यादा समय लगेगा और औपचारिकता पूरी करने में इसलिए मामले में अधीक्षक एमसीएच विंग से रिपोर्ट मांगी जाए कि उन्होंने मरीज को एमसीएच विंग में एडमिट क्यों नहीं कराया प्रार्थी बहुत पढ़ा लिखा नहीं है
महोदय एमसीएच विंग में जो औपचारिकताएं पूरी की गई है प्रार्थी के साथ उन दस्तावेजों की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई जाए प्रकरण का संबंध प्रार्थी की पत्नी रूबी के कुप्रबंधन के कारण मृत्यु से संबंधित है इसलिए मामले में जानबूझकर टालमटोल और तथ्यों को छुपाया ना जाए महोदय सभी जानते हैं या कहिए पूरा मिर्जापुर जानता है कि एमसीएच विंग भ्रष्टाचार का गढ है यह सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाने का एक माध्यम मात्र है मरीजों का उपचार नहीं करता इसके कुप्रबंधन को जानने के लिए व्यथा के साथ संलग्नको का अवलोकन करें
जाँच आख्या
विषय:- उ०प्र० गानवाधिकार आयोग लखनऊ के प्रचलित केस सं0 1410 / 24155 / 2022 दिनांक 06.06.2022 की जाँच के सम्बन्ध में ।
उपरोक्त प्रकरण में जिला महिला चिकित्सालय मीरजापुर में चिकित्सक / चिकित्सा दल से विस्तृत बयानों के आधार एंव उपलब्ध चिकित्सा संबंधी अभिलेखों के अवलोकन एवं चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के आधार पर निम्नलिखित निष्कर्ष पाया गया हैं।
रूबी उम्र 28 वर्ष पत्नी प्रितेश कुमार निवासी बथुआ डगहर थाना कोतवाली सीटी मीरजापुर दिनांक 16.04.2022 को पेट दर्द कि शिकायत होने पर सुबह 11:25 बजे महिला चिकित्सालय में भर्ती हुयी। जिसे डा० रितु सिन्हा, डा० करिश्मा एवं डा० रविन्द्र द्वारा गहन चिकित्सीय परीक्षण के उपरान्त यह पाया गया कि मरीज लेबर पेन में आयी थी उस मरीज को तिसरी प्रेग्नेशी थी एवं खून की कमी थी। मरीज के बच्चेदानी का मुँह खुला था एवं Amniotic fluid डिस्र्चाज हो रहा था, एवं बच्चा उल्टे बीच पोजिशन में था जिसके लिये चिकित्सीय दल ने आपरेशन करने का निर्णय लिया एवं मरीज के पति को इस बारे में अवगत कराया लेकिन मरीज के पति ने आपरेशन कराने से इन्कार कर दिया। जिसकी कन्सेन्ट बी०एच०टी० में उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में चिकित्सा दल ने नार्मल डिलवरी का निर्णय लिया जिसके फलस्वरूप दिन में 01.25 अपराह्न पर फीमेल बेबी पैदा हुयी जिसका वजन मात्र 1.7 kg था जो नार्मल (2.5 kg to 3 kg) से काफी कम था। बेबी के फेफड़े कमजोर होने के कारण साँस लेने मे समस्या थी इस कारण उसे तत्काल 04.30 अपराह्न पर एस०एन०सी०यू० में भर्ती करा दिया गया वहाँ पर मरीज को जीवन उपयोगी दवाओं सहित ऑक्सीजन पर रखा गया।
प्रसूता बच्चे के डिलेवरी के बाद लगभग दो घण्टे तक सामान्य थी. लेकिन अचानक उसके गर्भाशय से रक्त स्त्राव प्रारम्भ हो गया। जिसके नियंत्रण करने के लिये आवश्यक दवाइयों एवं उपचार किया गया किन्तु उसकी स्थिति में सुधार न होने के कारण मरीज को 06.20 अपराह्न पर एम०सी०एच० विंग के लिये रेफर कर दिया गया लेकिन मरीज के परिजन मरीज को रिफरल अस्पताल न ले जाकर किसी प्राईवेट अस्पताल लेकर चले गये। जैसा कि कन्सेन्ट में लिखा हैं। पुनः मरीज उसी दिन 07.40 रात्रि पर वापस आकर दुबारा महिला चिकित्सालय में भर्ती हुयी। लेकिन उसकी स्थिति और खराब हो चुकी थी। जिस समय दुबारा चिकित्सालय में आयी. उस समय मरीज का ब्लड प्रेशर मरीज को तुरन्त आई.सी.यू. में भर्ती करते हुये उसे ब्लड ट्रान्फयूजन किया गया एवं ऑक्सीजन पर रखा गया। साथ में सभी जीवन रक्षक दवाईया दी गयी लेकिन मरीज की हालत स्थिर न होने के कारण उसे पुनः आई. एम. एस. बी.एच.यू. के लिये 08.40 रात्री पर 108 एबुलेन्स से रेफर कर दिया गया। किन्तु एबुलेन्स आने के बाद भी मरीज को उसके घर वाले आई. एम. एस. बी.एच.यू. नही ले गये जबकि
महोदय सरकारी महिला अस्पताल और उससे संबंधित एमसीएच विंग प्रार्थी के पत्नी के इलाज से संबंधित समस्त दस्तावेज प्रार्थी को उपलब्ध कराएं श्रीमान जी प्रार्थी के पत्नी का cold-blooded मर्डर है जोकि मेडिकल नेगलिजेंस के कारण हुआ है
Grievance Document
Current Status
Grievance received
Date of Action
28/06/2023
Officer Concerns To
Forwarded to
Uttar Pradesh
Officer Name
Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)
Organisation name
Uttar Pradesh
Contact Address
Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow
Email Address
bhaskar.12214@gov.in
Contact Number
05222226350
To see the attached document to the grievance, click on the link
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us