Mirzapur police failed to curb theft incidents which means right to property of citizens is no more safe because of dereliction of police

 

Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0035262

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Yogi M. P. Singh

Date of Receipt

01/06/2023

Received By Ministry/Department

Uttar Pradesh

Grievance Description

The matter concerns the working of the superintendent of police District-Mirzapur, Uttar Pradesh.

Local dailies are flooded with the reports of crimes and concerned police is less disturbed from such rising in the crime graphs in the district Mirzapur ipso facto. It is quite obvious that central office did not forward the earlier grievance to entire concerned mandate which pressed the applicant for this grievance.

An enquiry under Article 51 A of the constitution of India to curb growing criminal activities in the district-Mirzapur, Uttar Pradesh. The applicant is terrified of growing criminal activities in the society especially in the district-Mirzapur. Please curb the criminal activities which are rising alarmingly. Police are concentrating on vested powers instead of duties. For more details, vide attached PDF document to the grievance. Accountable public functionaries in the state only convenes meetings for wide coverage in local dailies instead of ground level action.शिकायत संख्या:-60000230094069, आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh, Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0030059Grievance Concerns To Name Of Complainant Yogi M. P. Singh

Date of Receipt 06/05/2023

Concerned police did not take the aforementioned grievance seriously, quite obvious from the formal report of police attached to the grievance so again be informed about three theft incidents reported today in the Hindi daily. 


The matter concerns the thefts in the district Mirzapur which is rising alarmingly. It was first June 2023 and 3 theft cases were reported in Hindustan, a leading Hindi daily newspaper. According to our chief minister he is providing good governance to the people in the state. If the per day three theft cases are reported in the local daily than I think that such government cannot be titled as good governance. 


दो मकान से लाखों की चोरीमिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की रात चोरों ने दो मकान व पंचायत भवन का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपये माल पार कर दिया। चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया है। घटना जिगना, चुनार व जमालपुर थाना क्षेत्र की है।बंद मकान से आठ लाख माल उड़ाया1 जिगना । क्षेत्र के बजटा गांव में बंद पड़े मकान से चोरों ने नगदी समेत आठ लाख रुपये का माल पार कर दिया। गांव निवासी आशीष गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता परिवार समेत मुंबई में रहकर व्यवसाय करते हैं। चार माह पहले वह गांव आए थे। एक सप्ताह रहने के बाद दोबारा मुंबई चले गए।.बुधवार की सुबह परिवार समेत जब घर पहुंचे तो अंदर का नजारापंचायत भवन से इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरा गायब131 जमालपुर, हिंदुस्तान संवाद। जमालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित पंचायत भवन का चोरों ने बुधवार की रात ताला तोड़कर बैटरी, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामान पार कर दिया।सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी घटना में भदावल ग्राम पंचायत के सचिवालय का ताला चटका कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन उसी समय सड़क से

देखकर उनके होश उड़ गए। आंगन में लगी जाली टूटी हुई थी। तीन कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने चार लाख नगदी, आभूषण समेत अन्य सामान पार कर दिया था। पीड़ित ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि बजटा गांव में बंद पड़े मकान में चोरी की घटना की तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही पर्दाफाश होगा।

किसी को गुजरता देख चोर मौके से फरार हो गए। चोरों ने विकास खंड के अब तक चार ग्राम पंचायतो के सचिवालय का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी, कम्प्यूटर लेकर चंपत हो चुके हैं।

क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियां होने से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सतीश सिंह, मनोज सिंह एवं वीरेन्द्र प्रताप ने थानाध्यक्ष से ग्राम पंचायत के सचिवालयों व क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है।

शहीद जवान के घर से लाखों की चोरी

चुनार । रुदौली गांव में बीती रात शहीद विनोद चौबे के घर से चोर नगदी समेत लाखों का आभूषण चुरा ले गए। शहीद विनोद का पुत्र सुनील परिवार समेत रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने गए। थे। रात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर तीन सूटकेस का लाक तोड़कर आभूषण व 55 हजार रुपये ले गए।

Grievance Document

Current Status

Grievance received   

Date of Action

01/06/2023

Officer Concerns To

Forwarded to

Uttar Pradesh

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

To see the attached document to the grievance, click on the link

Comments