Deputy director agriculture district Mirzapur is performing duties arbitrarily



 Your RTI Request filed successfully.

Please note down the following details for further references.

Swipe to view 

Registration Number DRAGR/R/2023/60035

Name Yogi M P Singh

Date of Filing 19-06-2023

RTI Fee Received 10

Online Reference Number IK0CHLGHQ5

Transaction Status Success

Request filed with Agriculture Directorate

 Contact Details of Nodal Officer  

Telephone Number 9235629308

Email-ID dirag@up.nic.in

ऑनलाइन आरटीआई अनुरोध फॉर्म विवरण

जन सूचनाअधिकारी का विवरण :-

* लोक प्राधिकारी कृषि निदेशालय   

आरटीआई आवेदक का व्यक्तिगत विवरण:-

पंजीकरण संख्या DRAGR/R/2023/60035

फाइलिंग की तारीख 19/06/2023

* नाम Yogi M P Singh

लिंग पुरूष

* पता Mohalla Surekapuram , Jabalpur Road, Sangmohal post office

पिन कोड 231001

राज्य Uttar Pradesh

शैक्षिक स्थिति शिक्षित

दूरभाष संख्या विवरण प्रदान नहीं किया गया

मोबाईल नम्बर +91-7379105911

ईमेल आईडी yogimpsingh[at]gmail[dot]com

नागरिकता भारतीय

* क्‍या आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का है ? नहीं

RTI आवेदन का विवरण u/s 6(1) :-

((मांग की गई जानकारी का विवरण (500 शब्द तक) )

* जानकारी का विवरण मांगा कार्यालय उप कृषि निदेशक, मीरजापुर पत्रांक 821 /आई0जी0आर0एस0 परिवाद / 2023-24 /दिनांक: 15/06/2023 श्री योगी एम०पी० सिंह, मो०- सुरेकापुरम् कालोनी, बथुआ,जनपद- मीरजापुर। मो0: 7379105911 आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर पी०जी० पोर्टल संदर्भ संख्या- 60000230113940 द्वारा शिकायत की गयी है कि पी०एम० किसान योजनान्तर्गत धनराशि खाते में नही आ रही है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शिकायत में उपलब्ध कराये गये आधार संख्या से जांच करने पर यह ज्ञात हुआ कि आपका पी०एम० किसान पोर्टल डाटा अप्रूवल हेतु लम्बित है। अतः अपना आधार, बैंक पासबुक व खतौनी व संलग्न पी०एम० किसान घोषणा पत्र भरकर अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जमा करें, जिससे इस स्तर से अग्रिम कार्यवाही की जा सके। सलंग्नल-यथोपरि उप कृषि निदेशक मीरजापुर पत्रांकः / आई०जी०आर०एस० शिकायत / 2023-24 / दिनांकित प्रतिलिप - निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित । 1- जिलाधिकारी महोदया, मीरजापुर की सेवा में सादर अवलोकनार्थ प्रेषित । उप कृषि निदेशक मीरजापुर जन सूचना अधिकारी उप कृषि निदेशक जनपद मिर्जापुर प्रार्थी को निम्न सूचनाएं बिंदुवार उपलब्ध कराएं 1-उप कृषि निदेशक जनपद मिर्जापुर का पोस्टिंग डिटेल और वह तिथि उपलब्ध कराएं जब उन्होंने जनपद मिर्जापुर में ज्वाइन किया है 2-उप कृषि निदेशक प्रार्थी से खतौनी व आधार कार्ड एवं पासबुक की कॉपी क्यों मांग रहे हैं खतौनी और आधार ऑनलाइन आवेदन में खुद ही जमा है 3-उप कृषि निदेशक मिर्जापुर प्रार्थी को यह उपलब्ध कराएं की किस राजाज्ञा, परिपत्र, कार्यालय मेंमो के आधार पर उप कृषि निदेशक प्रार्थी से उपरोक्त दस्तावेजों की मांग कर रहे हैं उपरोक्त दस्तावेजों की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं 4-महोदय जब प्रार्थी का ऑनलाइन आवेदन सब डिस्ट्रिक्ट लेवल या ब्लाक लेबल से अप्रूव हो चुका है तो फिर उपरोक्त दस्तावेजों की मांग डिस्ट्रिक्ट लेवल से ब्लॉक लेवल पर पहुंचाने के लिए क्यों कहा जा रहा है 5-श्रीमान जी उस नियम परिपत्र की कॉपी उपलब्ध कराएं जिसके आधार पर ब्लॉक लेवल का पत्राचार डिस्ट्रिक्ट लेवल के स्तर पर किया जाता है 6-उप कृषि निदेशक मिर्जापुर अपने उस अधीनस्थ का पोस्टिंग डिटेल मिर्जापुर में ज्वाइन करने की तिथि और प्रथम पोस्टिंग डिटेल उपलब्ध कराएं जो प्रार्थी के ऑनलाइन आवेदन को प्रोसेस कर रहा है 7-महोदय जब इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट आधार से जुड़ा है और हर सरकारी पेमेंट आधार बेस्ड है तो ऐसे में बैंक अकाउंट मांगने का कोई कारण ही नहीं है इसलिए वह परिपत्र उपलब्ध कराया जाए जिसके आधार पर प्रार्थी का बैंक डिटेल मांगा जा रहा है उपरोक्त सूचनाएं जन सूचना अधिकार 2005 की धारा 7 उप धारा 1 के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रार्थी को उपलब्ध कराई जाए जिसके लिए प्रार्थी सदैव श्रीमान जी का आभारी रहेगा

* संबंधित पीआईओ Nodal Officer

पदनाम विवरण प्रदान नहीं किया गया

फोन नंबर। विवरण प्रदान नहीं किया गया

ईमेल विवरण प्रदान नहीं किया गया

समर्थनकारी दस्‍तावेज ((केवल पीडीएफ में 1 एमबी तक)) सहायक दस्तावेज प्रदान नहीं किया गया

पंजीकरण संख्या DRAGR/R/2023/60035

नाम Yogi M P Singh

फाइलिंग की तारीख 19/06/2023

स्थिति आरटीआई आवेदन प्राप्त हुआ दिनांक 19/06/2023

  नोडल अधिकारी विवरण  

नाम AKHILESH CHANDRA SHARMA

टेलीफोन नंबर 9235629308

ईमेल आईडी dirag@up.nic.in


Yogi

An anti-corruption crusader. Motive to build a strong society based on the principle of universal brotherhood. Human rights defender and RTI activist.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post