Chief minister office provided incomplete and misleading information under RTI act 2005 concerning Jansunwai portal


 

Registration Number DOCMO/R/2023/60666

Name Yogi M P Singh

Date of Filing 14/06/2023

Status REQUEST DISPOSED OF as on 15/06/2023

Reply :- सूचना का अधिकार अधिनिमय-2005 के अन्तर्गत आप द्वारा चाही गई बिन्दु वार सूचना निम्नावत् है:-

बिन्दु संख्या-01 व 04- मा0 मुख्यामंत्री जी, अपर मुख्यी सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव/विशेष सचिव मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मानीटरिंग की जाती है।

बिन्दु संख्याय 02- आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर दर्ज दर्ज सन्द‍र्भ एक वर्ष से अधिक समय होने पर आर्काइव हो जाते हैं।

बिन्दु संख्या 03 व 06- इस सम्बन्ध में कोई सूचना मुख्यनमंत्री कार्यालय में धारित नही है।

बिन्दु संख्या 05- यथा आवश्यकता मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की समीक्षा की जाती है। दिनांक 07.06.2023 को मा0 मुख्यंमंत्री जी द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की समीक्षा की गयी है।

  Nodal Officer Details  

Name Sanjay Chaturvedi

Telephone Number 05222216455

Email-ID sanjay.10972@gov.in

Online RTI Request Form Details

Public Authority Details :-

   

* Public Authority Chief Minister office

   

Personal Details of RTI Applicant:-

Registration Number DOCMO/R/2023/60666

Date of Filing 14/06/2023

* Name Yogi M P Singh

Gender Male

* Address Mohalla Surekapuram , Jabalpur Road, Sangmohal post office

Pincode 231001

State Uttar Pradesh

Educational Status Literate

  Above Graduate

Phone Number Details not provided

Mobile Number +91-7379105911

Email-ID yogimpsingh[at]gmail[dot]com

Citizenship Indian

* Is the Applicant Below Poverty Line ? No

RTI Application Details u/s 6(1) :-

((Description of Information sought (upto 500 characters) )

* Description of Information Sought प्रकरण का संबंध जनसुनवाई पोर्टल पर विभागों द्वारा मनमाना रिपोर्ट लगाने के संबंध में महोदय जैसा कि सभी जानते हैं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभाग द्वारा कराया जाता है किंतु उस निस्तारण का मानिटरिंग जिला स्तर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के स्तर से कराया जाता है जबकि खुद मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी इन शिकायतों के निस्तारण का मानिटरिंग करते हैं इसके बावजूद पोर्टल पर मनमाना जवाब लगाकर महत्वपूर्ण शिकायतों को बंद कर दिया जाता है ऐसा सिर्फ भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए किया जाता है जन सूचना अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय प्रार्थी को निम्न सूचनाएं बिंदुवार निश्चित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराएं 

1-मुख्यमंत्री कार्यालय के उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम और पद प्रार्थी को उपलब्ध कराएं जो जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण का मॉनिटरिंग करते हैं 

2-जनसुनवाई पोर्टल पर 5 वर्ष से भी ज्यादा लंबित शिकायतों की संख्या बताएं 

3-मुख्यमंत्री कार्यालय की ऐसी कौन सी मजबूरी है जिसके कारण जनसुनवाई पोर्टल पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध की गई शिकायतों पर संबंधित विभाग मनमाना रिपोर्ट लगा देता है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है 

4-जनसुनवाई पोर्टल पर कार्य कर रहे अथवा शिकायतों के निस्तारण की मानिटरिंग कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का पोस्टिंग डिटेल उपलब्ध कराएं 

5-जन सूचना अधिकारी महोदय प्रार्थी को यह जानकारी उपलब्ध कराएं की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा क्या जनसुनवाई पोर्टल का कभी समीक्षा की गई है वह कितनी बार समीक्षा हुई उसका विवरण उपलब्ध कराएं 

6-जनसुनवाई पोर्टल पर मनमाना आख्या लगाने के लिए जिम्मेदार अब तक कितने अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनकी संख्या नाम तथा पद उपलब्ध कराएं 

श्रीमान जी उपरोक्त छह बिंदुओं की सूचनाएं प्रार्थी को जन सूचना अधिकार 2005 के उप धारा 1 तथा धारा सात के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराया जाए

* Concerned PIO ARVIND MOHAN (L.S. Sec-5)

Designation UNDER SECRETARY

Phone No 9454412574

Email Id arvind.12574@gov.in

Supporting document ((only pdf upto 1 MB)) Supporting document not provided


Comments