Case of theft of electricity under section 135 registered on the complaint of Kamlesh Singh in anti-theft of electricity, police station Mirzapur

 

कार्यालय अधिशासी अभियन्ता


इलेक्ट्रिक वितरण खण्ड-द्वितीय। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, फतहों, मिर्जापुर

पत्रांक 2615-

विषय:- पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ सं0 60000230085071 के संबंध में।

वि0वि0ख0 - द्वि0 (मी0) /

दिनांक 12-5-23

अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल,

मीरजापुर।

श्री कमलेश सिंह निवासी ग्राम कोठरा कंतित, पो०- श्रीनिवासधाम, विकास खण्ड छानवे, जिला- मीरजापुर द्वारा पी०जी० पोर्टल सन्दर्भ सं0 60000230085071 के माध्यम से की गई शिकायत के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शिकायतकर्ता के परिसर की जाँच पुलिस प्रवर्तन दल, मीरजापुर द्वारा दिनांक 02.09.2021 को किया गया। जाँचोपरान्त शिकायतकर्ता के परिसर पर विद्युत चोरी से सम्बन्धित अनियमितता पायी गयी जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस प्रवर्तन दल, मीरजापुर द्वारा भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत एण्टी पावर थेफ्ट थाने में विद्युत चोरी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसका प्रोविजनल राजस्व निर्धारण रु० 1.87.74600 एवं शमन शुल्क रु० 30,000,00 कुल रू0 2.17.746.00 है राजस्व निर्धारण एवं शमन शुल्क की सूचना विद्युत चोरी निरोधक, थाना- मीरजापुर को उपलब्ध कराया जा चुका है। शिकायतकर्ता द्वारा जहाँ तक आरोप-पत्र न्यायालय में भेजा गया है अथवा नहीं की बात कहीं गयी है, के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यह सूचना विद्युत चोरी निरोधक थाना, मीरजापुर से सम्बन्धित है।

(राजेश कुमार) अधिशासी अभियन्ता

Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0026907

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Kamlesh Singh

Date of Receipt

19/04/2023

Received By Ministry/Department

Uttar Pradesh

Grievance Description

The matter concerns following office under the ambit of superintendent of police District-Mirzapur.To                                                    Station Officer                                                 Police station-Jigana, District-Mirzapur, Uttar Pradesh, Circle-Lalganj Subject-Enquiry in regard to chargesheet as F.I.R. was registered by the junior engineer under section 135 on 02/09/2021 as reported by executive engineer EDD II Mirzapur in the attached communications.

 महोदय प्रकरण का संबंध थाना अध्यक्ष जिगना जनपद मिर्जापुर से है और यह थाना क्षेत्राधिकारी लालगंज के अंतर्गत आता है महोदय प्रकरण का संबंध धारा 135 विद्युत चोरी अधिनियम के अंतर्गत संबंधित जिगना फिडर के अवर अभियंता द्वारा दर्ज कराए गए प्रथम दृष्टया रिपोर्ट से संबंधित है श्रीमान जी उस रिपोर्ट को दर्ज करने के पश्चात उसकी आरोप पत्र अभी तक न्यायालय में भेजा गया है या नहीं थाना अध्यक्ष के द्वारा, उसी के संबंध में यह इंक्वायरी की जा रही है यह इंक्वायरी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51अ के तहत है जिसमें प्रार्थी का यह मौलिक कर्तव्य है कि वह लोक विभागों में हो रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है और वैसे भी प्रकरण का संबंध प्रार्थी से भी है क्योंकि प्रार्थी के ही अनुरोध पर उपरोक्त कार्यवाही की गई है श्रीमान जी प्रार्थी को प्रेषित 2 पत्र जोकि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय द्वारा प्रार्थी को भेजा गया है वह निम्न है कृपया आरोप पत्र के बारे में विवरण प्रार्थी को उपलब्ध कराएं यदि थाना अध्यक्ष द्वारा विद्युत चोरी के संबंध में कोई भी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है तो थाना अध्यक्ष कृपया विवरण उपलब्ध कराएं जिससे कि प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही किया जा सके

कार्यालय अधिशासी अभियन्ता

विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय,

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, फतहों, मिर्जापुर

पत्रांक 3404 वि०वि०ख० - द्वि० ( मी०) / आई०जी०आर०एस० दिनांक 10/21 विषय:- ऑन-लाइन सन्दर्भ सं0 40019921016206, 40019921016458, 40019921016448 एवं 40019921017223 के सम्बन्ध में।

श्री कमलेश सिंह

पुत्र श्री रघुवर दयाल सिंह निवासी ग्राम-कोठरा कन्तित, ग्राम पंचायत-कोठरा कन्तित, विकास खण्ड - छानबे, तहसील सदर,

जिला-मीरजापुर।

महोदय,

आप द्वारा की गई शिकायत की जाँच सम्बन्धित अवर अभियन्ता द्वारा कराया गया। जाँचोपरान्त उन्होंने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता श्री कमलेश सिंह के परिसर की चेकिंग दिनांक 02.09.2021 को किया गया। जॉचोपरान्त श्री दिलीप सिंह पुत्र श्री रघुबर दयाल सिंह द्वारा विद्युत चोरी मौके पर पायी गयी जिसके कारण उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी।

(मनोज कुमार यादव) 'अधिशासी अभियन्ता

कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, फतहों, मीरजापुर

पत्रांक 1763 वि०वि०ख०-द्वि० (मी०) /

दिनांक 05-04-2013

विषय:- पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ सं0 60000230058136 के संबंध में।

अधीक्षण अभियांता इलेक्ट्रिक वितरण मंडल मीरजापुर।

उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि शिकायतकर्ता श्री कमलेश सिंह, निवासी ग्राम कोठरा कंतित, पो०- श्री निवासधाम, विकास खण्ड-छानबे तहसील सदर, मीरजापुर द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी सूचना का विवरण बिन्दुवार निम्नवत् है:-

1. श्री दिलीप सिंह पुत्र श्री रघुबर दयाल सिंह को धारा 135 के तहत हुए एफ0आई0आर0 के राजस्व निर्धारण की वसूली हेतु विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है, राजस्व जमा न करने की स्थिति में विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

2. यह सूचना अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से सम्बन्धित नहीं है चार्ज शीट की कॉपी आप सम्बन्धित थाने से प्राप्त कर सकते हैं।

4. श्री दिलीप सिंह पुत्र श्री रघुबर दयाल के परिसर पर पाई गयी अनियमितताओं के आधार पर विभाग द्वारा धारा-135 के तहत कार्यवाही की गयी है। इसके उपरान्त आपका अन्तिम राजस्व निर्धारण रु० 1,87,746.00 एवं शमन शुल्क रु० 30,000.00 कुल रू0 2,17,746.00 जमा करने हेतु प्रेषित किया गया है।


वि0वि0ख0-द्वि0मी0)/

(राजेश कुमार) अधिशासी अभियन्ता

पत्रांक प्रतिलिपि श्री कमलेश सिंह, निवासी ग्राम कोठरा कंतित, पो० श्री निवासधाम, विकास खण्ड-छानबे, तहसील सदर, मीरजापुर को सूचनार्थ प्रेषित ।

(राजेश कुमार) अधिशासी अभियन्ता

Grievance Document

Current Status

Case closed   

Date of Action

13/05/2023

Remarks

अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित प्रकरण में सम्बंधित से आख्या प्राप्त कर निस्तारण हेतु प्रेषित है आख्या संलग्न है complaint no 60000230085071 is closed

Reply Document

Rating

4

Very Good

Rating Remarks

satisfied

Appeal Details

Appeal Number

Date of Receipt

Appeal Text

Current Status

Officer Concerns To

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Government of Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

Comments