Municipality Mirzapur city and Jal Nigam may take appropriate action in the matter so that people may be free from hellish life
संदर्भ संख्या : 40019923007364 , दिनांक - 08 May 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019923007364
आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh
विषय-E-mail-mdupjnyahoo.co.in प्रधान कार्यालय, उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय , 6- राणा प्रताप मार्ग लखनऊ-226001 फैक्स नं० - 0522-2622389 पत्रांक- 135 ज०सू०इ०- ऑन लाइन -0012023 दिनांक - 241021 ऑन लाइन प्राप्त आर०टी०आई० आवेदन का स्थानान्तरण वरिष्ठ सहायक अभियन्ता जन सूचना अधिकारी, उoप्रo जल निगम नगरीय . मिर्जापुर | विषय - सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत सूचना के सम्बन्ध में । आवेदक - Sri Yogi MP Singh. Sri Yogi M P Singh, Address- Mohalla Surekapurma, Jabalpur Road, Sangmohal Post office, Pin Code-231001, Mobile No 7379105911 का ऑन लाइन आवेदन पत्र ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नम्बर - DUPIN R 2023 80009 जो कि आर०टी०आई० वेब पोर्टल https rtionline.up.gov.inRTIMIS द्वारा ऑन लाइन प्राप्त हुआ है, उक्त पत्र द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 1 के अधीन सूचना मांगी जा रही है। कृपया, उक्त संलग्न आवेदन पत्र प्राप्त करने का कष्ट करें। उपर्युक्त ऑन लाइन आवेदन पत्र सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 3 के अन्तर्गत आपको फिजिकली स्थानान्तरित किया जा रहा है, क्योंकि मांगी गयी सूचना की विषय-वस्तु आपके कार्यालय के क्षेत्राधिकार में पड़ती है। इस कार्यालय द्वारा दिनांक 25.02.2023 को ऑन लाइन आपको अन्तरित किया गया है, की हार्ड कॉपी आपको इस आशय से प्रेषित कि अतः कृपया अपने कार्यालय से सम्बन्धित बिन्दुओं की सूचना आवेदक को नियमानुसार उपलब्ध कराने का कष्ट करें। यदि वांछित सूचना आपके कार्यालय से सम्बन्धित न हो, तो आवेदन पत्र सम्बन्धित कार्यालय को अन्तरित कराने का कष्ट करें। संलग्नक - उपरोक्तानुसार । अमीरूल हसन अधिशासी अभियन्ता ज०सू०इ० पृ0सं0 एवं दिनांकितानुसार- प्रतिलिपि - श्री योगी एम पी सिंह, पता - मोहल्ला सुरेकापुरम, जबलपुर रोड, Sangmohal Post office, Pin Code-231001, Mobile No 7379105911 को इस आशय से प्रेषित कि आपके उपरोक्त ऑन लाइन आवेदन पत्र ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नम्बर - DUP JN R 202380009 में वांछित सूचना इस कार्यालय अधिकार क्षेत्र में नहीं पड़ती है, अतः उसे क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी को अन्तरित कर दिया गया है, उक्त संदर्भ में आपसे अनुरोध है कि आप ऊपर उल्लिखित लोक सूचना अधिकारी से सम्पर्क करें। सहायक अभियन्ता ज०सू०इ० Namami Gange Yojana in Uttar Pradesh is to ensure pure water quality and sustainable development. Public information officer Namami Gange District-Mirzapur may provide the following information pointwise as sought within the stipulated time as prescribed under subsection 1 of section 7 of the Right to Information Act 2005. 1-PIO may provide the details of the companyfirm that has been given a contract for sewage work in Mohalla Surekapuram, Jabalpur Road, Ward-Danghar, Mirzapur city, its office details and director and governing body details. 2-Provide the date of publication of the tender notice and news dailies in which the tender notice to construct sewage was published and the total funds spent on it. 3-PIO may provide the cost of tender and amount of security taken from the companyfirm and the total estimate on the construction of sewage in sewage work in Mohalla Surekapuram, Jabalpur Road, Ward-Danghar, Mirzapur city whose tender was provided. 4-PIO may provide the total number of bidders who participated when the Namami Gange Mirzapur invited bidders by publishing a tender notice in leading dailies. 5-PIO may provide the estimated time to be taken by the Company Firm engaged in the construction of sewage in sewage work in Mohalla Surekapuram, Jabalpur Road, Ward-Danghar, Mirzapur city to complete its work. 6-PIO may provide the measures to be taken by Namami Gange to overcome the problems faced by commuters/pedestrians/vehicle
विभाग -शिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-08-05-2023शिकायत की स्थिति-
स्तर -जनपद स्तरपद -जिलाधिकारी
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक08-05-2023 को फीडबैक:-महोदय प्रकरण का संबंध सुरेखा पुरम में सीवर लाइन कंप्लीट करने के संबंध में था और उसी से संबंधित सूचना भी मांगी गई थी आप कम से कम यह तो बताइए कि जो सीवर लाइन अभी तक नहीं बन पाई है नगर पालिका परिषद मिर्जापुर की लापरवाही के कारण वह कब तक मिलेगी यहां पर नाली सड़क के बीचो-बीच गई है और उसमें पानी जब ऊपर से बहने लगता है सड़क के तो उस समय किसी को यह नहीं पता चलता है कि नाली कहां है और ऐसे में लोग कभी मोटरसाइकिल के साथ नाली में गिर पड़ते हैं कभी साइकिल के साथ नाली में गिर पड़ते हैं कभी चार चक्का वाहन उसमें फंस जाता है जिससे 15 सौ रुपए क्रेन का किराया देकर निकाला जाता है हम लोगों की जिंदगी नरक बन चुकी है सिर्फ नगर पालिका परिषद मिर्जापुर की लापरवाही के कारण और आपने ढंग से जवाब लगाया है कि आप भी निकल जाना चाहते हैं और नगर पालिका परिषद को छोड़ देना चाहते हैं अरे कम से कम यह तो बताइए कि नगर पालिका परिषद जब तक नाली नहीं बनवाएगी तब तक आप सीवर नहीं डालेंगे सुरेखापुरम कॉलोनी में जिससे उसका कोई निष्कर्ष निकाले सुरेखा पुरम में टूटी हुई नाली और उसके बाद लोगो का वहां गिरना सुरेखा पुरम के वासियों का जीवन नर्क बना दिया है लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मचारी इतना असंवेदनशील हो चुका है कि तथ्य पर जाना ही नहीं चाहता है इसलिए आप जो है कम से कम उस टूटे हुए नाली का जिक्र करिए जो आप आए थे और आपने देखा भी था और आपने कहा कि जब तक नगरपालिका इस नाली को नहीं बनवाएगी तब तक आप वहां पर आप सीवर नहीं डालेंगे तो नगरपालिका की लापरवाही के कारण सीवर डालने का भी काम रुका हुआ है रही बात सूचना देने की तो आपने क्या दिया है वह तो मैं जानता हूं क्यों मै उसकी बात नहीं कर रहा हूं लोगों की समस्याएं कम हो उसकी बात
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 08-04-2023 जिलाधिकारी-मिर्ज़ापुर, 08-05-2023 प्रकरण में सम्बंधित से आख्या प्राप्त कर निस्तारण हेतु प्रेषित है आख्या संलग्न है निस्तारित
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us