Government has redressed grievance of Minakshi Devi concerning irregularities

Grievance Status for registration number : PMOPG/E/2023/0086408

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Yogi M. P. Singh

Date of Receipt

24/04/2023

Received By Ministry/Department

Prime Ministers Office

Grievance Description

शिकायत संख्या:-40019923006263

प्रकरण पूर्ण रूप से परियोजना निदेशक कार्यालय से संबंधित है और आवास वितरण में धांधली से संबंधित है जिसमें बनाई गई सूची में छेड़खानी से संबंधित है इस ढंग का मैनिपुलेशन रुकना चाहिए और वह तभी रुक सकता है जब संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किया जाए अर्थात खंड विकास अधिकारी जमालपुर के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए जिन्होंने आवास सूची में भ्रष्टाचार के कारण फेरबदल किया

महोदय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मिर्जापुर लिखते हैं कि प्रकरण का संबंध नगर क्षेत्र के आवास से है इसलिए इसका संबंध डूडा से है और संबंधित अपर जिलाधिकारी महोदय इसका निस्तारण करेंगे जबकि शिकायत के विषय वस्तु से स्पष्ट है कि प्रकरण का संबंध खंड विकास अधिकारी जमालपुर से है किंतु भ्रष्टाचार के कारण परियोजना निदेशक प्रकरण में आख्या देने से बच रहे हैं जो कि खुद भी एक तरह का भ्रष्टाचार है यदि आवास का वितरण सिर्फ कमीशन खोरी से होगा तो गरीबों तक यह आवास कभी नहीं पहुंचेगा और मोदी जी तो हर गरीब को आवास और छत देने की बात करते हैं किंतु यह बात सिर्फ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक ही सीमित रहेगी क्योंकि जो गरीब है पात्र हैं वह तो कमीशन दे नहीं सकते न शिकायत संख्या -40019923004942 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh विषय-श्रीमान जी प्रकरण का संबंध भारत सरकार के आवास योजना में धांधली से संबंधित है इसलिए मामले की जांच उच्चस्तरीय टीम गठित करके कराएं

श्रीमान जी आवास की सूची संतृप्त नहीं हुई उसके पहले ही आवास प्लस की सूची खंड विकास अधिकारी जमालपुर द्वारा बना दी गई इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है जिसका स्थान सूची में तीसरे नंबर पर था पूर्व खंड विकास अधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार उस पात्र लाभार्थी को दरकिनार करके अपात्रों को आवास दिया गया क्या इसकी कभी जांच कराएगी योगी आदित्यनाथ जी की ईमानदार सरकार श्रीमान जी जब तक कमीशन खोरी रूपी भ्रष्टाचार विभाग से समाप्त नहीं होगा इस तरह से आवास की सूची आवास प्लस की सूची बनते रहेंगे और पात्र लाभार्थियों तक सरकारी सहायता कभी भी नहीं पहुंचेगी इसके लिए व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है क्या इस बात की जांच की जाएगी की मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू को अभी तक आवास क्यों नहीं दिया गया जबकि उनका नाम पात्रों की सूची में तीसरे स्थान पर था वह भी 3 वर्ष पहले उनका नाम पात्रों की सूची से क्यों हटाया गया किस अधिकारी ने हटाया किस कर्मचारी ने हटाया उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए जांच करके उसको जेल भेजा जाना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा घूस लेकर सूची में हेराफेरी की गई है जोकि परिस्थित जन्य प्रमाणो से प्रमाणित है सिद्ध है। श्रीमान जी प्रकरण का संबंध मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू से है ना कि मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भरत से इसलिए आप मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भारत की बात ना करें रिपोर्ट में क्योंकि इस ढंग का रिपोर्ट भ्रमित करने वाला होता है

श्रीमान जी पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी के रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू योग्यता वरीयता क्रम में तीसरे अंक पर हैं उनका नाम सूची में शामिल है किंतु 3 साल से सिर्फ आवास की प्रतीक्षा हो रही है क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है । ऐसा प्रतीत होता है खंड विकास अधिकारी जमालपुर जो इस समय पोस्टेड हैं जमालपुर ब्लॉक में नकल करके पास हुए हैं उन्हें प्रार्थना पत्र में लिखी बातें समझ में नहीं आती है और या तो फिर आरक्षण से आए हैं

श्रीमान जी खंड विकास अधिकारी जमालपुर अपने रिपोर्ट दिनांक 11 मार्च 2023 में कहते हैं कि मीनाक्षी पत्नी छन्नू के पास कच्चा मकान है जो कि प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र श्रेणी में है परंतु मीनाक्षी पत्नी छन्नू का नाम आवास प्लस की सूची में नहीं है वर्तमान समय में आवास प्लस का पोर्टल बंद है जबकि ग्राम पंचायत के प्रस्तावित रजिस्टर के क्रम में सिक्स नंबर पर दर्ज कर लिया गया है जब ही आवास प्लस का पोर्टल खुलेगा उनका नाम जोड़कर नियमानुसार आवास से लाभान्वित कर दिया जाएगा अतः उक्त प्रकरण को निक्षेपित करने का कष्ट करें

श्रीमान जी पात्र लोगों को मकान कहां मिलता है मिलता तो अपात्रों को है उसके लिए आप भिन्न-भिन्न सूचियां बनाते

1-Minakshi Devi is entitled for prime minister Awas yojana but she has not provided yet by overlooking direction 27 May 2019 of commissioner rural development attached as first page of the PDF document. Please provide the copy of the report submitted by the chief development officer Mirzapur in compliance with the direction dated 27 May 2019 passed by commissioner rural development, Uttar Pradesh.

Grievance Document

Current Status

Case closed   

Date of Action

08/05/2023

Remarks

प्रकरण में सम्बंधित से आख्या प्राप्त कर निस्तारण हेतु प्रेषित है आख्या संलग्न है प्रकरण के निस्तारण आख्या सलग्न है

Reply Document

Rating

1

Poor

Rating Remarks

notsatisfiedissuenotresolved

Appeal Details

Appeal Number

Date of Receipt

Appeal Text

Current Status

Officer Concerns To

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Government of Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

Comments