Block Development Officer Jamalpur did not adopt cogent approach to resolve the mismanagement in look after of mother cows

संदर्भ संख्या : 40019923009870 , दिनांक - 27 May 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923009870

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-महोदय प्रकरण का संबंध खंड विकास अधिकारी जमालपुर से है जहां पर गोवंश आश्रय स्थल पर सामान्य से बहुत ज्यादा पशुओं की मौत हो रही है और प्रार्थी भारतीय संविधान के अनुसूची 51 अ के तहत उसके संबंध में कुछ पूछताछ करना चाहता है मिर्जापुर में जितने भी गौशाला हैं उनका विवरण इस व्यथा के साथ संलग्न है अस्थायी स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों की सूचना गोवंश कम होने का कारण या मृत्यु दिनांक 06.05.2023 विकासखंड जमालपुर, स्थल या ग्राम का नाम जमालपुर मिल्की, विकास खण्ड मुख्यालय से दूरी 15 कि०मी० , अब तक संरक्षित किए गए गोवंश 200, आश्रय स्थल पर वास्तविक संख्या 82 , अब तक मृत्यु गोवंश की संख्या 61, सुपुर्दगी में दिए गए गोवंश की संख्या कुछ इस प्रकार है सामान्य सुपुर्दगी 57 , अर्थात इस आश्रय स्थल पर कुल सुपुर्दगी 57 है, खंड विकास अधिकारी महोदय आपके यहां मृत्यु गोवंश की संख्या औसतन सबसे ज्यादा है और आपको इसका कारण है बेहतर मालूम होगा महोदय गोवंश का संरक्षण करना हमारे प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है और हमारा शिखर न्यायालय यह कहता है कि हर लोक प्राधिकारी के पास उसके किए गए कृतियों का तार्किक व्याख्या होनी चाहिए क्या आप यह व्याख्या कर सकते हैं कि आपके निगरानी में जो गोवंश आश्रय स्थल है उसमें सबसे ज्यादा मौतें क्यों हुई है आपके यहां किस प्रकार की सुविधा का अभाव है आपके यहां यह गड़बड़ी क्यों हो रही है महोदय मेरा यह निष्कर्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद मिर्जापुर के उपलब्ध कराए गए रिपोर्ट पर आधारित है जिसका मैं विश्लेषण करके इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं की आपके यहां लापरवाही और अनियमितता सबसे ज्यादा हैं गोवंश का मृत्यु दर सबसे ज्यादा है और यह पूर्ण रूप से लापरवाही और अकर्मण्यता का द्योतक है श्रीमान खंड विकास अधिकारी जमालपुर क्या प्रार्थी को यह बताएंगे कि उनके द्वारा गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किन किन तिथियों को किया गया और यदि नहीं किया गया तो उसका कारण क्या था श्रीमान खंड विकास अधिकारी जमालपुर क्या प्रार्थी को यह बताएंगे कि एक जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते प्रत्येक दिन उनके द्वारा हर कार्यक्रम का एजेंडा तय किया जाता है और उस एजेंडा का समयबद्ध तरीके से संपादन किया जाता है और इस संपादन का क्या कोई कार्यालय रिकॉर्ड तैयार किया जाता है यदि नहीं तैयार किया जाता है तो क्यों महोदय खंड विकास जमालपुर कितनी गाड़ियां सरकार की ओर से सरकारी कार्य संपादन हेतु उपलब्ध कराई गई है और उन गाड़ियों का प्रत्येक माह में होने वाला खर्च कितना है पिछले 6 महीनों का विवरण उपलब्ध कराइए श्रीमान जी क्या आपके यहां हो रहे गोवंश आश्रय स्थल में गोवंश की मृत्यु का जो सबसे बड़ा ग्राफ है उसका स्पष्टीकरण क्या किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा आपसे अभी तक नहीं मांगा गया है क्या इस संबंध में किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आपको कोई स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं जारी किया गया चाहे वह मौखिक हो या लिखित हो श्रीमान जी क्या आपके द्वारा कराए गए कार्यों की जिसमें स्पष्ट लापरवाही झलगती है किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कोई जांच नहीं की जा रही है जोकि आपकी कार्यशैली से स्पष्ट है महोदय क्या व्यक्तिगत रूप से आपको इन गायों के मरने पर कोई दया नहीं आती है क्या संवेदनहीनता अपनी शिखर पर पहुंच चुका है व्यक्ति मानव होने के नाते मानवता उसका प्रधान धर्म होता है और हमारी मानवता गाय तो हमारी माता है हम अन्य पशुओं को भी निर्दयता पूर्ण मरते नहीं देख सकते हैं महोदय ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे उस गौशाला में पशु सिर्फ मरने के लिए आते हैं वहां पर उनके ना तो इलाज की व्यवस्था है ना चारे इत्यादि की व्यवस्था है जबकि हमारी सरकार पर्याप्त फंड गोवंश आश्रय स्थल के लिए और गोवंश के पोषण के लिए दे रही है किंतु उनका समुचित सदुपयोग नहीं हो रहा है महोदय कृपया संलग्न रिपोर्ट जो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद मिर्जापुर द्वारा उपलब्ध कराया गया है उसका परिशीलन करें

विभाग -ग्राम्‍य विकास विभागशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-27-05-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -विकास खण्ड स्तरपद -खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक27-05-2023 को फीडबैक:-किसी भी शिकायत के निस्तारण का आधार उसके विषय वस्तु का आधार होता है यहां पर प्रकरण का विषय वस्तु यह है कि विकासखंड जमालपुर में जो गौशाला है उसमें गौ माता के मृत्यु दर अन्य सभी गौशालाओं से ज्यादा है किंतु खंड विकास अधिकारी जमालपुर सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने में लगे हैं उन्होंने वह सारी बातें बताएं जो एक अच्छे गौशाला में पशुओं के लिए दी जाती है किंतु यह सभी जानते हैं कि इस जनपद में गौशालाओं का स्थिति बहुत ही दयनीय है यह उनको सिर्फ इस प्रकरण को उस आधार पर देखना चाहिए था की इस खराब व्यवस्था में भी उनकी व्यवस्था सभी व्यवस्थाओं से खराब है किंतु उसको तुझे देखना ही नहीं चाहते हैं क्योंकि यथार्थ में वह अपनी दयनीय स्थिति को समझते हैं आज पोजीशन यह है कि सबसे ज्यादा गौ माता उन्हीं की देखरेख में मर रही हैं और खंड विकास अधिकारी जमालपुर के यहां की व्यवस्था और भ्रष्टाचार अद्वितीय है किसी से भी उसकी तुलना नहीं की जा सकती है और जनसुनवाई प्रकरणों में जो आंखें उनके द्वारा लगाई जाती है कभी यह लगाया जाएगा की प्रकरण जो जिस से संबंधित रहेगा उससे भी न कोई व्यक्ति अपनी आख्या लगाएगा आख्या का संबंध शिकायत के विषय वस्तु बहुत दूर-दूर तक नहीं रहता है क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है किंतु यहां तो भ्रष्टाचार सरकारी तंत्र का अभिन्न हिस्सा बन चुका है तो फिर भ्रष्टाचार को भ्रष्टाचार कैसे कहेंगे जब भ्रष्टाचार तंत्र से अलग हो तब ना वह भ्रष्टाचार हो जनतंत्र ने ही भ्रष्टाचार को स्वीकार कर लिया तो फिर भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार कैसे रह सकता है भ्रष्टाचार तो सरकारी मशीनरी की बुराई है लेकिन इस समय सरकारी तंत्र चलाने वाले उस बुराई को तंत्र का हिस्सा मानने लगे हैं इसी वजह से तंत्र इस समय सबसे स्वच्छ हो गया है क्योंकि अस्वस्थ उस वक्त तो तब होता जब भ्रष्टाचार तंत्र का अभिन्न हिस्सा ना होता जब भ्रष्टाचार अपरिहार्य हिस्सा बन चुका है तो भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही हो ही नहीं सकती और जब भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही नहीं होगी तो भ्रष्टाचारी कहां भ्रष्टाचारी रह जाएगा वह भी इमानदार हो गया क्योंकि जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगेंगे जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी कार्यवाही होगी वही तो भ्रष्टाचारी होगा अब भ्रष्टाचारी सिस्टम का गणमान्य व्यक्ति है

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 12-05-2023 खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी-जमालपुर,जनपद-मिर्ज़ापुर,ग्राम्‍य विकास विभाग 26-05-2023 सन्दर्भ संख्या 40019923009870 की जॉच श्री रोहित सिंह ‚ ग्राम विकास अधिकारी से करायी गयी इनकी जॉच आख्या के अनुसार विकास खण्ड में 99 ग्राम पंचायत में एकही गोवंश स्थल है। जिस किसान भाई की गोवंश बुर्जुग या विमार हो जाती है। वही गो आश्रय स्थल पर छोडकर चले जाते है। गोशाला पर सदा हरा चारा स्वच्छ पेयजल और भरपूर भूसाखिलाया जाता है। उक्त प्रकरण को निक्षेपित करने का कष्ट करे। निस्तारित

Comments