Deepak Singh is somehow consoling farmers but not a single coin will be provided to farmers quite obvious from report of EE EDD II
संदर्भ संख्या : 40019923007785 , दिनांक - 19 Apr 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019923007785
आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh
विषय-महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा सक्तेशगढ़। राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवा गांव में मंगलवार को दोपहर में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। इससे लगभग आठ बीघा गेहूं की फसल व पांच बीघा का पुआल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू किया। सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इससे किसानों में आक्रोश देखा गया।. मंगलवार को दोपहर में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी खेत में गिरने से राजगढ़ के कोन भहवा गांव के खेत में लगी आग को न भरूहवा गांव निवासी रिंकी दुबे की गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फसल से आग की लपटें उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हरे पेड़ की टहनी व फसल की कटाई कर आग बुझाने में लग गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू कर लिया था। किसान प्रसेनजीत दुबे की ब्रेन हेमरेज होने से बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद गेहूं की फसल जलने से पत्नी रिंकी दुबे व सात वर्षीय पुत्र पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिंकी दुबे सात वर्षीय पुत्री को गोद में लेकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं। मौके पर राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव व नदिहार ग्राम प्रधान रविशंकर सिंह ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में मदद की। नदिहार ग्राम प्रधान टैंकर मंगवाकर आग बुझाने में मदद के लिए पहुंचे थे।
Department -विद्युतComplaint Category -
नियोजित तारीख-19-04-2023शिकायत की स्थिति-
Level -जनपद स्तरPost -अधिशासी अभियन्ता,विघुत
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 12-04-2023 अधिशासी अभियन्ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत 19-04-2023 Complain No 40019923007785 has been closed. निस्तारित
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us