Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0020003
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Yogi M. P. Singh
Date of Receipt
19/03/2023
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
शिकायत संख्या:-40015723015655
आवेदक का नाम-Yogi M P Singh
विषय-I think that members of the committee nominated by the competent person do not know the powers vested to the enquiry committee which is the root cause of the problem that this matter concerning deep-rooted corruption in the working of Lucknow development authority is pending since long time. Now the time has come when the Lucknow development authority may hold the property provided to the party
महोदय यहा पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार है आप द्वारा हर शिकायत में एक ही आख्या दोहराई जा रही है जो किसी भी तरह से उचित नहीं है महोदय अक्षरसह सत्य है न्यूज़पेपर और मीडिया के माध्यम से अर्थात प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से यह मालूम होता है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है किंतु प्रार्थी द्वारा अब खुद अपनी आंखों से इस भ्रष्टाचार को देखा जा रहा है सोचिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को आप द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया मनमाने तरीके से भूखंडों का आवंटन किया गया दलित जाति के लिए जो भूखंड आवंटित है उनको आप द्वारा सवर्णों को दिया गया और आज जब जांच की बात हो रही है तो आप द्वारा भिन्न-भिन्न तरह से बहाने बनाए जा रहे हैं जो किसी भी तरह से उचित नहीं है आप द्वारा पारदर्शी तरीके से कार्य करना चाहिए था तथा जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए थी किंतु जिसका भ्रष्टाचार ही कार्यशैली का हिस्सा हो ऐसे लोगों से ईमानदारी की अपेक्षा करना बहुत बड़ी मूर्खता है सोचिए सरकार से मोटी रकम तनख्वाह के रूप में मिलती है इसके बावजूद भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना कहां तक उचित है आज इस भ्रष्टाचार के कारण लोगों की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है गवर्नमेंट के विकास प्राधिकरण और एक रियल स्टेट बिजनेसमैन जो कि गरीबों को लूटता है भिन्न-भिन्न लालच देकर उस में और आप में क्या अंतर है यह सच है कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और यह भ्रष्टाचार योगी और मोदी के शासनकाल में हैं जब योगी जैसे ईमानदार मुख्यमंत्री इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में असमर्थ हैं तो किस से यह अपेक्षा की जा सकती है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में हो रहे भ्रष्टाचार पर कोई मुख्यमंत्री अंकुश लगा पाएगा ऐसा लगता है कि यह विभाग है जो मुख्यमंत्री कार्यालय के नीचे बैठकर भ्रष्टाचार को पुष्पित पल्लवित कर रहा है यह भ्रष्टाचार हमारे देश को कमजोर कर रहा है और हमारे प्रदेश को गर्त में ले जा रहा है कृपया इस भ्रष्टाचार को रोके क्या योगी सरकार में कोई ऐसा ईमानदार अधिकारी नहीं है जो निष्पक्षता पूर्वक जांच करके इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं जिसमें हजारों लोगों की संपत्ति दांव पर लगी हुई है सभी लोग परेशान हैं और शिकायत कर रहे हैं किंतु उनके शिकायत का जवाब या तो उन लोगों को कभी आप पीट देते हैं यह उनकी बात सुनते ही नहीं है या उटपटांग जवाब देकर मामले को बंद कर देते हैं इस तरह की कार्यशैली बहुत ही कष्ट दायक है सभी नागरिकों के जीने लायक यह समाज नहीं रह गया है सिर्फ लखनऊ विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों के भ्रष्टाचार के कारण सामान्य जनता एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में भटक रही है कोई भी सुनने वाला नहीं है अरे कम से कम कुछ तो ऐसा करिए जिससे लोग बड़ाई करें यह कार्य शैली किसी भी तरह से उचित नहीं है क्या इस प्रदेश में ईमानदारी की इतनी कमी है कि कोई भी मुख्यमंत्री ऐसा नहीं हो सकता जो प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोक सके हमारा सबसे बड़ा शत्रु या भ्रष्टाचार रूपी दानव ही है इस भ्रष्टाचार रूपी दानव पर जो अंकुश लगाए वही हमारा मसीहा है हम तो कहते हैं कि इन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल में डाल देना चाहिए लेकिन कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हुआ जो सख्ती से इन भ्रष्टाचारियों से निपटे सभी लोग सिर्फ प्रिंट और मीडिया के माध्यम से ईमानदार बनने का प्रयास करते हैं और यही हालत हमारे भ्रष्ट ब्यूरोक्रेसी की भी है सोचिए कभी यह भारत देश सोने की चिड़िया थी आज वह चिड़िया खत्म हो गई कुछ लोग समस्त संपत्ति के मालिक बन बैठे ऐसे में देश कहां जाएगा क्या यह देश कुछ लोगों का है जो अपने मनमाने तरीके से इस देश के संविधान को रौद रहे हैं चारों तरफ भ्रष्टाचार बढ़ा रहे हैं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगना चाहिए लेकिन बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे सोचिए हर कोई अपने आप को कहता है कि वह ईमानदार है और कोई भी काम बिना बेईमानी के नहीं होता ऐसे में सिस्टम में कितनी पारदर्शिता और जवाबदेही है कोई भी अंदाजा लगा सकता है भ्रष्टाचार को पल्लवित और पुष्पित करने से पहले कम से कम अपनी अंतरात्मा में झांक कर देखिए क्या ईश्वर ने आपको इस पृथ्वी पर इसीलिए भेजा है आप इस भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही करने भागते रहे
Grievance Document
Current Status
Case closed
Date of Action
11/04/2023
Remarks
PLEASE SEE THE ATTACHMENT
Reply Document
Rating
1
Poor
Rating Remarks
महोदय माननीय उच्च न्यायालय का आदेश खुद ही शिकायत के साथ संलग्न है उसका अवलोकन नहीं कर सकते थे ये लोग यह स्पष्ट है कि मामला उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार से संबंधित है और मामले में हुई अनियमितताएं जगजाहिर हैं इसमें संबंधित उच्च रैंक के अधिकारियों द्वारा सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जो किसी भी स्तर से उचित नहीं है इसलिए संबंधित से प्रार्थी का विनम्र अनुरोध है कि भ्रष्टाचार का प्रकरण दबाने से उसमें भिन्न-भिन्न शाखाएं निकलती है उन शाखाओं को निकलने से रोके सोचिए पूरे सरकारी योजना का ही बंटाधार कर दिए और अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है महोदय जब आप द्वारा दलितों के हिस्से का प्लाट धनाढ्य अमीरों को दिया जा रहा था घुस ले लेकर क्या उस समय जिम्मेदार अधिकारी सो रहे थे जो कि दस्तावेजों से स्पष्ट है महोदय आप लोगों द्वारा पिछले 5 वर्षों से सिर्फ प्रकरण में टालमटोल किया जा रहा है कोई भी कार्यवाही स्पष्ट रूप से नहीं की गई है जब समिति बनाई गई तो समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट क्यों नहीं प्रस्तुत किया किसका इंतजार कर रही है समिति यह खुद में बड़ा आश्चर्य है
Officer Concerns To
Officer Name
Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)
Organisation name
Government of Uttar Pradesh
Contact Address
Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow
Email Address
bhaskar.12214@gov.in
Contact Number
05222226350
To see the attached document to the grievance, click on the link
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us