Executive engineer U.P.P.C.L. is not saying about F.I.R. which is compulsory according to office memo to provide compensation in crops burning



Crops of 14 beegha of Farmers burnt due to negligence of the staff of Uttar Pradesh Power Corporation Limited in Tehsil Lalganj and Chunar

 संदर्भ संख्या : 40019923007790 , दिनांक - 21 Apr 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923007790

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-प्रकरण की गंभीरता को समझ गए 14 बीघा फसल आग से जल गई सोचिए किसान भूखो नहीं मारेंगे तो और क्या होगा है सरकार की उनके प्रति संवेदनशीलता सिर्फ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष है धरातल पर कुछ नहीं है श्रीमान जी 2 प्रकरण है पहले प्रकरण का संबंध लालगंज तहसील से है और दूसरे प्रकरण का संबंध चुनाव तहसील से है कृपया मामले में उचित कार्यवाही करें दोनों शॉर्ट सर्किट से फसल जलने के संबंध में श्रीमान जी इस तरह से बहुत बड़े स्केल पर आग लगना विद्युत विभाग की असफलता का द्योतक है कृपया विभाग में व्याप्त कुप्रबंधन को दूर करें लाइन तार जो ढीले हैं उन्हें कसे जैसे कि हवा चलने से जो स्पार्क होता है उसकी वजह से चिंगारी पैदा होती है और उसी से आग लगती है किसानों की फसल इस समय सूख गई है मड़ाई के लिए खेतों में पड़ी है और ढीले तारों के सटने तथा इसपार्क होने से आग लग जाती है फसलों में महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा वाराणसी बुधवार, 123 आग से 14 बीघा गेहूं की फसल राख लालगंजचुनार । घुराकाड़ा गांव के तीन किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मेहनत करके आग पर काबू तो कर लिया, लेकिन तब तक नौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मंगलवार को दोपहर में घुराकाड़ा गांव निवासी रायबहादुर, रामचंद्र व चीनी प्रसाद की गेहूं के खेत की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया। साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी प्रयास करके आग पर काबू किया। हालांकि तब तक तीनों किसानों की नौ बीघा खेत की फसल जलकर राख हो गई थी। तहसीलदार शशांक शेखर राय ने हल्का लेखपाल पवन कुमार शुक्ला को मौके पर जाकर आग से क्षति की सत्यापन रिपोर्ट भेजने की बात कही। उधर, चुनार तहसील क्षेत्र के बगही गांव में मंगलवार को दोपहर में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से पांच किसानों की करीब दो बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने पानी डाल कर किसी तरह आग पर काबू किया। घटना में गांव के गुरुदत्त, सुशील कुमार, श्यामबरत, नागेंद्र व कृपाशंकर की तैयार करीब दो बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। पीड़ित किसानों ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी है। संवाद

विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-20-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 13-04-2023 अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत 20-04-2023 आख्या श्रेणी - प्रकरण मांग श्रेणी का है

Complain No 40019923007790 has been closed. निस्तारित

For documents attached to grievance, click on the link

Comments