Crops of wheat of farmer burnt to ashes in Ahraura Mirzapur



 संदर्भ संख्या : 40019923007788 , दिनांक - 13 Apr 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923007788

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-श्रीमान जी यह आग लगने की घटना अहरौरा थाना सहुवाइन इलाके का है कृपया मामले का संज्ञान ले और किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाएं श्रीमान जी इस तरह से बहुत बड़े स्केल पर आग लगना विद्युत विभाग की असफलता का द्योतक है कृपया विभाग में व्याप्त कुप्रबंधन को दूर करें लाइन तार जो ढीले हैं उन्हें कसे जैसे कि हवा चलने से जो स्पार्क होता है उसकी वजह से चिंगारी पैदा होती है और उसी से आग लगती है किसानों की फसल इस समय सूख गई है मड़ाई के लिए खेतों में पड़ी है और ढीले तारों के सटने तथा इसपार्क होने से आग लग जाती है फसलों में महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा 

आग से 10 बिस्वा गेहूं की फसल राख 

अहरौरा। क्षेत्र के पोखरा सहुवाइन इलाके में हरि सरोवर लाल के घर के सामने स्थित खेत में मंगलवार को दोपहर में अबूझ हाल में आग लग गई। आग से खेत में रखे गेहूं के बोझ जलने लगे। मौके पर मौजूद किसानों ने किसी तरह से आग पर काबू किया। आग से त्रिलोकी पटेल निवासी पोखरा सहुवाइन की 10 बिस्वा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। संवाद

विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-20-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 13-04-2023 20-04-2023 अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत अनमार्क

To see the document attached to grievance, click on the link

Comments