Minakshi Devi made complaint against irregularity in Prime Minster awas scheme to PMO because anarchy in allotment of awas under the scheme
संदर्भ संख्या : 40019923004942 , दिनांक - 13 Mar 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019923004942
आवेदक का नाम-Yogi M P Singh
विषय-श्रीमान जी प्रकरण का संबंध भारत सरकार के आवास योजना में धांधली से संबंधित है इसलिए मामले की जांच उच्चस्तरीय टीम गठित करके कराएं श्रीमान जी आवास की सूची संतृप्त नहीं हुई उसके पहले ही आवास प्लस की सूची खंड विकास अधिकारी जमालपुर द्वारा बना दी गई इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है जिसका स्थान सूची में तीसरे नंबर पर था पूर्व खंड विकास अधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार उस पात्र लाभार्थी को दरकिनार करके अपात्रों को आवास दिया गया क्या इसकी कभी जांच कराएगी योगी आदित्यनाथ जी की ईमानदार सरकार श्रीमान जी जब तक कमीशन खोरी रूपी भ्रष्टाचार विभाग से समाप्त नहीं होगा इस तरह से आवास की सूची आवास प्लस की सूची बनते रहेंगे और पात्र लाभार्थियों तक सरकारी सहायता कभी भी नहीं पहुंचेगी इसके लिए व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है क्या इस बात की जांच की जाएगी की मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू को अभी तक आवास क्यों नहीं दिया गया जबकि उनका नाम पात्रों की सूची में तीसरे स्थान पर था वह भी 3 वर्ष पहले उनका नाम पात्रों की सूची से क्यों हटाया गया किस अधिकारी ने हटाया किस कर्मचारी ने हटाया उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए जांच करके उसको जेल भेजा जाना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा घूस लेकर सूची में हेराफेरी की गई है जोकि परिस्थित जन्य प्रमाणो से प्रमाणित है सिद्ध है। श्रीमान जी प्रकरण का संबंध मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू से है ना कि मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भरत से इसलिए आप मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भारत की बात ना करें रिपोर्ट में क्योंकि इस ढंग का रिपोर्ट भ्रमित करने वाला होता है श्रीमान जी पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी के रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू योग्यता वरीयता क्रम में तीसरे अंक पर हैं उनका नाम सूची में शामिल है किंतु 3 साल से सिर्फ आवास की प्रतीक्षा हो रही है क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है । ऐसा प्रतीत होता है खंड विकास अधिकारी जमालपुर जो इस समय पोस्टेड हैं जमालपुर ब्लॉक में नकल करके पास हुए हैं उन्हें प्रार्थना पत्र में लिखी बातें समझ में नहीं आती है और या तो फिर आरक्षण से आए हैं श्रीमान जी खंड विकास अधिकारी जमालपुर अपने रिपोर्ट दिनांक 11 मार्च 2023 में कहते हैं कि मीनाक्षी पत्नी छन्नू के पास कच्चा मकान है जो कि प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र श्रेणी में है परंतु मीनाक्षी पत्नी छन्नू का नाम आवास प्लस की सूची में नहीं है वर्तमान समय में आवास प्लस का पोर्टल बंद है जबकि ग्राम पंचायत के प्रस्तावित रजिस्टर के क्रम में सिक्स नंबर पर दर्ज कर लिया गया है जब ही आवास प्लस का पोर्टल खुलेगा उनका नाम जोड़कर नियमानुसार आवास से लाभान्वित कर दिया जाएगा अतः उक्त प्रकरण को निक्षेपित करने का कष्ट करेंश्रीमान जी पात्र लोगों को मकान कहां मिलता है मिलता तो अपात्रों को है उसके लिए आप भिन्न-भिन्न सूचियां बनाते हैं भिन्न-भिन्न तरह से भ्रष्टाचार करते हैं उस भ्रष्टाचार में कहां क्या परिवर्तन कर दें कोई पता नहीं है आपके दस्तावेजों की क्रेडिबिलिटी क्या है यह आप ही जानते हैं जब मूड हुआ बदल दिए जिस तरह से पीपल का पत्ता हिलता है उसी तरह से आप के दस्तावेज बदले जाते रामदूत सिंह जी की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मीनाक्षी देवी वरीयता क्रम में तीसरे स्थान पर थी और अभी तक उसका मकान नहीं बना यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है जबकि प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित और कमिश्नर रूरल डेवलपमेंट मामले को फॉरवर्ड किए थे जनसुनवाई के जाँच आख्या का प्रारूप समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली आई०जी०आर०एस०
1 सन्दर्भ संख्या व दिनांकित-40019923002745 and 60000230038712 -10.02.2023 ,
2 आवेदक का नाम व पता -योगी एम०पी० सिंह, सकरौड़ी जमालपुर ।
3. आवेदक के षिकायत का संक्षिप्त सारांष प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की माँग के सम्बन्ध में । 4 जाँच अधिकारी का नाम व पदनाम -गुलाब राम, ग्राम पंचायत अधिकारी सकरौड़ी, विकास खण्ड - जमालपुर, मीरजापुर 11.03.2023 5 जनसुनवाई का स्थान व दिनांक 6 जायें अधिकारी का रिपोर्ट आख्या- प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की माँग के सम्बन्ध में महोदय, सादर अवगत कराना है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध म
विभाग -ग्राम्य विकास विभागशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-12-04-2023शिकायत की स्थिति-
स्तर -जनपद स्तरपद -परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अग्रसारित विवरण :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 13-03-2023 12-04-2023 परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण-मिर्ज़ापुर,ग्राम्य विकास विभाग अनमार्क
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us