Executive officer municipality Mirzapur city made the lives of residents of Surekapuram colony hell

सेवा में,

अधिशासी अधिकारी महोदय,

मीरजापुर।

कार्यालय नगरपालिका परिषद, मीरजापुर

जनसुनवाई संन्दर्भ सं-40019923002376

महोदय,

कृपया जनसुनवाई संन्दर्भ सं0-40019923002376 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमे श्री योगी एम०पी०

सिह निवासी मीरजापुर, नाली मरम्मत के संबंध में शिकायत की गयी है स्थल का निरीक्षण कराया गया, उक्त सड़क

सुरेकापुरम् कालोनी में के०पी० सिंह से उमा मौर्या तक नाली मरम्मत का कार्य आगंणन धनांक-77,303-00 का तैयार

किया गया है। पार्क के कार्य हेतु आगामी 15वें वृत्त की धनराशि अवमुक्त होने पर स्वीकृतार्थ प्रेषित किया जायेगा।

स्वीकृत्तोपरान्त कार्य करा दिया जायेगा। उक्त आख्या श्री सुनील कुमार मौर्या, अवर अभियन्ता मो० नं0-8707646842

व श्री विपिन कुमार मिश्रा, नगर अभियन्ता मो० नं0-9893779503 दिनांक-14.02.2023 द्वारा दी गयी निरीक्षण आख्या के

आधार पर है।

अतएवं उक्त के परिप्रेक्ष्य में शिकायत का निस्तारण करने का कष्ट करें।

नगर अभियन्ता,

नगर पालिका परिषद, मीरजापुर


 संदर्भ संख्या : 40019923005631 , दिनांक - 20 Mar 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923005631

आवेदक का नाम-Yogi M P Singh

विषय-महोदय किस ढंग से नाली बनाई जाती है क्यों उसमें पूर्ण रूप से गुणवत्ता का अभाव रहता है श्रीमान जी सुरेखा पुरम वासियों द्वारा जब आपसे नाली के रिपेयरिंग का अनुरोध किया जा रहा है जोकि आपके बनाने के कुछ समय बाद ही टूट गई तो आप द्वारा टालमटोल किया जा रहा है जो कि किसी तरह से उचित नहीं है पहले तो मानक के अनुसार कार्य नहीं किया गया और अब जब उसकी रिपेयरिंग करानी हुई तो कई महीने से रिपेयरिंग का वह इंतजार कर रहा है महोदय आप की नाली जितने दिन तक चली नहीं उससे ज्यादा सुरेखा पुरम के वासी इंतजार कर चुके हैं क्या यही सुशासन है श्रीमान जी क्या विकास की परिभाषा में टूटी हुई नाली आती है श्रीमान जी सुरेखा पुरम के वासियों का जीवन नर्क बन गया है श्रीमान जी सुरेखा पुरम कॉलोनी नगरपालिका के कुप्रबंधन का शिकार है श्रीमान जी क्या बजट बनाने से समस्या का हल होगा समस्या तो जस का तस बना हुआ है मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर जवाबदेही सुनिश्चित कराई जाए जिसके लिए सुरेखा पुरम के निवासी सदैव श्रीमान जी के आभारी रहेंगे श्रीमान जी सुरेखा पुरम के निवासियों को न्याय प्रदान करिए नहीं तो यह अराजकता से कम नहीं है नाली टूटने से लोगों में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है वह भी नगरपालिका के लापरवाही के कारण 

Municipality Mirzapur city made the estimate of Rs.77303 for repair of drainage from K. P. Singh which means from the temple Sri Lakshmi Narayan Baikunth Mahadev Mandir to the house of Uma Maurya ? 

कार्यालय नगरपालिका परिषद, मीरजापुर जनसुनवाई संन्दर्भ सं -40019923002376. Sir daily accidents are taking place because of the broken drainage and it is most unfortunate that repeated request are being made to the executive officer municipality Mirzapur City and he is not taking seriously about it which is the root cause of the concern. Whether executive officer municipality Mirzapur city is so insensitive to the problems of the common people quite obvious from the matter? 

सेवा में, अधिशासी अधिकारी महोदय, मीरजापुर । महोदय, कृपया जनसुनवाई संन्दर्भ सं0-40019923002376 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमे श्री योगी एम०पी० सिंह निवासी मीरजापुर, नाली मरम्मत के संबंध में शिकायत की गयी है स्थल का निरीक्षण कराया गया, उक्त सड़क सुरेकापुरम् कालोनी में के०पी० सिंह से उमा मौर्या तक नाली मरम्मत का कार्य आगणन धनांक- 77.303-00 का तैयार किया गया है। पार्क के कार्य हेतु आगामी 15वें वृत्त की धनराशि अवमुक्त होने पर स्वीकृतार्थ प्रेषित किया जायेगा । स्वीकृत्तोपरान्त कार्य करा दिया जायेगा। उक्त आख्या श्री सुनील कुमार मौर्या, अवर अभियन्ता मो० नं०- 8707646842 व श्री विपिन कुमार मिश्रा, नगर अभियन्ता मो० नं० -9893779503 दिनांक 14.02.2023 द्वारा दी गयी निरीक्षण आख्या के आधार पर है। अतएवं उक्त के परिप्रेक्ष्य में शिकायत का निस्तारण करने का कष्ट करें। नगर अभियन्ता, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर

 शिकायत संख्या -40019923002376 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh 

विषय-Sir, the report made by Nagar Palika Parishad Mirzapur does not completely match with the points of complaint. It has been mentioned in the complaint that the drain has been completely destroyed and it should be rebuilt so that people and vehicles can move. And the second part of the complaint, get the other park in Surekapuram beautified which the government is ignoring. Sir, there is no need of any caretaker here, the park should at least be visible in the form of a park. 

Sir, there is another park downstream in Surekapuram, but due to the neglect of the administration, this park is turning into a pit. The efforts made by the administration in the beautification of this park will give a new dimension to Surekapuram. Sir, there is not one park but two parks in Surekapuram locality and one park looks like a pit instead of a park due to neglect.

विभाग -नगर पालिका परिषदशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-04-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -नगर पालिका / नगर पंचायतपद -अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 20-03-2023 04-04-2023 अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका -मिर्ज़ापुर अनमार्क

Comments