District Panchayat charged 18 % GST while issuing tenders it was 12% showing apathy of the government to interest of poor contractors

 संदर्भ संख्या : 40019923004110 , दिनांक - 05 Mar 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923004110

आवेदक का नाम-Yogi M P Singh

विषय-An application under article 51A of the constitution of India to make enquiry regarding the latest development in the working of the administrative machinery and increase of the GST tax from 12 percent to 18 percent ipso facto. The matter concerns the excess payment of GST by the contractors but government is not providing this GST to them. Honourable madam, with due respect your applicant wants to draw the kind attention of you Honourable lady to the following points of the wide public interest. 

1-It is submitted before the Honourable madam that this matter is specific to those tenders issued by the department from the year 2020 to 2022 and yet to complete them. 

2-It is submitted before the Honourable madam that there is increase of 6 GST tax. For example if a contractor gets 5 lakh rupees payment from the government as contract made by them with the government. As per rate of GST earlier set by the Government contractor had to pay only 60000 rupees as GST tax. 

But according to new levy imposed by the government on the taxpayers the rate of GST is now 18 which means according to new rate contractor has to pay 90000 rupees. This implies that contractor has to face 30000 loss. 

3-It is submitted before the Honourable madam in the wide public interest the applicant wants to make inquiry to you that whether you have taken this matter with the senior rank officers of the department in the interest of poor contractors who are facing loss without any fault of them. 

4-It is submitted before the Honourable madam that if the appropriate steps will not be taken on the part of you then 6 loss will occur to each contractor whose tenders were is issued during the aforementioned period. 

5-It is submitted before the Honourable madam that The applicant is a human rights activist whose obligatory duty is to stop the violations of human rights of any individual. Whether government is not violating the human rights of the contractors? 

I expect that you will adopt humanitarian approach to sort out the problems of the poor contractors who are in the state of dilemma. 

Please inform the applicant if any positive approach taken by you in this regard which may safeguard the rights of the poor contractors.

विभाग -जिला पंचायत सेलशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-15-03-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -अपर मुख्य अधिकारी

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक05-03-2023 को फीडबैक:-Respected madam you did not provide any solution in the matter. You have stated in the following letter that this exploitation will remain continue because this exploitation is being done in the compliance of the order of the government. Since the applicant is a human rights defender therefore I will not accept the violations of human rights of the poor contractors. Who has given authority to the government to exploit poor people? Please provide the circular on the ground of which the poor contractors are being exploited. 

प्रेषक, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, मीरजापुर। 

सेवा में, 

जिलाधिकारी मीरजापुर । पत्रांक :- 9//जि0पं0मी0 / 2022-23 /ऑनलाइन दिनाँक:- 04/03/2023 

विषय:- ऑनलाईन सन्दर्भ सं0 40019923004110 दिनांक 28.02.2023 शिकायतकर्ता श्री योगी एम०पी० सिंह निवासी ग्राम सुरेकापुरम कालोनी श्री लक्ष्मी नारायण बैकुठ महादेव मंदिर रीवा रोड जिला मीरजापुर के शिकायती पत्र के सम्बन्ध में। 

महोदय, कृपया उपयुक्त विषयक ऑनलाईन सन्दर्भ सं0 40019923004110 दिनाँक 28.02.2023 शिकायतकर्ता श्री योगी एम०पी० सिंह निवासी ग्राम सुरेकापुरम कालोनी श्री लक्ष्मी नारायण बैंकुठ महादेव मंदिर रीवा रोड जिला मीरजापुर के शिकायती पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा जी०एस०टी को 12 प्रतिशत से बढ़ा कर 18 प्रतिशत किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव वित्त (व्यय-नियंत्रण) अनुभाग-8 उoप्रo शासन लखनऊ के आदेश पत्रांक सं0 02 / 2022 / ई-8-292 / दस-2022 दिनांक 13 सितम्बर, 2022 द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जी०एस०टी की समय-2 पर प्रचलित दरों को उनके प्रभावी होने की दिनांक से लागू करते हुए जी०एस०टी कटौती की कार्यवाही करायी जा रही है तथा अपेक्षित सूचना शासन को प्रेषित की जा चुकी है। जिसमें किसी भी ठेकेदार के साथ शोषण किये जाने का प्रश्न ही नहीं है। इस सम्बन्ध में जो भी स्थानीय कार्यवाही की गयी है वह शासन के उक्त निर्देश क्रम में सुनिश्चित की गयी है। अतः आप से अनुरोध है कि ऑनलाईन सन्दर्भ सं0 40019923004110 दिनॉक 28.02.2023 शिकायतकर्ता श्री योगी एम०पी० सिंह निवासी ग्राम सुरेकापुरम कालोनी श्री लक्ष्मी नारायण बैकुठ महादेव मंदिर रीवा रोड जिला मीरजापुर के प्रकरण को जिला पंचायत, स्तर से निक्षेपित करने का कष्ट करें। भदीय, (नीतू सिंह सिसौदिया) @sindhi Q अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, मीरजापुर। पृ0सं0:- जि0पं0 / तदयानांक:- प्रतिलिपि:- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः- 1. मा० अध्यक्ष महोदय जिला पंचायत, मीरजापुर की सेवा में सादर अवलोकनार्थ । 2. श्री योगी एम0पी0 सिंह निवासी ग्राम योगी एम०पी० सिंह निवासी ग्राम सुरेकापुरम कालोनी श्री लक्ष्मी नारायण बैकुठ महादेव मंदिर रीवा रोड को उनके द्वारा दिये गये आवेदन पत्र के कम में सूचनार्थ प्रेषित अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मीरजापुर।

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 28-02-2023 अपर मुख्य अधिकारी-मिर्ज़ापुर,जिला पंचायत सेल 04-03-2023 prakarn pr akhya uplabdh kra diya gya निस्तारित

Comments