Successful Registration
Your communication has been registered successfully with the following registration number:
PMOPG/E/2022/0317887
Note: Kindly Note Your Registration Number for further references.
An email / sms has been sent to the email address / mobile number provided by you.
Grievance Status for registration number : PMOPG/E/2022/0317887
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Lalit Mohan Kasera
Date of Receipt
29/11/2022
Received By Ministry/Department
Prime Ministers Office
Grievance Description
Police registered case under section 325/323/504 of IPC but offenders are hurling abuses on victim before investigation officer implies credibility.
Grievance Status for registration number : PMOPG/E/2022/0245565
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Lalit Mohan Kasera
Date of Receipt
17/09/2022
श्रीमान जी प्रकरण का संबंध प्रार्थी ललित मोहन कसेरा पुत्र कल्लू राम कसेरा पैरिया टोला बर्फ वाली गली मिर्जापुर सिटी पिन कोड 231001
रोमिल कसेरा पिता का नाम -ललित मोहन कसेरा प्रार्थी का जरूरी कागजात रख लिया है और अभी तक वापस नहीं किया पुलिस अगर एक बार भी कह देती तो वापस कर देता किंतु पुलिस तो जैसे डरती हो उससे, श्रीमान जी आप लोग प्रार्थी की परेशानी को कब महसूस करेंगे अगर आपके हृदय में भी एक दिल है कम से कम उस दिल से सोचिए जिसको हमेशा गाली मिलता हो बेइज्जत होता हो जो व्यक्ति उसके ऊपर क्या गुजरती है श्रीमान जी क्या सुशासन में लोगों को गालियां मिलती है जैसा कि प्रार्थी को रेगुलर मिल रही है अपराधी अपनी सरहंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं
श्रीमान जी कोतवाली कटरा पुलिस तीन अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 325,323 और 504 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्यवाही की गई है किंतु बहुत आश्चर्य है कि कुछ लोगों की वजह से अभी तक प्रकरण जस का तस पड़ा हुआ है जैसे लगता है कि किसी को बहुत कष्ट है यदि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हो जाए तो संबंधित जांच अधिकारी महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही करके जांच रिपोर्ट आगे बढ़ा दी गई है किंतु वरिष्ठ अधिकारी महोदय उस जांच रिपोर्ट पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं श्रीमान जी वरिष्ठ अधिकारी महोदय से प्रार्थी अनुनय विनय करता है कि वरिष्ठ अधिकारी महोदय मामले को आगे बढ़ाएं क्योंकि यदि आगे नहीं बढ़ेगा कुंडली मारकर बैठे रहेंगे तो तीनों मुलजिमों का जो अपराधी प्रवृति के हैं मनोबल और भी उच्च हो जाएगा और वे लगातार प्रार्थी को परेशान कर रहे हैं प्रार्थी का मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं प्रार्थी के कुछ दस्तावेज जो प्रार्थी के दुकान में रखे थे उनमें से एक अभियुक्त ने जबरदस्ती ले लिया और अभी तक वापस नहीं किया जबकि प्रकरण पुलिस के समक्ष लाया गया किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई समझ में नहीं आता की पुलिस ऐसे नियम विरुद्ध आचरण करने वाले सरगनाओं को जो हर समय गाली गलौज और मारपीट की भाषा ही में ही बात करते हैं पुलिस इनके प्रति नरम दिल क्यों है कुछ तो बात है
The matter concerns the laxity of the police in the matter of serious assault by the offenders on the applicant cum victim. Details of the applicant is as follows. Applicant cum Victim/ आवेदक का नाम-Lalit Mohan Kaseraविषय-Victim-ललित मोहन कसेरा पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम कसेरा पता-पैरिया टोला, बर्फ वाली गली , पुलिस स्टेशन-कोतवाली कटरा सिटी पोस्ट ऑफिस, तहसील सदर ,जिला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश पिनकोड २३१००१ ,Mobile number-9452634200.
Details of the offenders are as follows.
1-Romil Kasera in Hindi रोमिल कसेरा पिता का नाम -ललित मोहन कसेरा पता-पैरिया टोला, बर्फ वाली गली , पुलिस स्टेशन-कोतवाली कटरा सिटी पोस्ट ऑफिस, तहसील सदर ,जिला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश पिनकोड २३१००१
२-Pradeep Kumar Kasera in hindi प्रदीप कुमार कसेरा पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम कसेरा address as above.
३-Raj Kumar Kasera in hindi राज कुमार कसेरा पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम कसेरा address as above.
श्रीमान जी इस शिकायत के साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्रति भी संबंध की गई है कृपया अवलोकन करें और जानें की कुछ अधिकारी अपनी कार्यशैली से किस तरह से अपराधिक प्रवृति के लोगों का संरक्षण करते रहते हैं और वे अपराधी प्रवृति के लोग किस तरह से प्रार्थी को परेशान कर रहे हैं प्रार्थी के नाक में दम कर दिए हैं हर वक्त गाली देते रहते हैं खुद जांच अधिकारी महोदय के समक्ष भी वे लोग चुप नहीं रह पाए इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है उनके सरहंगई का
Grievance Document
Current Status
Grievance Received
Date of Action
29/11/2022
Officer Concerns To
Forwarded to
Prime Ministers Office
Officer Name
Mukul Dixit ,Under Secretary (Public)
Organisation name
Prime Ministers Office
Contact Address
Public Wing 5th Floor, Rail Bhawan New Delhi
Email Address
us-public.sb@gov.in
Contact Number
011-23386447
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us