Executive Engineer EDD II is seeking copy of FIR from Dayanand Singh after report of Tehsil Sadar as short-circuit of wires burnt two Bigha wheat




   

Successful Registration

Your communication has been registered successfully with the following registration number:

PMOPG/E/2022/0312406

Note: Kindly Note Your Registration Number for further references.


An email / sms has been sent to the email address / mobile number provided by you.

Grievance Status for registration number : PMOPG/E/2022/0312406

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Dayanand Singh

Date of Receipt

23/11/2022

Received By Ministry/Department

Prime Ministers Office

Grievance Description

To

Station officer

Kotwali Vindhyachal , District-Mirzapur

According to your suggestion following E-FIR done by applicant.

आपका स्वागत है DAYANAND SINGH दिनांक 23/11/2022 लॉगिन समय 14:00 ई-एफ.आई.आर दर्ज करें

ई-एफ.आई.आर की स्थिति देखें

ई-एफ.आई.आर की स्थिति

क्र.सं.1 ई-एफ.आई.आर सं 169472/2022 ई-एफ.आई.आर तिथि23/11/2022 : 14:17 ई-एफ.आई.आर की स्थितिPending Action from SCRB शिकायतकर्ता का नाम Dayanand Singh मोबाइल नंबर 9373315067

श्रीमान जी प्रार्थी द्वारा दिनांक 17 नवंबर 2022 को प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल कोतवाली जनपद मिर्जापुर को प्रार्थना पत्र प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने वास्ते दिया गया है जिसकी प्रति संलग्न पीडीएफ दस्तावेज का प्रथम पेज है और संलग्न पीडीएफ दस्तावेज का द्वितीय प्रति अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय जनपद मिर्जापुर कि वह रिपोर्ट है जिसके अनुसार उन्होंने यह निर्देश दिया कि प्रार्थी के द्वारा मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट की की प्रति लगाई नही गई है उपरोक्त क्रम में प्रार्थी द्वारा थाना अध्यक्ष विंध्याचल कोतवाली से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया किंतु थाना अध्यक्ष महोदय ने यह कहकर रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया कि प्रार्थी का गेहूं 2020 में जला है और प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र में 2021 दर्शाया है श्रीमान जी अधिशासी अभियंता महोदय और हल्का लेखपाल की रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि प्रार्थी का गेहूं दिनांक 18 अप्रैल 2021 को जला है और प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र दिनांक 15 जून 2021 को दिया गया

श्रीमान जी यह स्पष्ट है कि थाना प्रभारी कोतवाली विंध्याचल मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल कर रहे हैं और प्रार्थी द्वारा आर्थिक क्षति जो विद्युत विभाग के शॉर्ट सर्किट होने से हुई है उसमें क्षतिपूर्ति होने में रुकावट पैदा कर रहे हैं जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं है

श्रीमान जी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया जाए कि वह प्रार्थी का प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर लें जिससे प्रार्थी वह प्रथम सूचना रिपोर्ट अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय जनपद मिर्जापुर को प्रस्तुत कर सके और प्रार्थी को लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार क्षतिपूर्ति हासिल हो सके जो प्रार्थी का संवैधानिक हक है

Grievance Document

Current Status

Grievance Received   

Date of Action

23/11/2022

Officer Concerns To

Forwarded to

Prime Ministers Office

Officer Name

Mukul Dixit ,Under Secretary (Public)

Organisation name

Prime Ministers Office

Contact Address

Public Wing 5th Floor, Rail Bhawan New Delhi

Email Address

us-public.sb@gov.in

Contact Number

011-23386447

Comments