D.F.O. Gorakhpur has been summoned on 07/12/2022 at 11 O clock in the morning in the office of deputy labour commissioner
संदर्भ संख्या : 40018822046125 , दिनांक - 14 Nov 2022 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40018822046125
आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 05-11-2022 श्रम प्रवर्तन अधिकारी-गोरखपुर,श्रम विभाग 07-11-2022 संदर्भित शिकायत के संबंध में अवगत कराना है कि शिकायतकर्ता को पूर्व में न्यूनतम वेतन से कम वेतन दिए जाने के संबंध में परामर्श दिया गया था कि यदि वह चाहें तो अपने न्यूनतम वेतन से कम भुगतान होने की स्थिथि में सक्षम न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने का परामर्श दिया है। निस्तारित श्रीमान जी ना तो शिकायतकर्ता और ना ही वरिष्ठ अधिकारी आपके दिए गए प्रस्ताव से सहमत हैं फिर आप कैसे कह सकते हैं कि पूर्व में अपने सुझाव दिया था कि प्रार्थी न्यूनतम वेतन के लिए कोर्ट में वाद दाखिल करें श्रीमान जी न्यूनतम वेतन तो सिर्फ विभाग में व्याप्त अराजकता की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए किया गया था उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि सत्येंद्र सिंह की 29 महीने की सैलरी अभी तक प्रभारी बन अधिकारी द्वारा नहीं दिया गया है जोकि विभाग में व्याप्त अराजकता का द्योतक है श्री मान जी प्रस्तुत प्रकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम वेतन निर्धारण के संबंध में नहीं है वल्कि प्रकरण का संबंध 29 महीने की सैलरी के संबंध में है जिसको प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है यह किसी भी प्रकार से उचित नहीं है कि सरकार किसी भी नागरिक से इस तरह का व्योहार करे और सरकारी कार्यालय उसका वेतन का भुगतान ना करें इसके लिए सीधे प्रभारी बन अधिकारी गोरखपुर जिम्मेदार हैं और भ्रष्टाचार के कारण संबंधित अधिकारी श्रम विभाग का मामले को नजरअंदाज कर रहा है और नजरअंदाज करने का कोई अन्य कारण नहीं बल्कि सिर्फ भ्रष्टाचार है और इस तरह की आदतें लोगों को पहले से ही पड़ी हुई है यह किसी का भी कार्य करना नहीं चाहते हैं जिसके लिए इनको नियुक्त किया गया है सोचिए इनको कौन सा लाभ है यदि सत्येंद्र सिंह को 29 महीने की सैलरी मिले किंतु यह बिना घूस लिए कोई कार्य करना ही नहीं चाहते हैं भ्रष्टाचार के अलावा मुझे कोई अन्य कारण 29 महीने की सैलरी न देने का दिख ही नहीं रहा है और श्रम विभाग तो जानबूझकर मामले में टालमटोल कर रहा है वह ऐसी परिस्थितियां जानबूझ कर पैदा कर रहे हैं जिससे कि प्रार्थी परेशान होकर जेनुइन डिमांड को बंद कर दे जो किसी भी तरह से उचित नहीं है यहां पर न्याय व्यवस्था सिर्फ भ्रष्टाचार की वजह से पंगु बन चुकी है कृपया सुधार करें जिससे गरीबों मजदूरों को न्याय मिल सके जो आख्या श्रम अधिकारी द्वारा दिया गया है क्या भ्रष्टाचार को पोषित करने वाला नहीं है यह उनकी प्रवृत्ति बन चुकी है भ्रष्टाचार जो फैला हुआ है सिस्टम में उसी कार्यशैली की वजह से है कृपया उचित कार्यवाही की जाए और मामले में पूछताछ किया जाए लगता है संबंधित अधिकारी यह नहीं जानते कि उन्हें हर महीने मोटी तनख्वाह किस लिए दी जाती है इस ढंग से उटपटांग जवाब देना किसी तरह से उचित नहीं है प्रार्थी आपसे तर्कसंगत व्यथा निस्तारण की अपेक्षा करता है और अपेक्षा ल करें आवेदनकर्ता का विवरण शिकायत संख्या -40018822045568 आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-Whether it is justified that divisional forest officer Gorakhpur Yogi Adityanath government did not provide the salary of 29 months of Satyendra Singh working at Baki range of division Gorakhpur? Satyendra Singh is working as daily wage staff at the Baki range since more than 15 years. If the service has been taken by the department of forest, then why divisional forest officer is hatching conspiracy of not providing salary to the staff. Mobile number of Satyendra Singh -9918646162 सोचिए 29 महीने की सैलरी सत्येंद्र सिंह की प्रभागीय वन अधिकारी गोरखपुर द्वारा नहीं दिया गया जो कि मानवाधिकार का उल्लंघन है किंतु उनके विरुद्ध कार्यवाही कौन कर सकता है किंतु तनख्वाह तो मिलनी चाहिए जैसे लगता है यहां पर तानाशाह का शासन है लोकतंत्र है ही नहीं सोचिए सेवा ले लेंगे और तनख्वाह नहीं देंगे और यह बेगारी खुद सरकार करा रही है प्रभागीय वन अधिकारी के माध्यम से कानून का शासन है ही नहीं The matter comes under the ambit of the assistant
विभाग -श्रम विभागशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-17-11-2022शिकायत की स्थिति-
स्तर -जनपद स्तरपद -श्रम प्रवर्तन अधिकारी
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 10-11-2022 श्रम प्रवर्तन अधिकारी-गोरखपुर,श्रम विभाग 14-11-2022 संदर्भित शिकायत में आख्या संलग्न है कृपया तदनुसार अवगत होने का कष्ट करें। निस्तारित
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us