Grievance Status for registration number: DEABD/E/2022/64659
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Yogi M. P. Singh
Date of Receipt
02/09/2022
Received By Ministry/Department
Financial Services (Banking Division)
Grievance Description
Grievance Document
Current Status
Case closed
Date of Action
15/09/2022
Remarks
Dear Sir, Complainant has already lodged multiple complaints on the very same in nature, complaints DEABD/E/2022/64377 is still pending for resolution. therefore we request you to treat this complaint as closed. Regards,
Rating
1
Poor
Rating Remarks
It is quite obvious that newly debit card issued by the State Bank of India is not working. Concerned staff knows it well and she told me that everything is ok at the level of branch. After all it must be informed that even today, I used the debit card for transaction at the Paytm but it could not succeed with message that user did not complete transaction after that I completed transaction through internet banking.
Appeal Details
Appeal Number
DEABD/E/A/22/0017329
Date of Receipt
15/09/2022
Appeal Text
श्रीमान जी आप द्वारा इस व्यथा को इस आधार पर बंद किया गया कि इस ढंग के समान विषय वस्तु की तथा समान प्रार्थना की कई शिकायतें पोर्टल पर दर्ज किंतु यथार्थ में ऐसा नहीं है और मुख्य बात यह है कि आज इसी जैसा एक शिकायत को जब इन्होंने हल किया इन्होंने बहुत पुराना जो शिकायत हल किया था उसका आख्या लगाया है सोचिए नया डेबिट कार्ड इन्होंने जारी किया उसके जारी होने के बाद वह लगभग महीने भर चला उसके बाद अकाउंट से संबंधित सभी सर्विसेज ब्लॉक कर दी गई और इस समय खुद डेबिट कार्ड वर्क नहीं कर रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रार्थी ने आज पेटीएम पर रुपया 550 डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने का प्रयास किया किंतु वह नहीं हो पाया फिर उसे ट्रांजैक्शन को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पूरा किया गया इन्होंने संबंधित शिकायत को हल कर दिया तो डेबिट कार्ड अभी तक क्यों नहीं वर्क कर रहा है या बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा लापरवाही से प्रतीत होता है कि डेबिट कार्ड किसे देना ही नहीं चाहते और वार्षिक शुल्क डेबिट कार्ड का हर वर्ष ले रहे इससे बड़ी बेईमानी क्या हो सकती है इन्हें अपनी कार्यशैली में सुधार लाना से यह अपनी कार्यशैली में सुधार लाना ही नहीं चाहते सुधार लाने से प्रभावित होता है ना प्रभावित होता है जनता को लूटना है करते हैं करते हैं दूसरे के बैंक खातों में दूसरे का पैन कार्ड लगाते हैं ढंग से बैंक से पैसा निकाल लेते हैं यही सब इनका बिजनेस इसी को कहते हैं
Current Status
Appeal Received
Officer Concerns To
Officer Name
General Manager (General Manager)
Organisation name
State Bank of India
Contact Address
Corporate Centre, Customer Service Deptt. State Bank Bhawan, 16th Floor, Madam Cama Road, Mumbai
Email Address
gm.customer@sbi.co.in
Contact Number
02222740970
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रार्थी ने आज पेटीएम पर रुपया 550 डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने का प्रयास किया किंतु वह नहीं हो पाया फिर उसे ट्रांजैक्शन को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पूरा किया गया इन्होंने संबंधित शिकायत को हल कर दिया तो डेबिट कार्ड अभी तक क्यों नहीं वर्क कर रहा है या बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा लापरवाही से प्रतीत होता है कि डेबिट कार्ड किसे देना ही नहीं चाहते और वार्षिक शुल्क डेबिट कार्ड का हर वर्ष ले रहे इससे बड़ी बेईमानी क्या हो सकती है इन्हें अपनी कार्यशैली में सुधार लाना से यह अपनी कार्यशैली में सुधार लाना ही नहीं चाहते सुधार लाने से प्रभावित होता है ना प्रभावित होता है जनता को लूटना है करते हैं करते हैं दूसरे के बैंक खातों में दूसरे का पैन कार्ड लगाते हैं ढंग से बैंक से पैसा निकाल लेते हैं यही सब इनका बिजनेस इसी को कहते हैं
ReplyDeleteऐसा प्रतीत होता है कि भारत सरकार का आयकर विभाग और भारतीय स्टेट बैंक दोनों ही श्री योगी एमपी सिंह जोकि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन करता है उनके विरुद्ध हो गए हैं जहां आप भारतीय स्टेट बैंक उनके डेबिट कार्ड को नहीं चलने दे रहा है वहीं पर आयकर विभाग आयकर के भिन्न-भिन्न नोटिसेज भेज रहा है क्या यही लोकतंत्र है यही हमारे महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब की ईमानदारी है कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं उसकी आवाज ही दबा दें कहते हैं कि वह इमानदार है कांग्रेस चोर है किंतु सामने तो कुछ और ही आ रहा है इस पर उनको चिंतन करना चाहिए और अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना चाहिए
ReplyDelete