Where is gone one foot road must be explained by Lucknow police

 


संदर्भ संख्या : 60000220107657 , दिनांक - 23 Jul 2022 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-60000220107657

आवेदक का नाम-gaurav singhविषय-मेरा प्लाट जो कि अली नगर सुनहरा में जो मेरी माता जी के नाम पे है उसमे पिछले 1साल से LIU sub Inspector कमला दयाल उनके साथी विनोद यादव अमित यादव र अन्य लोगो द्वारा किया जा रहा। कमला दयाल अपनी पोस्ट का गलत इस्तेमाल कर के ऐसे बहुत से प्रॉपर्टी कब्ज़ा करती आरही लखनऊ में इनके खिलाफ बहुत शिकायत दर्ज है फिर भी इनपे आज तक कोई कार्यवाही नई की गई।क्योंकि ये एक sub inspector है। मैने cm portal 1076 में बहुत बार शिकायत दर्ज करि फिर भी कोई सही लरवाहि नई हुई। मुझको गलत साबित किया जा रहा र दवाब बनाया जा रहा र धमकी दी जाती की मुकदमा लिख कर बनन्द कर देंगे। मै र मेरा परिवार खतरे में है कभी कुछ भी न हो जाये हमारे साथ। कृपा कर के इसकी जांच Cm के माध्यम से हो। छेत्री र कोई अन्य थाने से नई। 8687593247 Np Singh

विभाग -गृह एवं गोपनशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-22-07-2022शिकायत की स्थिति-

स्तर -शासन स्तरपद -अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक22-07-2022 को फीडबैक:-रिपोर्ट गलत लगाई गई है बिना मेरे द्वारा पूछ ताछ के। जांच को थाने से न कराया जाए । थाने द्वारा रिपोर्ट हर बार गलत लगाई जाती। विपछ क रास्ता पीछे तरफ से है । जोक्की जबरन मेरे प्लाट की तरफ खोला ज रहा। विपछी की फर्जी रजिस्ट्री की कोई जांच नई की गई है। कृपा जांच सही से करवाये र थाने द्वारा न करि जाए।

फीडबैक की स्थिति -महानिदेशक द्वारा संतोषजनक में परिवर्तित

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी आदेश दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित लोक शिकायत अनुभाग -3(, मुख्यमंत्री कार्यालय ) 07-07-2022 कृपया शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई है। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव -गृह एवं गोपन 22-07-2022 अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित निक्षेपित

2 अंतरित अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव (गृह एवं गोपन ) 07-07-2022 नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करें पुलिस आयुक्त-लखनऊ 22-07-2022 जाँचकर्ता की आख्या मूलरूप से पोर्टल पर अवलोकनार्थ सादर सेवा में प्रेषित है अनुमोदित। निस्तारित

3 आख्या पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 11-07-2022 आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं आख्या प्रेषित करें क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्राधिकारी कृष्णा नगर ,जनपद-लखनऊ 21-07-2022 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित

4 आख्या क्षेत्राधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त (पुलिस ) 17-07-2022 जांच कर आख्या प्रेषित करें थानाध्‍यक्ष/प्रभारी नि‍रीक्षक-कृष्णानगर,जनपद-लखनऊ,पुलिस 18-07-2022 श्रीमान जी जांचोपरान्त आख्या प्रेषित है कृपया संलग्नक प्राप्त करें। निस्तारित


Comments

  1. मेरा प्लाट जो कि अली नगर सुनहरा में जो मेरी माता जी के नाम पे है उसमे पिछले 1साल से LIU sub Inspector कमला दयाल उनके साथी विनोद यादव अमित यादव र अन्य लोगो द्वारा किया जा रहा। कमला दयाल अपनी पोस्ट का गलत इस्तेमाल कर के ऐसे बहुत से प्रॉपर्टी कब्ज़ा करती आरही लखनऊ में इनके खिलाफ बहुत शिकायत दर्ज है फिर भी इनपे आज तक कोई कार्यवाही नई की गई।क्योंकि ये एक sub inspector है। मैने cm portal 1076 में बहुत बार शिकायत दर्ज करि फिर भी कोई सही लरवाहि नई हुई

    ReplyDelete

Post a Comment

Your view points inspire us