Sudarshan Maurya is seeking redress of the grievance, how can he be treated as the third party in the matter concerning corruption
Arbitrary deduction from loan account of Sudarshan Maurya taken under prime minister employment scheme from State Bank of India
Grievance Status for registration number : DEABD/E/2022/43507
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Sudarshan Maurya
Date of Receipt
11/06/2022
Received By Ministry/Department
Financial Services (Banking Division)
Grievance Description
Financial Services (Banking Division) >> Government sponsored Schemes Related >> Prime Minister Rojgar Yojana
Bank : State Bank of India
Branch / Name of Bank and Branch : Main branch of SBI District Mirzapur
Date of Application : 23-05-2022
-----------------------
भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 ए के तहत सुदर्शन मौर्य का बेरोजगार युवाओं के लिए महान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर मोदी द्वारा संचालित प्रधान मंत्री रोजगार योजना में गहरे भ्रष्टाचार से उत्पन्न मनमानी और तानाशाही के संबंध में जांच करने के लिए एक आवेदन। प्रार्थी का हस्तलिखित हलफनामा शिकायत के पीडीएफ दस्तावेजों के पेज एक के रूप में संलग्न है।
1-प्रार्थी सुदर्शन मौर्य की समस्या खुद की लिखावट में शिकायत के संलग्नक दूसरे व तीसरे पृष्ठों के रूप में संलग्न है, जिसका निवारण तार्किक दृष्टिकोण के माध्यम से किया जाना चाहिए।
2- कोविड अवधि मार्च 2020, अप्रैल 2020, मई 2020, जून 2020, जुलाई 2020 और अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020 को चालू क्रेडिट खाते से रु. 10028 अधिभार काटा गया
3- यह सबसे आश्चर्य की बात है कि प्रार्थी के चालू क्रेडिट खाते में फिर से जमा की गई उपरोक्त राशि के बारे में बताए और बिना प्रार्थी के अनुमति के प्रार्थी के नाम पर एक नया खाता खोला गया था। माननीय महोदय, कृपया संलग्न दस्तावेज के पृष्ठ ४ के लाल हाइलाइट किए गए भाग का परिशीलन करने की कृपा करें।
4-सुदर्शन मौर्य के नाम से बिना उनकी अनुमति के यह खाता कौन चला रहा है? सुदर्शन मौर्य को अंधेरे में रखकर सभी संबंधित कर्मचारियों ने आपराधिक अपराध किया।
5-बाद में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों द्वारा रुपये निकालने के लिए किए गए नौ लेनदेन किये गए । प्रार्थी के नाम से खोले गए चालू क्रेडिट खाते से इस खाते में रु 10094 स्थानांतरित किये गए संलग्न पीडीएफ दस्तावेज़ के पृष्ठ ५ से ११ से काफी स्पष्ट हैं
6-भारतीय स्टेट बैंक का कोई भी कर्मचारी प्रार्थी के नाम से यह खाता खोलने के बैंक के रहस्यमयी उद्देश्य का खुलासा नहीं कर रहा है. भारतीय स्टेट बैंक के व्यवहार में पारदर्शिता और जवाबदेही होनी चाहिए
Grievance Status for registration number : DEABD/E/2022/38619 Grievance Concerns To Name Of Complainant Yogi M. P. Singh Date of Receipt 23/05/2022 Received By Ministry/Department Financial Services (Banking Division)
प्रार्थी द्वारा इस बात का अनुरोध है की एक उच्चाधिकार प्राप्त टीम मामले की जांच करे जिससे सत्य सामने आये तथा प्रार्थी के खाते से अबैध कटा पैसा प्रार्थी के खाते में रिफंड हो अब प्रार्थी तो आप के लिए थर्ड पार्टी नहीं है
Grievance Document
Current Status
Case closed
Date of Action
13/06/2022
Remarks
From SBI LHO LUCKNOW on 13/06/2022 approved Report remarks Yogi M P Singh actual Complainant has made multiple complaints and appeals regarding the same issue on this portal. He is seeking information regarding loan accounts of our customer Sh. Sudarshan Maurya. W have already advised him in his previous complaints that we cannot make any third party disclosures regarding our customers account. The same has been advised to him again. We recommend to close the complaint.
Reply Document
Rating
1
Poor
Rating Remarks
प्रार्थी द्वारा इस बात का अनुरोध है की एक उच्चाधिकार प्राप्त टीम मामले की जांच करे जिससे सत्य सामने आये तथा प्रार्थी के खाते से अबैध कटा पैसा प्रार्थी के खाते में रिफंड हो अब प्रार्थी तो आप के लिए थर्ड पार्टी नहीं है यह मामला प्रधान मंत्री रोजगार योजना के कार्यान्वयन में सार्वजनिक प्राधिकरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज में गहरे भ्रष्टाचार से संबंधित है, जो हमारे महान प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी की अध्यक्षता में संचालित योजना है और प्रधान मंत्री कार्यालय का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। यहां आवेदक सुदर्शन मौर्य अर्थात प्रार्थी ने भारत सरकार की प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत पैसा उधार लिया और भारतीय स्टेट बैंक से ऋण लेने के बाद उन्हें विभाग में भ्रष्टाचार के कारण भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों द्वारा किए गए कई अनियमितताओं का सामना करना पड़ा। प्रार्थी सुदर्शन मौर्य ने भारतीय स्टेट बैंक के कामकाज में अनियमितताओं के खिलाफ कई अभ्यावेदन श्री योगी एम्. पी सिंह के माध्यम से प्रस्तुत किए,
Appeal Details
Appeal Number
DEABD/E/A/22/0010427
Date of Receipt
15/06/2022
Appeal Text
Grievance Status for registration number : DEABD/E/2022/43507 Grievance Concerns To Name Of Complainant Sudarshan MauryaDate of Receipt 11/06/2022 Received By Ministry/Department Financial Services (Banking Division)श्री मान जी अब प्रार्थी सुदर्शन मौर्या पुत्र बृजलाल मौर्या है पता सोहता अड्डा , जंगी रोड जिला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश अर्थात प्रार्थी खुद ही भारतीय स्टेट बैंक के भ्र्ष्टाचार से पीड़ित है और संलग्नक खुद उसकी हैंड राइटिंग में है महोदय मुख्य ब्रांच की महिला स्टाफ ने केस के सन्दर्भ में बात की किन्तु प्रार्थी के लिए जो आख्या प्रस्तुत की गयी है वह चौकाने वाला है श्री मान जी प्रार्थी किस आधार पर थर्ड पार्टी है उसे परिभाषित करे अब तो धीरे धीरे खुद ही आपके पलायनवादी दृष्टिकोण से स्पस्ट हो चुका आप के स्टाफ द्वारा प्रार्थी को ५०००० रूपये का चुना लगाया गया है आप लोगो द्वारा भ्र्ष्टाचार की समस्त सीमाओं का अतिक्रमण किया गया श्री मन आप को किसी प्रकार की शंका है तो आप प्रार्थी से कन्फर्म करे किन्तु आप द्वारा प्रार्थी को थर्ड पार्टी कहना किसी तरह से उचित नहीं है आपके भ्र्ष्टाचार से प्रार्थी को ५०००० हजार का घाटा हुआ है जिसके छतिपूर्ति उन भ्र्ष्ट कर्मचारिओं के तनख्वाह से होना चाहिए श्री मान जी आप लोगो को अपने भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के बजाय मामले से पलायन करना विभाग में आराजकता का सूचक है खुद सोचिये आज इस भष्टाचार के कारण आपके मुख्य ब्रांच के कर्मचारी नजर मिलाने की हिम्मत नहीं कर रहे है कृपया टीम गठित करके मामले का अन्वेषण करे और भारतीय स्टेट बैंक की शाख जो रसातल में पहुंच चुका है उसको उठाने का प्रयास करे
Current Status
Appeal Received
Officer Concerns To
Officer Name
SMT USHA GAUTAM (General Manager)
Organisation name
State Bank of India
Contact Address
Corporate Centre, Customer Service Deptt. State Bank Bhawan, 16th Floor, Madam Cama Road, Mumbai
Email Address
gm.customer@sbi.co.in
Contact Number
02222740430
श्री मान जी अब प्रार्थी सुदर्शन मौर्या पुत्र बृजलाल मौर्या है पता सोहता अड्डा , जंगी रोड जिला मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश अर्थात प्रार्थी खुद ही भारतीय स्टेट बैंक के भ्र्ष्टाचार से पीड़ित है और संलग्नक खुद उसकी हैंड राइटिंग में है महोदय मुख्य ब्रांच की महिला स्टाफ ने केस के सन्दर्भ में बात की किन्तु प्रार्थी के लिए जो आख्या प्रस्तुत की गयी है वह चौकाने वाला है श्री मान जी प्रार्थी किस आधार पर थर्ड पार्टी है उसे परिभाषित करे अब तो धीरे धीरे खुद ही आपके पलायनवादी दृष्टिकोण से स्पस्ट हो चुका आप के स्टाफ द्वारा प्रार्थी को ५०००० रूपये का चुना लगाया गया है आप लोगो द्वारा भ्र्ष्टाचार की समस्त सीमाओं का अतिक्रमण किया गया श्री मन आप को किसी प्रकार की शंका है तो आप प्रार्थी से कन्फर्म करे किन्तु आप द्वारा प्रार्थी को थर्ड पार्टी कहना किसी तरह से उचित नहीं है आपके भ्र्ष्टाचार से प्रार्थी को ५०००० हजार का घाटा हुआ है जिसके छतिपूर्ति उन भ्र्ष्ट कर्मचारिओं के तनख्वाह से होना चाहिए
ReplyDelete