Saurabh Singh again requested to station officer Mau Aima to allow construction of rooms at 100 years old demolished mud house


संदर्भ संख्या : 40017522145903 , दिनांक - 22 Jun 2022 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40017522145903

आवेदक का नाम-Saurabh Singh alias Rajan Singhविषय-Continue threats by the opposition made the lives of your applicant and family members hell and hard signed copy of this application is attached to the representation. Please take swift action to be instrumental in providing justice to the aggrieved applicant. सेवा में थाना प्रभारी मऊआइमा प्रयागराज , विषय :- पैतृक निवास पे पुनः भवन निर्माण में होने वाले अवरोध के सम्बन्ध में। महोदय , न्याय व्यस्था का ध्यान रखते हुए हम आपके समक्ष अपने पैतृक निवास पुनः भवन निर्माण के सन्दर्भ में हो रही परेशानियों को अवगत कराना और अपना अधिकार के लिए विनर्म निवेदन कर आपसे न्याय अपेक्षा हैं। मैं सौरभ सिंह पुत्र श्री तेज बहादुर सिंह, साराय जीतराइ पूरेभावा, घीनपुर मऊआइमा का निवासी हूँ । श्री मान जी मेरा परिवार पिछले २ महीने से अपने पैतृक निवास पे घर बनाना चाह रहा हैं , जो की २०१६ तक मेरा कच्चा घर था लेकिन कुछ पारिवारिक परेशानियों के वजह से हम लोग पुनः निर्माण नहीं करा सके। हमारे पिता जी चार भाई हैं स्वर्गीय चंद्र बलि सिंह, स्वर्गीय शिव बहादुर सिंह, श्री सुरेश बहादुर सिंह एवं श्री तेज बहादुर सिंह। हम सब एक ही पारीवार के सदस्य हैं हमारे दोनों बड़े ताऊ जी (स्वर्गीय चंद्र बलि सिंह, स्वर्गीय शिव बहादुर सिंह) का देहांत हो चूका है। सर हम लोग वर्तमान में प्रयागराज में किराये के कमरे में रहते है और प्राइवेट जॉब कर के जीवन यापन करते है। श्रीमान जी हमारे पड़ोस में रहने वाले बालेन्द्र सिंह S/O जुंग बहादुर सिंह और बालेश्वर सिंह S/O जंग बहादुर सिंह तथा उनकी माँ निर्मला देवी हमारे पैतृक निवास पे निर्माण नहीं करने दे रहे है,सर ये लोग देसी शराब के ठेके पे काम करते है और अराजकतत्व के लोगो के साथ इनका उनका बैठना है। श्री मान जी इन लोगो की तरफ से हमारे परिवार को जान से मारने की और जमीन छोड़ कर चले जाने की धमकी दी जा रही है तथा यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस मेरी है वहाँ जाने से कुछ नही होगा और मैं देखता हूं कि तुम्हे और तुम्हारे परिवार को कौन बचाता हैं, अतः श्री मान जी से अनुरोध है कि सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति को अपनाते हुए अराजकतातो द्वरा दी जा रही धमकी से मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षित जीवन यापन करने में मदद करे. और मेरे पैतृक निवास स्थान में पुनःनिर्माण में अराजकतातो द्वारा पुनः कोई अवरोध न उत्पन्न किया जाए। प्रार्थी सौरभ सिंह पुत्र श्री तेज बहादुर सिंह सरायजीतराय (पूरेभावा) मोबाइल: 9125719695

विभाग -पुलिसशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-29-06-2022शिकायत की स्थिति-

स्तर -थाना स्तरपद -थानाध्‍यक्ष/प्रभारी नि‍रीक्षक

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी प्राप्त/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 22-06-2022 29-06-2022 थानाध्‍यक्ष/प्रभारी नि‍रीक्षक-मउआइमा,जनपद-प्रयागराज ,पुलिस अनमार्क


जनसुनवाई

समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, उत्तर प्रदेश

सन्दर्भ संख्या:-  40017522145903

लाभार्थी का विवरण

नाम Saurabh Singh alias Rajan Singh पिता/पति का नाम Tej Bahadur Singh

मोबइल नंबर(१) 8303430059 मोबइल नंबर(२)

आधार कार्ड न. ई-मेल myogimpsingh@gmail.com

पता ग्राम- सराय जीतराय ऊर्फ पूरे भावा , ग्राम पंचायत - सराय जीतराय ऊर्फ पूरे भावा , ब्लाक - बहरिया , तहसील - फूलपुर , जिला - प्रयागराज

आवेदन पत्र का ब्यौरा

आवेदन पत्र का संक्षिप्त ब्यौरा Continue threats by the opposition made the lives of your applicant and family members hell and hard signed copy of this application is attached to the representation. Please take swift action to be instrumental in providing justice to the aggrieved applicant. सेवा में थाना प्रभारी मऊआइमा प्रयागराज , विषय :- पैतृक निवास पे पुनः भवन निर्माण में होने वाले अवरोध के सम्बन्ध में। महोदय , न्याय व्यस्था का ध्यान रखते हुए हम आपके समक्ष अपने पैतृक निवास पुनः भवन निर्माण के सन्दर्भ में हो रही परेशानियों को अवगत कराना और अपना अधिकार के लिए विनर्म निवेदन कर आपसे न्याय अपेक्षा हैं। मैं सौरभ सिंह पुत्र श्री तेज बहादुर सिंह, साराय जीतराइ पूरेभावा, घीनपुर मऊआइमा का निवासी हूँ । श्री मान जी मेरा परिवार पिछले २ महीने से अपने पैतृक निवास पे घर बनाना चाह रहा हैं , जो की २०१६ तक मेरा कच्चा घर था लेकिन कुछ पारिवारिक परेशानियों के वजह से हम लोग पुनः निर्माण नहीं करा सके। हमारे पिता जी चार भाई हैं स्वर्गीय चंद्र बलि सिंह, स्वर्गीय शिव बहादुर सिंह, श्री सुरेश बहादुर सिंह एवं श्री तेज बहादुर सिंह। हम सब एक ही पारीवार के सदस्य हैं हमारे दोनों बड़े ताऊ जी (स्वर्गीय चंद्र बलि सिंह, स्वर्गीय शिव बहादुर सिंह) का देहांत हो चूका है। सर हम लोग वर्तमान में प्रयागराज में किराये के कमरे में रहते है और प्राइवेट जॉब कर के जीवन यापन करते है। श्रीमान जी हमारे पड़ोस में रहने वाले बालेन्द्र सिंह S/O जुंग बहादुर सिंह और बालेश्वर सिंह S/O जंग बहादुर सिंह तथा उनकी माँ निर्मला देवी हमारे पैतृक निवास पे निर्माण नहीं करने दे रहे है,सर ये लोग देसी शराब के ठेके पे काम करते है और अराजकतत्व के लोगो के साथ इनका उनका बैठना है। श्री मान जी इन लोगो की तरफ से हमारे परिवार को जान से मारने की और जमीन छोड़ कर चले जाने की धमकी दी जा रही है तथा यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस मेरी है वहाँ जाने से कुछ नही होगा और मैं देखता हूं कि तुम्हे और तुम्हारे परिवार को कौन बचाता हैं, अतः श्री मान जी से अनुरोध है कि सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति को अपनाते हुए अराजकतातो द्वरा दी जा रही धमकी से मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षित जीवन यापन करने में मदद करे. और मेरे पैतृक निवास स्थान में पुनःनिर्माण में अराजकतातो द्वारा पुनः कोई अवरोध न उत्पन्न किया जाए। प्रार्थी सौरभ सिंह पुत्र श्री तेज बहादुर सिंह सरायजीतराय (पूरेभावा) मोबाइल: 9125719695

संदर्भ दिनांक 22-06-2022 पूर्व सन्दर्भ(यदि कोई है तो) 0,0

विभाग गृह एवं गोपन शिकायत श्रेणी एफ0आई0आर0 दर्ज करना

लाभार्थी का विवरण/शिकायत क्षेत्र का

शिकायत क्षेत्र का पता राजस्व ग्राम- सराय जीतराय ऊर्फ पूरे भावा, ग्राम पंचायत- सराय जीतराय ऊर्फ पूरे भावा, विकास खण्ड- बहरिया, तहसील- फूलपुर, जिला- प्रयागराज 

Comments

  1. श्री मान जी इन लोगो की तरफ से हमारे परिवार को जान से मारने की और जमीन छोड़ कर चले जाने की धमकी दी जा रही है तथा यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस मेरी है वहाँ जाने से कुछ नही होगा और मैं देखता हूं कि तुम्हे और तुम्हारे परिवार को कौन बचाता हैं, अतः श्री मान जी से अनुरोध है कि सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति को अपनाते हुए अराजकतातो द्वरा दी जा रही धमकी से मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षित जीवन यापन करने में मदद करे. और मेरे पैतृक निवास स्थान में पुनःनिर्माण में अराजकतातो द्वारा पुनः कोई अवरोध न उत्पन्न किया जाए। प्रार्थी सौरभ सिंह पुत्र श्री तेज बहादुर सिंह सरायजीतराय (पूरेभावा) मोबाइल: 9125719695

    ReplyDelete

Post a Comment

Your view points inspire us