Think about the gravity of suation, for changing the open wire between transformer and pole merely 10 meter, they need scheme
संदर्भ संख्या : 40019922003196 , दिनांक - 23 May 2022 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019922003196
आवेदक का नाम-Sant K. P. Singhविषय-सेवा में अधिशाषी अभियंता विद्युत् वितरण खंड द्वितीय फतहा जिला -मिर्ज़ापुर , उत्तर प्रदेश विषय -श्री मान जी पूरे सुरेकापुरम में खुले तारो को केबल से प्रतिस्थापित किया जा चुका है किन्तु लक्ष्मी नारायण बैकुंठ महादेव मंदिर के ऊपर से जो खुले तार गए है ट्रांसफार्मर और पोल के बीच का वही तार प्रतिस्थापित नहीं किया गया है महोदय -श्री मान जी जब पूरे मोहल्ला का खुले तार आप हटवा दिए तो आप के अधीनस्थों द्वारा लक्ष्मी नारायण बैकुंठ महादेव मंदिर के ऊपर से जो खुले तार क्यों छोड़ दिया गया श्री मान जी उस तार को हटाने के लिए ३२०० रुपये पूर्व में दिया जा चुका था किन्तु कुछ बकाया रह गया था और आप के अधीनस्थों का विचार यह रहा होगा की पूरा घुस मिल जाय तब लक्ष्मी नारायण बैकुंठ महादेव मंदिर के ऊपर से जो खुले तार को केबल से प्रतिस्थापित किया जाय और प्रार्थी को यह लगा की जब केबल लग ही रहा है तो तार हटाने की सम्म्स्या खुद बखुद दूर हो जाएगी किन्तु आप के अधीनस्थ अपने लालची मन पर नियंत्रण नहीं कर पाए और लक्ष्मी नारायण बैकुंठ महादेव मंदिर के ऊपर से जो खुले तार गए है ट्रांसफार्मर और पोल के बीच का वही तार प्रतिस्थापित नहीं किया गया है श्री मान जी धर्म के प्रति कोई आदर भाव होता तो आप के अधीनस्थों में विचारों की मलिनता न आती श्री जी व्यक्ति को उसके कर्म महान बनाते है उसके चरित्र महान बनाते है सार्वजनिक खजाने से भारी भरकम रकम तनख्वाह के रूप में मिलती है ईश्वर के कृपा से ही अन्यथा ज्यादा योग्य दो जून की रोटी के लिए तरस रहे है श्री मान जी उपरोक्त केबल न बिछने का क्या कारण है स्पस्ट करे और यह आराजकता नियंत्रित करे दिनांक -१३ फ़रवरी २०२२ भवदीय संत के. पी. सिंह मोबाइल नंबर -९७९४०८९१०० तांत्रिक और ज्योतिषाचार्य , मोहल्ला -सुरेकापुरम , जबलपुर रोड जनपद मिर्ज़ापुर , उत्तर प्रदेश पिन कोड २३१००१
विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-15-03-2022शिकायत की स्थिति-
स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्ता,विघुत
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक20-03-2022 को फीडबैक:-आवेदक के द्वारा बताया गया है कि आवेदक दिए गये समाधान से संतुष्ट है आवेदक अपनी शिकयत बंद करवाना चाहते है
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी आदेश दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 13-02-2022 अधिशासी अभियन्ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत 15-03-2022 सन्दर्भ संख्या 40019922003196 का आख्या पोर्तल पर अपलोद किया गया है. निस्तारित
श्री मान जी धर्म के प्रति कोई आदर भाव होता तो आप के अधीनस्थों में विचारों की मलिनता न आती श्री जी व्यक्ति को उसके कर्म महान बनाते है उसके चरित्र महान बनाते है सार्वजनिक खजाने से भारी भरकम रकम तनख्वाह के रूप में मिलती है ईश्वर के कृपा से ही अन्यथा ज्यादा योग्य दो जून की रोटी के लिए तरस रहे है
ReplyDelete