आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019921027320
आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singhविषय-श्री मान जी आंग्ल भाषा का हिंदी अनुवाद दिया जा रहा है कृपया परिशीलन करे श्री मान जनसूचना अधिकार के तहत आप सूचना देने से कतराते है जनसुनवाई असंगत और तथ्यहीन जवाब लगा कर हट जाते है क्या यह सुशासन है मुफ्त में सलाह गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग करे कुछ अयोग्यता छुप जाएगी आवेदनकर्ता का विवरण:शिकायत संख्या:-40019921023625 फरियादी का नाम-योगी एमपी सिंह विषय-इस प्रत्यावेदन के साथ संलग्न पीडीएफ दस्तावेज़ के पृष्ठ 5 पर क्षेत्र खाद्य अधिकारी, तहसील सदर के एसडीएम सदर के अधीन कार्य करते है का पत्र है। इस पत्र का विवरण पत्र संख्या-665 वर्ष 2020-21 दिनांक-18 अक्टूबर 2021 है। आप आवेदक से हलफनामा मांगे हैं लेकिन आवेदक अनुमंडल दंडाधिकारी सदर द्वारा पहले से पारित आदेश के अनुपालन के संबंध में जानकारी मांग रहा है और अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु शिकायत प्रस्तुत कर रहा है । कृपया संलग्न दस्तावेजों के पृष्ठ 3 और 4 पर एक नज़र डालें, जो विकास कुमार सोनाकर जो की आपूर्ति निरीक्षक छनबे के पद पर आसीन है जिला आपूर्ति अधिकारी मिर्जापुर को संबोधित पत्र है आपूर्ति निरीक्षक छनबे के उस पत्र को दिनांक 23/03/2021 को अनुमोदित जिला आपूर्ति अधिकारी मिर्जापुर द्वारा किया गया जिसमे स्पस्ट रूप से कहा कि सस्ते गल्ले की दूकान के समन्वय में अनियमितता पाई गई इसलिये नियंत्रण दर दुकान आदमपुर पर फलस्वरूप एसडीएम सदर ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया और ऐसी अनियमितता न दोहराने की फटकार लगाई। अधिक स्पष्टीकरण पृष्ठ 4 पर उपलब्ध है। चूंकि आपने लगाए गए दंड की वसूली सुनिश्चित नहीं की थी, इसलिए एसडीएम सदर द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन से संबंधित जानकारी प्रदान करने से दूर भागते हुए असंगत जवाब और सूचना से भाग रहे है जो संलग्न दस्तावेजों से बिल्कुल स्पष्ट है। निस्संदेह, यह एसडीएम सदर के कामकाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाता है कि भ्रष्टाचार के कारण उनके आदेशों का पालन और अनुपालन सुनिश्चित करने वालों द्वारा नहीं किया जाता है। निस्संदेह यदि अनुपालन किया गया होता तो यह रिकॉर्ड का हिस्सा हो सकता । हे भगवान हमें इस विशाल भ्रष्टाचार से बचाओ। क्या उपरोक्त आदेश के अनुसार अनुज्ञप्तिधारी से 1000 रुपये की वसूली अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा नहीं की जायेगी? क्या यह सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में किया गया नाटक मात्र था। अब यह स्पष्ट हो गया है कि अनुमंडल दंडाधिकारी सदर के कार्यालय का अधिक जोर नियंत्रण दर दुकान के लाइसेंसधारी पर एसडीएम सदर द्वारा लगाये गये आर्थिक दंड की वसूली न किये जाने की तथ्य को छुपाना और फोकस जांच कराने पर है. जिससे शिकायत करता को डाइवर्ट किया जा सके क्या यह अनुमंडल दंडाधिकारी सदर के कामकाज में अराजकता का संकेत नहीं है? क्या तहसील सदर के कर्मचारियों की ओर से इसी मामले में अन्य जांच के लिए हलफनामा लेने के लिए पूर्व में पारित दंड में कार्रवाई करने के बजाय इस तरह की गुप्त गतिविधियां कामकाज में अराजकता और अराजकता का संकेत नहीं देती हैं। । क्या यह अनुमंडल दंडाधिकारी सदर अर्थात उपजिलाधिकारी सदर के कामकाज में अराजकता का संकेत नहीं है? पूर्व में पारित दंड में कार्रवाई करने के बजाय क्या तहसील सदर के कर्मचारियों की ओर से इसी मामले में अन्य जांच के लिए शपथ पत्र लेने के लिए इस तरह की गुप्त गतिविधियां कामकाज में अराजकता का संकेत नहीं देती हैं? दिनांक21-11-2021 को फीडबैक:-श्री मान जी ऐसा प्रतीत होता है आप का जिला पूर्ति कार्यालय अयोग्य स्टाफ से भरा हुआ है क्यों की मामला आदमपुर ग्राम पंचायत में अनियमितता पाए जाने पर प्रार्थी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोटेदार के विरुद्ध १००० रुपये का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है प्रार्थी द्वारा उसी के सन्दर्भ में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया है क्या उस अधिरोपित अर्थ दंड की वसूली हुई किन्तु ऐसा प्रतीत होता है या तो पूर्ति निरीक्षक महोदय नक़ल से पास हुए है या शिकायतों का निस्तारण बिना परिशीलन के करते है क्योकि आज के समय में उत्तीर्ण हो कर डिग्री हासिल करना अलग बात है और ज्ञानार्जन करना अलग बात है ज्ञानार्जन वाले एक दो है जब की डिग्री वाले बहुतेरे है जिन लोगो
विभाग -खाद्य एवं रसद विभागशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-26-12-2021शिकायत की स्थिति-
स्तर -तहसील स्तरपद -पूर्ति निरीक्षक
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी आदेश/आपत्ति दिनांक आदेश/आपत्ति आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति संलगनक
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 26-11-2021 पूर्ति निरीक्षक-सदर,जनपद-मिर्ज़ापुर,खाद्य एवं रसद विभाग 24-12-2021 उक्त के सन्दर्भ में अवगत कराना है की उपजिलाधिकारी सदर द्वारा विक्रेता पर अनियमितता करने पर एक हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है आख्या सादर सेवा में प्रेषित है निस्तारित
जनसुनवाई
समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, उत्तर प्रदेश
सन्दर्भ संख्या:- 40019921029933
लाभार्थी का विवरण
नाम Yogi M P Singh पिता/पति का नाम
मोबइल नंबर(१) 7379105911 मोबइल नंबर(२)
आधार कार्ड न. ई-मेल myogimpsingh@gmail.com
पता Mohalla Surekapuram Jabalpur Road District Mirzapur
आवेदन पत्र का ब्यौरा
आवेदन पत्र का संक्षिप्त ब्यौरा धन्यवाद आप को प्रकरण तो समझ मे आ गया किन्तु फिर भी आप प्रकरण को हल नहीं करना चाहते है आप की आख्या है उक्त के सन्दर्भ में अवगत कराना है की उपजिलाधिकारी सदर द्वारा विक्रेता पर अनियमितता करने पर एक हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है आख्या सादर सेवा में प्रेषित है इसी एक हजार वसूली के लिए हमने दर्जनों पत्र लिखे किन्तु आप द्वारा वसूली नहीं की जा रही है और अभी भी वसूली नहीं की गई है अन्यथा आप द्वारा चालान की कॉपी लगा कर मामले को बंद किया जाता किन्तु दाल अभी भी पूरी की पूरी काली है मृत्यु के पश्चात यमराज किस नरक में ले जायेगे गरुण पुराण पढ़िए और साथियो को भी पढ़ाइये जनसूचना अधिकार २००५ के तहत भी कॉपी मांगी गयी है किन्तु आप द्वारा हर समय चुप्पी साधी जाती है जो घोर आपत्ति जनक है और सुधार की अपेक्षा है संदर्भ संख्या : 40019921027320 , दिनांक - 25 Dec 2021 तक की स्थिति आवेदनकर्ता का विवरण :शिकायत संख्या:-40019921027320 आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh विषय-श्री मान जी आंग्ल भाषा का हिंदी अनुवाद दिया जा रहा है कृपया परिशीलन करे श्री मान जनसूचना अधिकार के तहत आप सूचना देने से कतराते है जनसुनवाई असंगत और तथ्यहीन जवाब लगा कर हट जाते है क्या यह सुशासन है मुफ्त में सलाह गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग करे कुछ अयोग्यता छुप जाएगी आवेदनकर्ता का विवरण:शिकायत संख्या:-40019921023625 फरियादी का नाम-योगी एमपी सिंह विषय-इस प्रत्यावेदन के साथ संलग्न पीडीएफ दस्तावेज़ के पृष्ठ 5 पर क्षेत्र खाद्य अधिकारी, तहसील सदर के एसडीएम सदर के अधीन कार्य करते है का पत्र है। इस पत्र का विवरण पत्र संख्या-665 वर्ष 2020-21 दिनांक-18 अक्टूबर 2021 है। आप आवेदक से हलफनामा मांगे हैं लेकिन आवेदक अनुमंडल दंडाधिकारी सदर द्वारा पहले से पारित आदेश के अनुपालन के संबंध में जानकारी मांग रहा है और अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु शिकायत प्रस्तुत कर रहा है । महोदय डिटेल संलग्न है प्रत्यावेदन के साथ फीडबैक:-श्री मान जी ऐसा प्रतीत होता है आप का जिला पूर्ति कार्यालय अयोग्य स्टाफ से भरा हुआ है क्यों की मामला आदमपुर ग्राम पंचायत में अनियमितता पाए जाने पर प्रार्थी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोटेदार के विरुद्ध १००० रुपये का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है प्रार्थी द्वारा उसी के सन्दर्भ में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया है क्या उस अधिरोपित अर्थ दंड की वसूली हुई किन्तु ऐसा प्रतीत होता है या तो पूर्ति निरीक्षक महोदय नक़ल से पास हुए है या शिकायतों का निस्तारण बिना परिशीलन के करते है क्योकि आज के समय में उत्तीर्ण हो कर डिग्री हासिल करना अलग बात है और ज्ञानार्जन करना अलग बात है ज्ञानार्जन वाले एक दो है जब की डिग्री वाले बहुतेरे है अब तो प्रकरण हिंदी में है इसलिए स्पस्ट करिये की रूपये १००० अर्थदंड की वसूली हुई या नहीं १००० रूपये का चालान फॉर्म जो दुकानदार पांचू पासी द्वारा जमा किया गया उसका प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराइये यदि नहीं जमा किया गया है तो उपयुक्त कारण बताइये मामला भ्रस्टाचार से सम्बंधित है कृपया टालमटोल न करे
संदर्भ दिनांक 25-12-2021 पूर्व सन्दर्भ(यदि कोई है तो) 0,0
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग शिकायत श्रेणी उचित दर विक्रेता के अनियमितता/जांच/गलत जांच / कालाबाजारी के सम्बन्ध में
लाभार्थी का विवरण/शिकायत क्षेत्र का
शिकायत क्षेत्र का पता राजस्व ग्राम- आदमपुर, ग्राम पंचायत- आदमपुर, विकास खण्ड- छानवे, तहसील- सदर, जिला- मिर्ज़ापुर
धन्यवाद आप को प्रकरण तो समझ मे आ गया किन्तु फिर भी आप प्रकरण को हल नहीं करना चाहते है आप की आख्या है उक्त के सन्दर्भ में अवगत कराना है की उपजिलाधिकारी सदर द्वारा विक्रेता पर अनियमितता करने पर एक हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है आख्या सादर सेवा में प्रेषित है इसी एक हजार वसूली के लिए हमने दर्जनों पत्र लिखे किन्तु आप द्वारा वसूली नहीं की जा रही है और अभी भी वसूली नहीं की गई है अन्यथा आप द्वारा चालान की कॉपी लगा कर मामले को बंद किया जाता किन्तु दाल अभी भी पूरी की पूरी काली है मृत्यु के पश्चात यमराज किस नरक में ले जायेगे गरुण पुराण पढ़िए और साथियो को भी पढ़ाइये जनसूचना अधिकार २००५ के तहत भी कॉपी मांगी गयी है किन्तु आप द्वारा हर समय चुप्पी साधी जाती है जो घोर आपत्ति जनक है और सुधार की अपेक्षा है
ReplyDelete