Whether sweeper should not sweep lanes daily as done in one week in municipality Mirzapur city but on paper, everything is punctual.


संदर्भ संख्या : 40019921025940 , दिनांक - 11 Nov 2021 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019921025940

आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-श्री मान सफाई नायक झब्बू लाल जी आप कहते है की हम रोज झाड़ू लगवाते है किन्तु आप संलग्न तस्वीरों का अवलोकन करे साफ की गई नाली का कीचड़ पिछले दो दिन से पड़ा है आज हट जाना चाहिए था और उसी के साथ सफाई का भी अवलोकन कर ले वैसे तो आप फिर लिख देंगे और वह आप की मजबूरी भी है किन्तु कल आप झाड़ू लगवाइए लिखने पर तो लगवाते है उस परंपरा को मत ख़त्म करिये सफाई कर्मचारी सुनते नहीं होंगे यह भी सच है उनके भी महासंघ है किन्तु पारिश्रमिक लेते है तो काम करना चाहिए लगता है रोज झाड़ू लगाने की बात महज दिवा स्वप्न है किन्तु इस बार हप्ते में एक बार झाड़ू लगाना हमे स्वीकार्य नहीं है क्यकि आवारा पशुओं की संख्या बहुत ज्यादा है ज्यादा गैप मत करिये स्वास्थ्य सही न होने के कारण हम रोज सड़क पर टहलते है इसलिए हमे कई दिन का गोबर रोड पर दिखाई पड़ा तो हम शिकायत करेंगे जनसुनवाई की शिकायत से आप लोग कष्ट में रहते है इसलिए मौका मत दीजिए मुझे लिखने का शिकायत संख्या:-40019921024106 आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-महोदय डंगहर वार्ड और आसपास जिसमे संगमोहाल वार्ड का सुरेकापुरम कॉलोनी भी आता है जिसके सफाई नायक झब्बू लाल जी है वे बताये सुरेकापुरम में कितने दिनों से झाड़ू नहीं लगा है श्री मान जी सूअर कुत्ते गाय और बछड़ो का मलमूत्र सड़ और सूख रहा है सड़को पर इस समय कोई भी सफाई कर्मी सड़को पर दिखाई नहीं दे रहा है श्री मान जी कम से कम एक बार झाड़ू लग जाय तो तीन चार दिन का कूड़ा जो इकठ्ठा है सड़को पर वह तो साफ हो जाय किसी सम्बंधित विभागीय कर्मचारी को भेज कर वस्तु स्थित से अवगत हो लीजिए कार्य खुद परिलक्षित होता है उसके लिए प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है यदि कोई पारिश्रमिक ले रहा है तो कार्य करना उसका नैतिक दायित्व है किन्तु जो कुछ रहा है बहुत कष्टदाई है अभी जिलाधिकारी ने दो बार निकाले की लापरवाही बरतने पर इन इन अधिकारिओं की एक दिन की तनख्वाह काट लिया गया किन्तु वही जब जनसूचना अधिकार के तहत माँगा गया तो कोई सूचना नहीं दिए अर्थात किसी की तनख्वाह नहीं कटा सच्चाई और मीडिया रिपोर्ट में बहुत अंतर है आज कल की मिडिया मध्यकालीन इतिहास के चारण युग का स्मरण कराता है जिसमे चारण भाट अपने राजा की झूठी प्रसंशा करते थे और राजा उसी में मस्त रहता था आजकल की प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया यही कर रही है Home › Uttar Pradesh › Mirzapur › Cleaning Inspector Fined For Getting Dirt गंदगी मिलने पर सफाई निरीक्षक पर लगा जुर्माना वाराणसी ब्यूरो Updated Thu, 28 Oct 2021 01:06 AM IST नगर पालिका के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बुधवार को शिवपुर वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में कई जगह गंदगी व मलबे का ढेर मिलने पर मनोज ने अधिशासी अधिकारी को संबंधित सफाई निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने व जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। संदर्भ संख्या : 60000210145166 , दिनांक - 16 Sep 2021 तक की स्थिति आवेदनकर्ता का विवरण :शिकायत संख्या:-60000210145166 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh विषय-शिकायत संख्या:-40019921016084 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh शिकायत संख्या:-40019921015511आवेदक का नाम-Yogi M P Singh शिकायत संख्या- 40019921013251 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh श्री मान जी उपरोक्त चारों का निस्तारण नगर पालिका मिर्ज़ापुर सिटी द्वारा मनमाने तरीके से कर दिया गया अर्थात जिलाधिकारी और अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मिर्ज़ापुर सिटी मनमाने तरीके से जनता की शिकायतों का निस्तारण कर रहे है

Department -नगर पालिका परिषदComplaint Category -

नियोजित तारीख-18-11-2021शिकायत की स्थिति-

Level -नगर पालिका / नगर पंचायतPost -अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी प्राप्त/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 11-11-2021 18-11-2021 अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका -मिर्ज़ापुर अनमार्क

Comments

  1. श्री मान सफाई नायक झब्बू लाल जी आप कहते है की हम रोज झाड़ू लगवाते है किन्तु आप संलग्न तस्वीरों का अवलोकन करे साफ की गई नाली का कीचड़ पिछले दो दिन से पड़ा है आज हट जाना चाहिए था और उसी के साथ सफाई का भी अवलोकन कर ले वैसे तो आप फिर लिख देंगे और वह आप की मजबूरी भी है किन्तु कल आप झाड़ू लगवाइए लिखने पर तो लगवाते है उस परंपरा को मत ख़त्म करिये सफाई कर्मचारी सुनते नहीं होंगे यह भी सच है उनके भी महासंघ है किन्तु पारिश्रमिक लेते है तो काम करना चाहिए लगता है रोज झाड़ू लगाने की बात महज दिवा स्वप्न है

    ReplyDelete

Post a Comment

Your view points inspire us